सूचना

G Suite अब Google Workspace हो गया है: इसमें, आपके कारोबार के काम की ज़रूरत के मुताबिक सभी सुविधाएं मौजूद हैं.

मोबाइल ऐप्लिकेशन के लिए कॉन्टेंट एक्सपेरिमेंट

मोबाइल ऐप्लिकेशन के लिए, कॉन्टेंट एक्सपेरिमेंट रुका हुआ है.

मोबाइल ऐप्लिकेशन एक्सपेरिमेंट अब Firebase की मदद से काम करते हैं. यह Google का मोबाइल ऐप्लिकेशन डेवलपमेंट प्लैटफ़ॉर्म है. मोबाइल ऐप्लिकेशन के लिए पुराने कॉन्टेंट एक्सपेरिमेंट, Firebase A/B टेस्टिंग की सुविधा को बढ़ावा देने के लिए बंद कर दिए गए हैं. नई A/B टेस्टिंग सुविधा का इस्तेमाल करने के लिए, पक्का करें कि आपने अपने ऐप्लिकेशन में Firebase जोड़ा है. हम आपको Google Tag Manager मोबाइल SDK टूल (Android | iOS) के सबसे नए वर्शन का इस्तेमाल करने की सलाह देते हैं.

एक्सपेरिमेंट वैल्यू के रेफ़रंस ठीक करना:

अगर आप अपने एक्सपेरिमेंट वैरिएबल से, अपने कंटेनर में मौजूद अन्य टैग या वैरिएबल में मौजूद वैल्यू का रेफ़रंस देते हैं, तो आपको यह पक्का करना होगा कि रेफ़रंस वैल्यू बनी रहेंगी. उस मामले में, किसी एक्सपेरिमेंट वैरिएबल को मिटाने के बजाय, "Google Analytics कॉन्टेंट एक्सपेरिमेंट" से टाइप बदलें को "वैल्यू कलेक्शन" में बदलें. साथ ही, एक्सपेरिमेंट की मूल वैरिएशन असाइन करने के लिए:

  1. Tag Manager में, अपना Google Analytics कॉन्टेंट एक्सपेरिमेंट वैरिएबल कॉन्फ़िगरेशन खोलें.
  2. वैरिएशन में, मूल वैरिएशन की वैल्यू कॉपी करें. (उदाहरण {'key1':'value1'})
  3. वैरिएबल टाइप के पेंसिल आइकॉन पर क्लिक करके उसे बदलें और वैल्यू कलेक्शन चुनें.
  4. वैल्यू कलेक्शन टेक्स्ट वाली फ़ील्ड में, अपने पुराने एक्सपेरिमेंट वैरिएबल के मूल वैरिएशन से कॉपी की गई वैल्यू को पेस्ट करें.
  5. ट्रिगर चुनें, अपना वैरिएबल सेव करें, और अपना कंटेनर प्रकाशित करें.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
Google ऐप
मुख्य मेन्यू
4877127895781254349
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
102259
false
false