सूचना

Google Analytics: GA4 कॉन्फ़िगरेशन टैग ही अब Google टैग है. वेब कंटेनर में मौजूद GA4 कॉन्फ़िगरेशन टैग, सितंबर से अपने-आप माइग्रेट हो जाएंगे. आपके मेज़रमेंट में कोई बदलाव नहीं किया गया है. इसलिए, आपको कुछ भी करने की ज़रूरत नहीं है. ज़्यादा जानें

Google टैग मैनेजमेंट

Google टैग मैनेज करना टैग को आपस में जोड़ना Google टैग इंस्टॉल करना

Google टैग सेट अप करने और Google टैग की सेटिंग कॉन्फ़िगर करने के बाद, आपके पास Google टैग को मैनेज करने और उसमें बदलाव करने का विकल्प होता है. “एडमिन” टैब में मौजूद “Google टैग मैनेजमेंट” सेक्शन में, ये काम किए जा सकते हैं:

  • Google टैग मैनेज करना
    • Google टैग के नाम में बदलाव करें
    • Google टैग को आपस में जोड़ें
    • डेस्टिनेशन को जोड़ें/हटाएं
  • टैग को एक साथ जोड़ना, ताकि
    • कॉन्फ़िगरेशन शेयर हो सके
    • वेबसाइट कवरेज को बढाया जा सके
    • Google टैग उपयोगकर्ताओं को शेयर किया जा सके
  • Google टैग इंस्टॉल किए जा सकते हैं
  • सहमति मोड सेट अप करना
    • अपने पास से, सहमति लेने के लिए बैनर का टाइप चुनें या पसंद के मुताबिक सहमति लेने के लिए बैनर का इस्तेमाल करें. 

Google टैग में मौजूद एडमिन टैब का इलस्ट्रेशन.

Google टैग ऐक्सेस करना

Google Ads के लिए निर्देश

Google Analytics के लिए निर्देश

  1. एडमिन पेज पर, डेटा कलेक्शन और डेटा में बदलाव में जाकर, डेटा स्ट्रीम पर क्लिक करें.
  2.  किसी स्ट्रीम पर क्लिक करके उसकी जानकारी देखें.
  3. नतीजा: आपकी स्क्रीन पर, Google Analytics और Google टैग की सेटिंग दिखनी चाहिए.Google Analytics 4 की डेटा स्ट्रीम की सेटिंग का स्क्रीनशॉट. Google टैग की सेटिंग, डेटा स्ट्रीम की सेटिंग में मौजूद होती हैं

Google Tag Manager के लिए निर्देश

ध्यान दें: Google Tag Manager में Google टैग का आईडी देखने के लिए, आपको किसी कंटेनर में Google Ads, Analytics या Google टैग को मैनेज करना होगा.

  1. Google Tag Manager खोलें.
  2. पहले सेट अप किए गए Google टैग देखने के लिए, Google टैग टैब पर क्लिक करें.
    Google Tag Manager में Google टैग की खास जानकारी
  3. टैग के नाम पर क्लिक करके, Google टैग की सेटिंग में बदलाव करें.

Google टैग मैनेज करना

Google टैग के नाम में बदलाव करें, Google टैग को आपस में जोड़ें या डेस्टिनेशन जोड़ें/हटाएं

निर्देश

  1. Google टैग स्क्रीन ऐक्सेस करें.
  2. “एडमिन” टैब पर जाएं.
  3. “Google टैग मैनेज करें” में जाकर, ये काम किए जा सकते हैं:
    1. Google टैग के नाम में बदलाव करें.
      1. अपने टैग के लिए कोई नाम दें और बदलाव सेव करें पर क्लिक करें.
    2. Google टैग को आपस में जोड़ें
      1. दूसरे टैग के साथ जोड़ें पर क्लिक करें. Google टैग को आपस में जोड़ने के लिए निर्देशों का पालन करें. टैग को आपस में जोड़ने के लिए, आपके पास टैग लेवल का एडमिन ऐक्सेस होना चाहिए.
    3. डेस्टिनेशन जोड़ें/हटाएं
      1. +डेस्टिनेशन पर क्लिक करें. अपने Google टैग में कोई डेस्टिनेशन जोड़ने के लिए, नीचे दिए गए निर्देशों का पालन करें.
      2. किसी डेस्टिनेशन को हटाने के लिए, नीचे दिए गए निर्देशों का पालन करें. 
    4. सहमति मोड सेट अप करें.
      1. सहमति लेने के लिए बैनर का टाइप चुनें. सहमति मोड सेट अप करने के लिए, यहां दिए गए निर्देशों का पालन करें.

