इन इमेज की मदद से, Google Tag Manager के लेआउट को समझा जा सकता है. साथ ही, सहायता केंद्र में बताई गई अलग-अलग जगहों, जैसे कि बटन, टैब वगैरह को ढूंढा जा सकता है.
सभी खाते
सभी खाते पेज, Tag Manager में पहली बार साइन इन करने पर दिखता है. इस पेज पर, आपके सभी खाते और उन खातों में मौजूद कंटेनर दिखते हैं.
इस पेज पर मौजूद जानकारी:
खाते टैब की मदद से, अपने Tag Manager कंटेनर देखे जा सकते हैं और उनमें बदलाव किया जा सकता है. साथ ही, हर खाते और कंटेनर की सेटिंग भी देखी जा सकती हैं और उनमें बदलाव किया जा सकता है.
Google टैग टैब की मदद से, अपने Google खाते से जुड़े सभी टैग की Google टैग सेटिंग देखी जा सकती हैं और उनमें बदलाव किया जा सकता है.
खाता बनाएं बटन की मदद से, अपने Google खाते से जुड़ा Tag Manager खाता बनाया जा सकता है.
यहां Tag Manager खाते का नाम दिखता है.
यहां Tag Manager खाते की सेटिंग दिखती हैं और उनमें यहीं से बदलाव किया जा सकता है.
यहां Tag Manager खाते में मौजूद कंटेनर दिखते हैं और उन्हें यहीं से खोला जा सकता है.
यहां Tag Manager खाते में मौजूद कंटेनर दिखता है और उसमें यहीं से बदलाव किया जा सकता है.
कंटेनर वर्कस्पेस
सभी खाते पेज पर कोई कंटेनर चुनने पर, कंटेनर की खास जानकारी देने वाला पेज दिखता है. पेज में सबसे ऊपर दाएं कोने में मौजूद, बैक ऐरो पर क्लिक करके, सभी खाते पेज पर वापस जाया जा सकता है.
इस पेज पर मौजूद जानकारी:
यहां से Tag Manager खातों और हर खाते में मौजूद कंटेनर के बीच स्विच किया जा सकता है.
मौजूदा कंटेनर वर्कस्पेस में, Google टैग जैसे एलिमेंट यहां से खोजे जा सकते हैं.
वर्कस्पेस टैब की मदद से, वर्कस्पेस लैंडिंग पेज पर जाया जा सकता है.
वर्शन टैब की मदद से, अपने कंटेनर के अलग-अलग वर्शन देखे जा सकते हैं. सबसे ऊपर दाईं ओर मौजूद बटन (7) का इस्तेमाल करके, बदलावों को पब्लिश करने पर एक वर्शन बनता है.
एडमिन टैब की मदद से, अपने कंटेनर की एडमिन सेटिंग को ऐक्सेस किया जा सकता है.
'GTM-XXXXX' लिंक पर क्लिक करके, कंटेनर इंस्टॉल करने के निर्देश देखे जा सकते हैं.
यहां से वर्कस्पेस के वर्शन की झलक देखी जा सकती है और उन्हें पब्लिश किया जा सकता है. सबसे ऊपर बाईं ओर मौजूद वर्शन टैब (4) का इस्तेमाल करके, पिछले वर्शन ऐक्सेस किए जा सकते हैं.
यहां से टैग, ट्रिगर, वैरिएबल, और फ़ोल्डर बनाए जा सकते हैं और उनमें बदलाव किया जा सकता है.