Create a Google Analytics Page View Tag with Google Tag Manager
नया यूनिवर्सल Analytics टैग सेट अप करने के लिए:
- फ़ाइल फ़ोल्डर की खास जानकारी वाली स्क्रीन पर, नया टैग पर क्लिक करें. या फिर अपने कंटेनर में कहीं से भी, टैग>नया पर क्लिक करें. टैग परिभाषा की नई स्क्रीन दिखेगी.
- टैग कॉन्फ़िगरेशन पर क्लिक करें और यूनिवर्सल Analytics चुनें.
- अपने हिसाब से ट्रैक टाइप चुनें. (उदाहरण के लिए, वेबसाइट पर पेज व्यू का इस्तेमाल यह मापने के लिए करें कि आपके उपयोगकर्ता किस पेज पर जाते हैं. अगर आप किसी खास इंटरैक्शन, जैसे कि किसी प्रमोशन के बटन पर हुए क्लिक को मापना चाहते हैं, तो इवेंट का इस्तेमाल करें.)
- Google Analytics सेटिंग वैरिएबल: चुनें या बनाएं
- Google Analytics सेटिंग वैरिएबल चुनने के लिए:
- मेन्यू से अपनी पसंद का वैरिएबल चुनें. उस वैरिएबल से आपका Google Analytics आईडी और अन्य सभी सेटिंग आपके टैग पर लागू कर दी जाएंगी.
- Google Analytics सेटिंग वैरिएबल बनाने के लिए:
- नया वैरिएबल… चुनें.
- वैरिएबल कॉन्फ़िगरेशन स्क्रीन में, अपना Google Analytics आईडी डालें.
- कुकी डोमेन: अगर आपने analytics.js या Tag Manager से अपनी साइट पर कोई और Google Analytics टैग लागू नहीं किया है, तो आपको इस मान को "अपने-आप" पर सेट रहने देना चाहिए. अगर आपने अपनी साइट पर या Tag Manager में कोई और Google Analytics टैग सेट अप किया हुआ है, तो आपको यह पक्का करनी चाहिए कि कुकी डोमेन मान एक जैसा है.
- अगर आपको कस्टम फ़ील्ड, कस्टम डाइमेंशन, कस्टम मेट्रिक, कॉन्टेंट ग्रुप, डिसप्ले विज्ञापन सुविधाएं, बेहतर ई-कॉमर्स सुविधाएं या क्रॉस-डोमेन मेज़रमेंट जैसी अतिरिक्त सेटिंग की ज़रूरत है, तो ज़्यादा सेटिंग पर क्लिक करें और इनसे जुड़े फ़ील्ड कॉन्फ़िगर करें.
- सेव करें पर क्लिक करें.
- अगर आपने वैरिएबल का नाम अब तक नहीं बदला है, तो आपको वैरिएबल का नाम बदलने के लिए कहा जाएगा. आप या तो डिफ़ॉल्ट सेटिंग स्वीकार करना चुन सकते हैं या नया नाम डाल सकते हैं. टैग सेट अप पूरा करने के लिए, सेव करें पर क्लिक करें.
- Google Analytics सेटिंग वैरिएबल चुनने के लिए:
- ज़रूरी होने पर, अपने टैग को डाइनैमिक तौर पर विज्ञापन सुविधाएं या विज्ञापन को मनमुताबिक बनाना बंद करने के लिए कॉन्फ़िगर करें.
- टैग को सक्रिय करने वाला ट्रिगर चुनने के लिए, ट्रिगर किया जा रहा है पर क्लिक करें. आप कोई मौजूदा ट्रिगर चुन सकते हैं या नया ट्रिगर तय करने के लिए + आइकॉन पर क्लिक कर सकते हैं.