Google टैग को आपस में जोड़ना या किसी नए Google टैग को टैग आईडी असाइन करना

अपनी टैग सेटिंग के कॉन्फ़िगरेशन को स्ट्रीमलाइन करें. साथ ही, एक ही टैग से कई डेस्टिनेशन को डेटा भेजें और अपने टैग की कवरेज को बढ़ाएं.

टैगिंग कॉन्फ़िगरेशन, वेबसाइट कवरेज, और टैग उपयोगकर्ताओं को शेयर करने के लिए, दो या दो से ज़्यादा टैग को आपस में जोड़ा जा सकता है. टैग को आपस में जोड़ने पर, बदलावों का असर टैग से जुड़े सभी डेस्टिनेशन पर पड़ेगा.

Google टैग से:

  • टैग आपस में जोड़े जा सकते हैं
  • नए Google टैग के लिए टैग आईडी असाइन किए जा सकते हैं
  • Google टैग इंस्टॉल किए जा सकते हैं
ध्यान दें: इस Google टैग को किसी दूसरे टैग से जोड़ने के लिए, आपके पास एडमिन की भूमिका होनी चाहिए.

फ़ायदे

  • अगर आपके टैग फ़िलहाल आपकी साइट के अलग-अलग हिस्सों पर इंस्टॉल किए गए हैं, तो उन्हें आपस में जोड़ने से टैग का कवरेज बढ़ेगा और इससे बेहतर डेटा मिल सकता है.
  • दो या दो से ज़्यादा टैग जोड़ने पर, टैग की सेटिंग को एक ही जगह से मैनेज किया जा सकता है. इससे, मेहनत की बचत होगी और गड़बड़ियां भी कम होंगी.
  • अगर आपने अपनी साइट पर अब तक कोई टैग इंस्टॉल नहीं किया है, तो ज़्यादा कोड इंस्टॉल करने से बचने के लिए, उन्हें आपस में जोड़ा जा सकता है.
ध्यान दें: अगर दो टैग के कॉन्फ़िगरेशन काफ़ी अलग हैं और आपको टैग सेटिंग को अलग रखना है, तो हमारा सुझाव है कि आप उन टैग को आपस में न जोड़ें.
टैग आपस में जोड़े जा सकते हैं
  1. Google टैग स्क्रीन ऐक्सेस करें.
  2. “एडमिन” टैब पर जाएं.
  3. "Google टैग की सेटिंग" में जाकर, टैग को आपस में जोड़ें पर क्लिक करें.
  4. आपस में जोड़ने के लिए कोई Google टैग चुनें पर क्लिक करें.
  5. “कोई टैग चुनें” पेज पर, आपको उन सभी Google टैग की सूची दिखेगी जिनका ऐक्सेस आपके पास है.
ध्यान दें: अगर आपको वह टैग नहीं दिखता है जिसकी ज़रूरत है, तो पक्का करें कि:
  • आपके पास टैग का एडमिन ऐक्सेस है
  • टैग असल में Google टैग है (जैसे, gtag.js). Google टैग को GTM कंटेनर या लेगसी टैग के साथ नहीं जोड़ा जा सकता; जैसे, keyevent.js
  • टैग, Google Ads या Google Analytics खाते के लिए है. फ़िलहाल, Google के दूसरे प्रॉडक्ट के टैग को आपस में नहीं जोड़ा जा सकता. उदाहरण के लिए, Universal Analytics टैग (UA-), Floodlight टैग (DC-)
  1. अपने टैग के लिए कोई नाम दें.
  2. "टैग कॉन्फ़िगरेशन" में जाकर, चुनें कि आपको किस टैग के कॉन्फ़िगरेशन का इस्तेमाल करना है.
  3. विकल्पों की समीक्षा करें पर क्लिक करें.
ध्यान दें: पक्का करें कि आपने इस बात की समीक्षा कर ली है और इसे समझ लिया है कि Google टैग को आपस में जोड़ने से, डेस्टिनेशन को मिलने वाले डेटा पर क्या असर होगा. आपस में जोड़ने के बाद, इसे पहले जैसा करना मुश्किल हो सकता है, इसलिए पहले ही अच्छी तरह से सोच-समझ लें. Google की किसी सेवा के लिए, इस Google टैग का इस्तेमाल, उस सेवा की शर्तों पर निर्भर करता है.
  1. बदलाव सेव करें पर क्लिक करें.

आपको स्क्रीन पर सबसे नीचे, पुष्टि वाला मैसेज दिखेगा, जिसमें लिखा होगा "Google टैग को आपस में जोड़ दिया गया है."

