सूचना

G Suite अब Google Workspace हो गया है: इसमें, आपके कारोबार के काम की ज़रूरत के मुताबिक सभी सुविधाएं मौजूद हैं.

Tag Manager को इंस्टॉल और सेट अप करना

यह लेख उन सभी लोगों के लिए है जो Google Tag Manager को पहली बार सेट अप करना चाहते हैं. साथ ही, यह उनके लिए भी है जो किसी वेबसाइट पर टैग मैनेज करना चाहते हैं.

Install the Google Tag Manager container snippet

Google Tag Manager की मदद से, Google प्रॉडक्ट के और तीसरे पक्ष के टैग को कॉन्फ़िगर और डिप्लॉय किया जा सकता है.

टैग क्या होता है?

टैग, कोड के वे सेगमेंट होते हैं जो Analytics के ज़रिए मिलते हैं. इसके अलावा, उन्हें मार्केटिंग से जुड़ी कंपनी या वेंडर मुहैया कराते हैं, ताकि उनके प्रॉडक्ट को आपकी वेबसाइटों या मोबाइल ऐप्लिकेशन से जोड़ने में आपको मदद मिल सके. Google Tag Manager के साथ, अब आपको इन टैग को सीधे अपने प्रोजेक्ट में जोड़ने की ज़रूरत नहीं है. इसके बजाय, Tag Manager के यूज़र इंटरफ़ेस में टैग को कॉन्फ़िगर और पब्लिश किया जा सकता है और यह तय किया जा सकता है कि वे कैसे ट्रिगर होंगे.

खाता क्या होता है?

Tag Manager खाता, संगठन के सबसे ऊपरी लेवल का प्रतिनिधित्व करता है. आम तौर पर, एक कंपनी के लिए सिर्फ़ एक खाते की ज़रूरत होती है. Tag Manager खाते में एक या इससे ज़्यादा कंटेनर होते हैं.

कंटेनर क्या होता है?

कंटेनर में इन्हें कंट्रोल करने के लिए कई टैग और नियम होते हैं. कुछ खास तरह के कंटेनर, इनके लिए इस्तेमाल किए जा सकते हैं:

  • वेबसाइटें
  • एएमपी पेज
  • Android ऐप्लिकेशन
  • iOS ऐप्लिकेशन
  • सर्वर पर चलने वाला Tag Manager

1. नया खाता और कंटेनर बनाना

नया खाता बनाते समय, आपको नया कंटेनर सेट अप करने का तरीका बताया जाएगा.

  1. Tag Manager में, खाता टैब > खाता बनाएं पर क्लिक करें.
  2. खाते का नाम डालें और उसके लिए देश का नाम चुनें.
  3. ब्यौरा देने वाला, कंटेनर का नाम डालें और कंटेनर का टाइप चुनें.
  4. कंटेनर बनाने के लिए, बनाएं पर क्लिक करें और सेवा की शर्तें स्वीकार करें.

नतीजा

जब आपका नया कंटेनर पहली बार लोड होता है, तो आपको कंटेनर के टाइप के आधार पर एक अलग डायलॉग बॉक्स दिखेगा.

  • वेब और एएमपी: आपको अपनी वेबसाइट के लिए इंस्टॉलेशन का कोड स्निपेट मिलता है.
  • iOS और Android: आपको डेवलपर के दस्तावेज़ का एक लिंक मिलता है.
  • सर्वर: सर्वर के लिए, अपने-आप या मैन्युअल तरीके से प्रावधान करने का विकल्प चुना जा सकता है.

लोड होने के दौरान ही कंटेनर को इंस्टॉल किया जा सकता है. इसके अलावा, ठीक है पर क्लिक करके डायलॉग बॉक्स को बंद किया जा सकता है और बाद में इंस्टॉलेशन फिर से शुरू किया जा सकता है.

अगर आपको वेब और किसी ऐप्लिकेशन जैसे कई सोर्स से मेट्रिक इकट्ठा करनी है, तो आपको हर प्लैटफ़ॉर्म के लिए अलग कंटेनर बनाने होंगे.

ज़रूरी नहीं: अपने खाते में ज़्यादा कंटेनर जोड़ें

  1. Tag Manager खोलें.
  2. खाते टैब में, खाते के नाम के बगल में, ज़्यादा कार्रवाइयां ज़्यादा > कंटेनर बनाएं पर क्लिक करें.
  3. कंटेनर का नाम डालें और कंटेनर का टाइप चुनें. कंटेनर का नाम ऐसा हो जो उसके बारे में जानकारी देता हो.
  4. कंटेनर बनाने के लिए, बनाएं पर क्लिक करें और सेवा की शर्तें स्वीकार करें.

2. कंटेनर इंस्टॉल करना

वेबसाइट पर टैग को ट्रैक करने के लिए, वेब कंटेनर सेट अप करने का तरीका नीचे दिया गया है. अगर आपने पहले कभी कोड नहीं बनाए हैं या आपके पास अपनी वेबसाइट या मोबाइल ऐप्लिकेशन के कोड का ऐक्सेस नहीं है, तो आपको यह तरीका अपनाने के लिए, डेवलपर से मदद लेनी होगी.