टैग को लागू करना
यहां Google Analytics टैग के संभावित कॉन्फ़िगरेशन के कुछ ऐसे उदाहरण दिए गए हैं जिन्हें Tag Manager से सेट अप किया जा सकता है :
- सामान्य वेब पेज गतिविधि: यह Google Analytics का लागू किया जाने वाला सबसे आम कॉन्फ़िगरेशन है. ट्रैक टाइप को “पेज व्यू” पर सेट करें और ट्रिगर किया जा रहा है सेक्शन में से एक ऐसा ट्रिगर चुनें जो सभी पेज पर चालू होता हो.
- इवेंट को मापना: आप Tag Manager का इस्तेमाल करके Google Analytics टैग को कॉन्फ़िगर और डिप्लॉय कर सकते हैं. यह खास इवेंट को मापेगा, जैसे कि लिंक पर क्लिक या वेब पेज में बटन. ज़्यादा जानें.
- सभी डोमेन पर गतिविधि मापें: Tag Manager का इस्तेमाल करके सभी डोमेन पर उपयोगकर्ता गतिविधि को समझें. ज़्यादा जानें.
- ई-कॉमर्स: ई-कॉमर्स का इस्तेमाल मापें.
- डाइनैमिक रीमार्केटिंग: Google Analytics के साथ डाइनैमिक रीमार्केटिंग लागू करें, ताकि अपने उपयोगकर्ताओं को उनके देखे गए प्रॉडक्ट और सेवाओं के हिसाब से विज्ञापन दिखा सकें.
यूनिवर्सल Analytics टैग के लिए कॉन्फ़िगरेशन सेटिंग.
Google Analytics के टैग Google Tag Manager में इस तरह से कॉन्फ़िगर किए जा सकते हैं कि उनकी फंक्शनैलिटी ज़्यादातर मैन्युअल कोड लागू किए जाने जैसे हों. (ध्यान दें: कस्टम यूनिवर्सल Analytics प्लग इन फ़िलहाल Tag Manager में काम नहीं करते). कॉन्फ़िगरेशन सेटिंग Google Analytics सेटिंग वैरिएबल कॉन्फ़िगरेशन में मिलती हैं या उन्हें टैग के स्तर पर इस टैग में ओवरराइड करने की सेटिंग चालू करें > ज़्यादा सेटिंग में जाकर सेट किया जा सकता है:
सेट किए जाने वाले फ़ील्ड: +फ़ील्ड जोड़ें बटन का इस्तेमाल करके फ़ील्ड का नाम/मान की जोड़ियां बनाएं.
कस्टम डाइमेंशन: कस्टम डाइमेंशन जोड़ने के लिए +कस्टम डाइमेंशन जोड़ें बटन का इस्तेमाल करें. हर एक एंट्री के लिए इंडेक्स और डाइमेंशन मान दें. कस्टम डाइमेंशन का इस्तेमाल करने के बारे में ज़्यादा जानें.
कस्टम मेट्रिक: कस्टम मेट्रिक जोड़ने के लिए +कस्टम मेट्रिक जोड़ें बटन का इस्तेमाल करें. हर एक एंट्री के लिए इंडेक्स और डाइमेंशन मान दें. कस्टम मेट्रिक का इस्तेमाल करने के बारे में ज़्यादा जानें.
कॉन्टेंट ग्रुप: कस्टम कॉन्टेंट ग्रुप जोड़ने के लिए +कस्टम कॉन्टेंट ग्रुप जोड़ें बटन का इस्तेमाल करें. हर एक एंट्री के लिए इंडेक्स और कॉन्टेंट ग्रुप दें. कॉन्टेंट ग्रुप का इस्तेमाल करने के बारे में ज़्यादा जानें.
डिसप्ले विज्ञापन सुविधाएं चालू करें: यह विज्ञापन सुविधाओं, जैसे कि जनसांख्यिकी, रुचि रिपोर्ट, रीमार्केटिंग, और Google Marketing Platform इंटिग्रेशन के लिए displayfeatures
प्लग-इन चालू करता है. ध्यान रखें कि आपको Google Analytics इंटरफ़ेस में संबंधित सेटिंग को भी कॉन्फ़िगर करना होगा. अपने टैग में इस सुविधा को चालू करना वैकल्पिक है. विज्ञापन रिपोर्टिंग सुविधाएं बंद करने के लिए, इस फ़ील्ड और प्रॉपर्टी सेटिंग को बदलना होगा. इसके लिए, सेट किए जाने वाले फ़ील्ड में allowAdFeatures के नाम से फ़ील्ड जोड़ें और उसे गलत मान पर सेट करें. डिसप्ले विज्ञापन सुविधाएं और आपकी निजता नीति पर पड़ने वाले उनके असर के बारे में जानें.