नए Google टैग के लिए टैग आईडी असाइन करना

टैग को आपस में जोड़ने के बाद, उसे पहले जैसा नहीं किया जा सकता. नए Google टैग को टैग आईडी असाइन किया जा सकेगा. इसका मतलब है कि आपके पास मौजूदा टैग के टैग आईडी में से किसी एक का इस्तेमाल करके नया टैग बनाने की सुविधा होती है. आपके पास यह चुनने का विकल्प होता है कि नए टैग से किन डेस्टिनेशन को कनेक्ट किया जाए, सेटिंग को कॉपी किया जाए या डिफ़ॉल्ट टैग सेटिंग का इस्तेमाल किया जाए, और टैग उपयोगकर्ताओं को कॉपी किया जाए या नहीं.
  1. Google टैग स्क्रीन ऐक्सेस करें.
  2. “एडमिन” टैब पर जाएं.
  3. “Google टैग की सेटिंग” में जाकर, Google टैग मैनेज करें चुनें.
  4. वह टैग आईडी चुनें जिसे आपको नए टैग पर ले जाना है. इसके बाद, स्प्लिट करने वाले आइकॉन Arrow Split icon पर क्लिक करें.
  5. अपने नए टैग के लिए कोई नाम दें.
  6. "टैग कॉन्फ़िगरेशन" में जाकर, इस टैग से कॉन्फ़िगरेशन कॉपी करें या डिफ़ॉल्ट टैग कॉन्फ़िगरेशन का इस्तेमाल करें चुनें.
  7. "टैग उपयोगकर्ता" में जाकर, इस टैग से उपयोगकर्ताओं को कॉपी करें या सिर्फ़ मेरे पास इस टैग का ऐक्सेस है चुनें.
  8. अपने टैग में हुए बदलावों की समीक्षा करें और सेव करें पर क्लिक करें. 

Google टैग में डेस्टिनेशन जोड़ना

अगर आप एडमिन की भूमिका में हों, तो आप के पास टैग में डेस्टिनेशन जोड़ने या हटाने की सुविधा होती है. अपने Google टैग में डेस्टिनेशन जोड़ें, ताकि आपकी साइट फिर से टैग न की जाए. साथ ही, अपने मौजूदा टैग के कॉन्फ़िगरेशन का फिर से इस्तेमाल करें. डेस्टिनेशन जोड़ने पर, उसे ऐसे किसी भी Google टैग से हटा दिया जाता है जिसमें वह डेस्टिनेशन है.

यह तब काम आ सकता है, जब आपको Google टैग को आपस में जोड़े बिना किसी दूसरे प्रॉडक्ट खाते में डेटा भेजना हो. उदाहरण के लिए, अगर आप किसी ऐसी एजेंसी के साथ हैं जिसका अपना Google टैग पहले से ही, आपके किसी प्रॉडक्ट खाते में डेटा भेज रहा था, तो इसके बजाय अपने Google टैग में डेस्टिनेशन जोड़ा जा सकता है.

डेस्टिनेशन में हमेशा उससे जुड़ा टैग होना ज़रूरी है. अगर आपको किसी डेस्टिनेशन को हटाना है, तो आपको कोई मौजूदा टैग चुनना होगा या जोड़ने के लिए कोई नया टैग बनाना होगा. टैग, किसी डेस्टिनेशन के बिना स्टैंडअलोन हो सकता है. ऐसा तब होता है, जब यह किसी Google डेस्टिनेशन को डेटा नहीं भेज रहा होता है.

ध्यान दें: अगर आपने अपने टैग में एक से ज़्यादा डेस्टिनेशन सेट अप किए हैं, तो आपका टैग, एक से ज़्यादा डेस्टिनेशन को डेटा भेजेगा. पक्का करें कि आपने इस बात की समीक्षा कर ली है और यह समझ लिया है कि Google टैग में डेस्टिनेशन जोड़ने से, डेस्टिनेशन को मिलने वाले डेटा पर क्या असर होगा. डेस्टिनेशन जोड़ने के बाद, इसे पहले जैसा करना मुश्किल हो सकता है, इसलिए पहले ही अच्छी तरह से सोच-समझ लें. Google की किसी सेवा के लिए, इस Google टैग का इस्तेमाल, उस सेवा की शर्तों पर निर्भर करता है.
  1. Google टैग स्क्रीन ऐक्सेस करें.
  2. पेज में सबसे ऊपर, “एडमिन” टैब पर क्लिक करें.
  3. “Google टैग मैनेजमेंट” सेक्शन में, Google टैग मैनेज करें पर क्लिक करें.
  4. “डेस्टिनेशन” सेक्शन में, +डेस्टिनेशन पर क्लिक करें.
  5. कोई डेस्टिनेशन चुनें पर क्लिक करें.
  6. Google टैग में जोड़ने के लिए कोई डेस्टिनेशन चुनें.
ध्यान दें: आपको सिर्फ़ वे डेस्टिनेशन दिखेंगे जिनका एडमिन ऐक्सेस आपके पास है.
  1. उस डेस्टिनेशन पर क्लिक करें जिसे जोड़ना है.
  2. अपने अपडेट की समीक्षा करें और सेव करें पर क्लिक करें.

