हमारी निजता नीति
Google में, हम यह अच्छी तरह जानते हैं कि आपको हम पर भरोसा है. इसलिए, आपके डेटा की सुरक्षा और निजता बनाए रखना हमारी ज़िम्मेदारी है. इसी ज़िम्मेदारी के तौर पर, हम आपको बताते हैं कि हमारे प्रॉडक्ट या सेवाओं का इस्तेमाल करने पर, हम आपसे कौनसी जानकारी लेते हैं. साथ ही, यह भी बताते हैं कि हम यह जानकारी आपसे क्यों ले रहे हैं और आपके अनुभव को बेहतर बनाने के लिए हम इसका इस्तेमाल कैसे करते हैं. Google निजता नीति और सिद्धांत में बताया गया है कि Google Tag Manager समेत Google के प्रॉडक्ट और सेवाओं का इस्तेमाल करने पर, हम आपकी निजी जानकारी का कैसे इस्तेमाल करते हैं.
Google Tag Manager से इकट्ठा हुआ डेटा
सिस्टम की स्थिरता, परफ़ॉर्मेंस, और इंस्टॉलेशन क्वालिटी की निगरानी करने के साथ-साथ उसमें हुई किसी भी तरह की गड़बड़ी की जानकारी उपलब्ध कराने के लिए, Google Tag Manager टैग फ़ायरिंग (टैग ट्रिगर होना) के बारे में कुछ डेटा इकट्ठा कर सकता है. इस डेटा में, उपयोगकर्ता के आईपी पते या किसी व्यक्ति से जुड़े मेज़रमेंट आइडेंटिफ़ायर शामिल नहीं होते. Google Tag Manager, गड़बड़ी की जानकारी देने वाला ऊपर बताया गया डेटा और स्टैंडर्ड एचटीटीपी अनुरोध के लॉग में मौजूद डेटा का ही इस्तेमाल करता है. यह ऐसा डेटा है जो रिकॉर्ड किए जाने के 14 दिनों के अंदर ही मिटा दिया जाता है. इसके अलावा, GTM हमारे ग्राहकों की प्रॉपर्टी पर आने वालों की किसी भी जानकारी को इकट्ठा, सेव या शेयर नहीं करता. इसमें विज़िट किए गए पेज के यूआरएल भी शामिल हैं. हमारी सेवा की शर्तों पर जाकर इस बारे में ज़्यादा जानें कि हम Google Tag Manager डेटा का कैसे इस्तेमाल करते हैं.
ISO 27001 सर्टिफ़िकेशन
Google ने Google Tag Manager के साथ-साथ अपने कई प्रॉडक्ट के लिए सेवा देने वाले सिस्टम, ऐप्लिकेशन, लोगों, टेक्नोलॉजी, प्रक्रियाओं, और डेटा सेंटर के लिए ISO 27001 सर्टिफ़िकेशन हासिल किया है. Download our certificate here (PDF) या ISO 27001 के बारे में ज़्यादा जानें.
डेटा संसाधन संशोधन
Google Ads की डेटा प्रोसेसिंग की शर्तें, यूरोपियन इकनॉमिक एरिया (ईईए) के किसी सदस्य देश या स्विट्ज़रलैंड के किसी इलाके में मौजूद कारोबार पर लागू होती हैं. इनके अलावा, उन इलाकों पर भी ये शर्तें अन्य वजहों से लागू होती हैं जो सामान्य डेटा से जुड़े सुरक्षा कानून (जनरल डेटा प्रोटेक्शन रेगुलेशन) के क्षेत्रीय दायरे के तहत आते हैं. ज़्यादा जानें.