बेहतर ई-कॉमर्स: ई-कॉमर्स से जुड़े इंटरैक्शन को मापने वाला डेटा भेजें, जैसे कि खरीदारों ने अपने ऑर्डर में आइटम कब जोड़े हैं, उन्होंने चेकआउट प्रक्रिया कब शुरू की है, और उन्होंने खरीदारी कब पूरी की है. आप बेहतर ई-कॉमर्स का इस्तेमाल उन खरीदारों के सेगमेंट की पहचान करने के लिए कर सकते हैं जो ई-कॉमर्स फ़नल से बाहर आ गए हैं. ज़्यादा जानें
क्रॉस-डोमेन ट्रैकिंग: अलग-अलग डोमेन के आखिरी हिस्सों को एक इकाई के रूप में मापें, ताकि एक ही Google Analytics रिपोर्ट में उन डोमेन का डेटा एक साथ रखा जा सके. क्रॉस-डोमेन मेज़रमेंट के बारे में ज़्यादा जानें. अन्य विकल्पों में ये शामिल हैं:
- ऑटो लिंक डोमेन: एक से ज़्यादा डोमेन पर Client-ID अपने-आप शेयर करने के लिए डोमेन की कॉमा-सेपरेटेड लिस्ट डालें.
- हैश को डीलिमिटर के तौर पर इस्तेमाल करें: प्रश्न चिह्न (?) की जगह पर ऑक्टोथोर्प (#) का इस्तेमाल करके कुकी के मानों को यूआरएल पर लागू करें. इस मान को सही, गलत या किसी ऐसे Tag Manager वैरिएबल पर सेट करें जो सही या गलत लौटाता है.
- फ़ॉर्म सजाएं: फ़ॉर्म कार्रवाई में माप की जानकारी जोड़ता है. इस मान को सही, गलत या Tag Manager वैरिएबल पर सेट करें जो या तो सही या गलत मान लौटाता है.
बेहतर कॉन्फ़िगरेशन: ये नियंत्रण अतिरिक्त फ़ंक्शनैलिटी देते हैं और सिर्फ़ अनुभवी उपयोगकर्तओं को ही इनका इस्तेमाल करना चाहिए.
- वैश्विक फ़ंक्शन का नाम: उस वैश्विक फ़ंक्शन का नाम बदलें जिसे यूनिवर्सल Analytics टैग इस्तेमाल करता है. ज़्यादा जानें.
- डीबग वर्शन का इस्तेमाल करें: Google Analytics, analytics.js लाइब्रेरी का एक डीबग वर्शन देता है जो JavaScript कंसोल पर पूरी जानकारी वाला मैसेज लॉग करता है. इस मान को सही, गलत या Tag Manager वैरिएबल पर सेट करें जो या तो सही या गलत मान लौटाता है. ज़्यादा जानें
- बेहतर लिंक एट्रिब्यूशन चालू करें: बेहतर लिंक एट्रिब्यूशन आपकी इन-पेज विश्लेषण रिपोर्ट को ज़्यादा सटीक बनाता है. जब किसी पेज में एक ही यूआरएल के कई लिंक होते हैं, तो यह हर लिंक में एक यूनीक एलिमेंट आईडी जोड़ता है. इस मान को सही, गलत या Tag Manager वैरिएबल पर सेट करें जो या तो सही या गलत मान लौटाता है. ज़्यादा जानें
- ट्रैकर का नाम सेट करें: Tag Manager में नाम वाले ट्रैकर का इस्तेमाल न करने की सलाह दी जाती है. ज़्यादा जानें