अगर आपको किसी दूसरे टाइप का कंटेनर सेट अप करना है, तो डेवलपर का दस्तावेज़ देखें:

  1. Tag Manager में, फ़ाइल फ़ोल्डर पर क्लिक करें.
  2. विंडो के ऊपरी हिस्से के पास, "GTM-XXXXXX" फ़ॉर्मैट में अपना कंटेनर आईडी खोजें.
  3. 'इंस्टॉल Tag Manager बॉक्स' को लॉन्च करने के लिए, अपने कंटेनर आईडी पर क्लिक करें.
  4. 'इंस्टॉल Tag Manager बॉक्स' में दिए गए निर्देशों के मुताबिक, कोड स्निपेट को कॉपी करके अपनी वेबसाइट में चिपकाएं.
    1. कोड के <script> स्निपेट को अपने वेब पेज के एचटीएमल आउटपुट के <head> टैग में डालें. साथ ही, कोशिश करें कि यह शुरुआती <head> टैग के करीब और dataLayer डिक्लेरेशन के नीचे हो.
    2. <noscript> कोड स्निपेट को अपने एचटीएमल आउटपुट में, <body> टैग के ठीक बाद डालें.

अगर आपकी वेबसाइट पर टैग का इस्तेमाल पहले से किया जा रहा है, तो उन्हें अपने Tag Manager कंटेनर में माइग्रेट करें, 3. टैग जोड़ना सेक्शन पढ़ें. अपने कोड से हार्डकोड किए गए टैग को हटाकर, पक्का करें कि कोई भी टैग दो बार ट्रिगर न हो.

आपके कंटेनर को तीसरे पक्ष की जासूसी से बचाने के लिए, Tag Manager के वेब पेज का स्निपेट, डिफ़ॉल्ट तौर पर एचटीटीपीएस इस्तेमाल करता है.

अगर आपको किसी वजह से Tag Manager के कंटेनर को इस तरीके से डिप्लॉय करना हो कि वे असुरक्षित पेजों पर काम करें, तो कंटेनर स्निपेट में, सोर्स यूआरएल प्रोटोकॉल को https:// के बजाय // कर दें. प्रोटोकॉल-रिलेटिव यूआरएल के बारे में ज़्यादा जानें.

3. टैग जोड़ना

अपनी वेबसाइट पर कंटेनर इंस्टॉल करने के बाद, नए टैग जोड़े जा सकते हैं. Google Tag Manager, Google के प्रॉडक्ट और तीसरे पक्ष के टैग के साथ काम करता है. Google के प्रॉडक्ट से मेट्रिक पाने के लिए, Google टैग सेट अप करें.

  1. अपने फ़ाइल फ़ोल्डर में, टैग पर क्लिक करें.
  2. टैग जोड़ने के लिए, नया पर क्लिक करें.
  3. टैग को नाम दें और इसे कॉन्फ़िगर करें:
    • टैग कॉन्फ़िगरेशन: आपको जिस टाइप का टैग मैनेज करना है उसे चुनें. अगर आपको किसी Google प्रॉडक्ट से टैग सेट अप करने के लिए और मदद चाहिए, तो Google Tag Manager की गाइड पढ़ें.
      टैग टाइप का कोई मैच नहीं मिलने पर, कस्टम एचटीएमएल या इमेज टैग बनाया जा सकता है.
    • ट्रिगर करना: ट्रिगर यह तय करते हैं कि पेज के किसी टैग को ट्रिगर किया गया है या ब्लॉक किया गया है. ट्रिगर के बारे में ज़्यादा जानें
  4. आने वाले समय में इस्तेमाल के लिए, अपने कॉन्फ़िगरेशन में एक नोट जोड़ें. हालांकि, ऐसा करना ज़रूरी नहीं है. नोट जोड़ने के लिए, ज़्यादा कार्रवाइयां ज़्यादा मेन्यू पर क्लिक करें और नोट दिखाएं चुनें
  5. सेव करें पर क्लिक करें. इसके बाद, अपनी ज़रूरत के हिसाब से और टैग बनाएं.

4. पुष्टि करना कि आपके टैग काम कर रहे हैं

टैग जोड़ने के बाद पक्का करें कि वे सही तरीके से काम कर रहे है. अपने टैग सेटअप की पुष्टि करने के लिए:

  1. झलक देखें बटन पर क्लिक करें. Google Tag Assistant एक नए टैब में लॉन्च होगा.
  2. उस वेबसाइट का यूआरएल डालें जिस पर आपने Tag Manager कंटेनर इंस्टॉल किया है. अगर कोई गड़बड़ी दिखती है, तो Tag Assistant के साथ डीबग करें.
  3. किसी टैग में बदलाव करने के लिए, टैग के नाम पर क्लिक करके उसकी सेटिंग बदलें. उदाहरण के लिए, अगर पेज लोड होने के बाद कोई टैग ट्रिगर होता है, लेकिन आपको उसे किसी बटन के क्लिक होने पर ट्रिगर कराना है, तो ट्रिगर को अपडेट करें.
  4. बदले गए टैग को सेव करें और झलक मोड को फिर से लॉन्च करके, पुष्टि करें कि समस्या हल हो गई है.

5. टैग पब्लिश करना

जब टैग सही तरीके से काम करें, तब उन्हें पब्लिश करें.

अपने मौजूदा फ़ाइल फ़ोल्डर को पब्लिश करने के लिए:

  1. स्क्रीन के ऊपर दाईं ओर दिए गए सबमिट करें पर क्लिक करें. ऐसा करने से बदलाव सबमिट करें स्क्रीन खुल जाएगी, जिसमें कंटेनर को पब्लिश करने और उसके वर्शन को सेव करने के विकल्प दिखेंगे.
  2. अगर आपने वर्शन पब्लिश करें और बनाएं पहले से नहीं चुना है, तो उसे चुनें.
  3. फ़ाइल फ़ोल्डर के बदलाव सेक्शन की समीक्षा करके देखें कि आपका कॉन्फ़िगरेशन आपकी उम्मीद के अनुसार दिख रहा है.
  4. वर्शन का नाम और वर्शन की जानकारी डालें.
  5. पब्लिश करें पर क्लिक करें.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
Google ऐप
मुख्य मेन्यू
48887034695727465
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
102259
false
false