Get started with Tag Manager

Tag Manager इस्तेमाल करने का तरीका

इन इमेज की मदद से, Google Tag Manager के लेआउट को समझा जा सकता है. साथ ही, सहायता केंद्र में बताई गई अलग-अलग जगहों, जैसे कि बटन, टैब वगैरह को ढूंढा जा सकता है.

सभी खाते

सभी खाते पेज, Tag Manager में पहली बार साइन इन करने पर दिखता है. इस पेज पर, आपके सभी खाते और उन खातों में मौजूद कंटेनर दिखते हैं.

Google Tag Manager में, खातों की खास जानकारी देने वाले पेज के आसान बनाए गए यूज़र इंटरफ़ेस (यूआई) का स्क्रीनशॉट.

इस पेज पर मौजूद जानकारी:

  • नीले रंग का गोल आइकॉन, जिसके अंदर सफ़ेद रंग का एक है. खाते टैब की मदद से, अपने Tag Manager कंटेनर देखे जा सकते हैं और उनमें बदलाव किया जा सकता है. साथ ही, हर खाते और कंटेनर की सेटिंग भी देखी जा सकती हैं और उनमें बदलाव किया जा सकता है.
  • नीले रंग का गोल आइकॉन, जिसके अंदर सफ़ेद रंग का दो है. Google टैग टैब की मदद से, अपने Google खाते से जुड़े सभी टैग की Google टैग सेटिंग देखी जा सकती हैं और उनमें बदलाव किया जा सकता है.
  • नीले रंग का गोल आइकॉन, जिसके अंदर सफ़ेद रंग का तीन है. खाता बनाएं बटन की मदद से, अपने Google खाते से जुड़ा Tag Manager खाता बनाया जा सकता है.
  • नीले रंग का गोल आइकॉन, जिसके अंदर सफ़ेद रंग का चार है. यहां Tag Manager खाते का नाम दिखता है.
  • नीले रंग का गोल आइकॉन, जिसके अंदर सफ़ेद रंग का पांच है. यहां Tag Manager खाते की सेटिंग दिखती हैं और उनमें यहीं से बदलाव किया जा सकता है.
  • नीले रंग का गोल आइकॉन, जिसके अंदर सफ़ेद रंग का छह है. यहां Tag Manager खाते में मौजूद कंटेनर दिखते हैं और उन्हें यहीं से खोला जा सकता है.
  • नीले रंग का गोल आइकॉन, जिसके अंदर सफ़ेद रंग का सात है. यहां Tag Manager खाते में मौजूद कंटेनर दिखता है और उसमें यहीं से बदलाव किया जा सकता है.

कंटेनर वर्कस्पेस

सभी खाते पेज पर कोई कंटेनर चुनने पर, कंटेनर की खास जानकारी देने वाला पेज दिखता है. पेज में सबसे ऊपर दाएं कोने में मौजूद, बैक ऐरो पर क्लिक करके, सभी खाते पेज पर वापस जाया जा सकता है.

Google Tag Manager में, कंटेनर की खास जानकारी देने वाले पेज के आसान बनाए गए यूज़र इंटरफ़ेस (यूआई) का स्क्रीनशॉट.

इस पेज पर मौजूद जानकारी:

  • नीले रंग का गोल आइकॉन, जिसके अंदर सफ़ेद रंग का एक है. यहां से Tag Manager खातों और हर खाते में मौजूद कंटेनर के बीच स्विच किया जा सकता है.
  • नीले रंग का गोल आइकॉन, जिसके अंदर सफ़ेद रंग का दो है. मौजूदा कंटेनर वर्कस्पेस में, Google टैग जैसे एलिमेंट यहां से खोजे जा सकते हैं.
  • नीले रंग का गोल आइकॉन, जिसके अंदर सफ़ेद रंग का तीन है. वर्कस्पेस टैब की मदद से, वर्कस्पेस लैंडिंग पेज पर जाया जा सकता है.
  • नीले रंग का गोल आइकॉन, जिसके अंदर सफ़ेद रंग का चार है. वर्शन टैब की मदद से, अपने कंटेनर के अलग-अलग वर्शन देखे जा सकते हैं. सबसे ऊपर दाईं ओर मौजूद बटन (7) का इस्तेमाल करके, बदलावों को पब्लिश करने पर एक वर्शन बनता है.
  • नीले रंग का गोल आइकॉन, जिसके अंदर सफ़ेद रंग का पांच है. एडमिन टैब की मदद से, अपने कंटेनर की एडमिन सेटिंग को ऐक्सेस किया जा सकता है.
  • नीले रंग का गोल आइकॉन, जिसके अंदर सफ़ेद रंग का छह है. 'GTM-XXXXX' लिंक पर क्लिक करके, कंटेनर इंस्टॉल करने के निर्देश देखे जा सकते हैं.
  • नीले रंग का गोल आइकॉन, जिसके अंदर सफ़ेद रंग का सात है. यहां से वर्कस्पेस के वर्शन की झलक देखी जा सकती है और उन्हें पब्लिश किया जा सकता है. सबसे ऊपर बाईं ओर मौजूद वर्शन टैब (4) का इस्तेमाल करके, पिछले वर्शन ऐक्सेस किए जा सकते हैं.
  • नीले रंग का गोल आइकॉन, जिसके अंदर सफ़ेद रंग का आठ है. यहां से टैग, ट्रिगर, वैरिएबल, और फ़ोल्डर बनाए जा सकते हैं और उनमें बदलाव किया जा सकता है.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?

और मदद चाहिए?

आगे दिए गए कदमों को आज़माएं:

true
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
Google ऐप
मुख्य मेन्यू
288197345691166559
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
102259
false
false
false
false