वैरिएबल एक प्लेसहोल्डर होता है, जिसमें सेव की गई वैल्यू से कोई ट्रिगर या टैग फ़ायर होता है. वैरिएबल का इस्तेमाल करके, यह तय किया जा सकता है कि कोई ट्रिगर कब फ़ायर होगा. इसके अलावा, वैरिएलब की मदद से उन डाइनैमिक इवेंट वैल्यू को भी इकट्ठा किया जा सकता है जिनका इस्तेमाल टैग में किया जाता है. Tag Manager में, आम तौर पर इस्तेमाल होने वाले बिल्ट-इन वैरिएबल का एक सेट मौजूद होता है. साथ ही, इसमें अपनी ज़रूरत को ध्यान में रखकर, उपयोगकर्ताओं के हिसाब से तय किए जाने वाले वैरिएबल बनाए जा सकते हैं.
Get started with Tag Manager
वैरिएबल
क्या यह उपयोगी था?
हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?