सूचना

G Suite अब Google Workspace हो गया है: इसमें, आपके कारोबार के काम की ज़रूरत के मुताबिक सभी सुविधाएं मौजूद हैं.

टैग प्रबंधक के बारे में खास जानकारी

Google टैग प्रबंधक टैग प्रबंधन सिस्टम (टीएमएस) है, जिसकी मदद से आप अपनी वेबसाइट या अपने मोबाइल ऐप्लिकेशन पर ट्रैकिंग कोड और सामूहिक तौर पर टैग कहे जाने वाले मिलते-जुलते कोड के हिस्से तेज़ी से और आसानी से अपडेट कर सकते हैं. आपके प्रोजेक्ट में टैग प्रबंधक कोड का एक छोटा सेगमेंट जुड़ जाने के बाद, आप सुरक्षित तरीके से और आसानी से आंकड़े परिनियोजित करने के साथ-साथ वेब-बेस यूज़र इंटरफ़ेस से टैग कॉन्फ़िगर कर सकते हैं.

Google Tag Manager Overview

टैग प्रबंधक के इंस्टॉल होने पर आपकी वेबसाइट या आपका ऐप्लिकेशन टैग प्रबंधक सर्वर के साथ डेटा का लेन-देन कर सकता है. आप टैग प्रबंधक के वेब-बेस यूज़र इंटरफ़ेस का इस्तेमाल करके ट्रैकिंग टैग सेट कर सकते हैं. कुछ खास परिस्थितियों में अपने टैग को चालू करने वाले ट्रिगर बना सकते हैं और ऐसे वैरिएबल बना सकते हैं, जिनका इस्तेमाल आपके टैग कॉन्फ़िगरेशन को आसान बनाने और ऑटोमेट करने के लिए किया जा सकता है.

किसी वेबसाइट या मोबाइल ऐप्लिकेशन में इंस्टॉल किए गए टैग, ट्रिगर, वैरिएबल और मिलते-जुलते कॉन्फ़िगरेशन को कंटेनर कहा जाता है. टैग प्रबंधक कंटेनर किसी साइट या ऐप्लिकेशन पर मैन्युअल तौर पर कोड किए गए दूसरे टैग के साथ-साथ Google Ads, Google Analytics, 'फ़्लडलाइट', और तीसरे पक्ष के टैग की जगह ले सकता है. 

Analytics अकादमी से टैग प्रबंधक के इस्तेमाल का तरीका जानें! रणनीति और तकनीक के बारे जानें ताकि आप टैग प्रबंधक की बुनियादी ज़रूरतें समझ सकें. Google टैग प्रबंधक के बुनियादी कोर्स का इस्तेमाल करके टैग लागू से ज़्यादा फ़ायदा उठाएं.
टैग प्रबंधक में भेजना: जब आप अपनी साइट या ऐप्लिकेशन को टैग प्रबंधक में अपग्रेड करते हैं, तो सबसे अच्छा तरीका यह है कि आप एक ही बार में अपने सभी टैग दूसरी जगह भेज दें. हालांकि, ऐसा करना ज़रूरी नहीं है. टैग प्रबंधक के बाहर प्रबंधित किए जाने वाले टैग के साथ-साथ भेजे गए टैग भी टैग प्रबंधक चालू कर देगा.
हर संगठन के लिए एक खाता: आप अपने टैग प्रबंधक खाते की मदद से एक या उससे ज़्यादा वेबसाइट या मोबाइल ऐप्लिकेशन के लिए टैग प्रबंधित कर सकते हैं. आप किसी एक Google खाते से कई टैग प्रबंधक खाते सेटअप कर सकते हैं. आमतौर पर आपको हर कंपनी या संगठन के लिए सिर्फ़ एक टैग प्रबंधक खाता चाहिए होगा. ज़्यादा जानें.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
12149637721329194797
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
102259
false
false