अपने टैग से कोई डेस्टिनेशन हटाना

  1. Google टैग स्क्रीन ऐक्सेस करें.
  2. “एडमिन” पेज पर जाएं.
  3. “Google टैग मैनेजमेंट” सेक्शन में, Google टैग मैनेज करें पर क्लिक करें.
  4. “डेस्टिनेशन“ सेक्शन में, उस डेस्टिनेशन की दाईं ओर मौजूद “डेस्टिनेशन हटाएं” आइकॉन Remove icon पर क्लिक करें जिसे हटाना है.
  5. “डेस्टिनेशन हटाएं” स्क्रीन पर, मौजूदा टैग चुनें या नया टैग बनाएं पर क्लिक करें.
ध्यान दें: अगर आपको कोई टैग या डेस्टिनेशन मिटाए हुए 30 दिन से ज़्यादा हो गए हैं, तो आपके टैग के साथ कोई डेस्टिनेशन जुड़ा नहीं होगा. साथ ही, आपको “कोई टैग आईडी नहीं” गड़बड़ी का मैसेज दिखेगा. Google टैग सेक्शन खोलने पर, डेस्टिनेशन को नए Google टैग या किसी मौजूदा टैग से कनेक्ट करने के लिए कहा जाएगा. किसी मौजूदा Google टैग में अपने डेस्टिनेशन को जोड़कर या कोई नया डेस्टिनेशन बनाकर, उसे वापस लाया जा सकता है.

अपने टैग का डेस्टिनेशन देखना

  1. Google टैग स्क्रीन ऐक्सेस करें.
  2. “एडमिन” टैब पर जाएं.
  3. "Google टैग मैनेज करें" सेक्शन में "Google टैग मैनेजमेंट" में, नीचे दिए गए Google टैग के डेस्टिनेशन देखे जा सकते हैं.

पेज पर मौजूद कोड में गड़बड़ी

आपको Google टैग स्क्रीन पर डेस्टिनेशन और सेटिंग कॉन्फ़िगर करनी होती हैं. इसके अलावा, आपके Google टैग की सेटिंग को लोड और कॉन्फ़िगर करने के लिए, आपका Google टैग पेज पर मौजूद gtag() निर्देशों को भी प्रोसेस करता है.

अगर एक टैग को एक ही पेज पर दो या इससे ज़्यादा बार कॉन्फ़िगर किया जाता है, तो डेटा डुप्लीकेट हो सकता है या सेटिंग मिक्स हो सकती हैं. यह स्थिति तब आ सकती है, जब गलती से एक ही टैग को दो बार लागू कर दिया जाए या दो ऐसे Google टैग आपस में जोड़ दिए जाएं जो पहले एक ही पेज पर इंस्टॉल थे. ऑन-पेज कॉन्फ़िगरेशन निर्देशों के डुप्लीकेट इंस्टेंस को अनदेखा करने के लिए, एडमिन टैब के "Google टैग मैनेज करें" सेक्शन में जाकर, इससे जुड़े विकल्प चालू करें: "ऑन-पेज कॉन्फ़िगरेशन के डुप्लीकेट इंस्टेंस को अनदेखा करें". समस्याओं से बचने के लिए, दो Google टैग को आपस में मिलाने पर, यह विकल्प अपने-आप चालू हो जाएगा.

ध्यान दें: कुछ वेबपेजों पर दो Google टैग जोड़े जाते हैं. इन वेबपेजों पर कॉन्फ़िगरेशन की सेटिंग अलग-अलग होती हैं. अगर उन दोनों टैग को एक ही Google टैग में जोड़ा जाता है, तो सिर्फ़ पहला कॉन्फ़िगरेशन निर्देश प्रोसेस किया जाएगा. साथ ही, उस Google टैग के बाद के कॉन्फ़िगरेशन और निर्देश को अनदेखा कर दिया जाएगा. टैग को आपस में जोड़ने की वजह से, उन पेजों पर टैगिंग में बदलाव हो सकता है. सबसे सही तरीका यह है कि टैग को जोड़ने से पहले, पेज पर मौजूद अलग-अलग कॉन्फ़िगरेशन वाले टैग की समीक्षा करें.

सहमति मोड सेट अप करना

उपयोगकर्ता की निजता को सुरक्षित रखते हुए अहम जानकारी पाने के लिए, आपको अपनी वेबसाइट के उपयोगकर्ताओं की सहमति लेनी होगी. हमारा सुझाव है कि सहमति लेने और उसे Google को भेजने के लिए, सहमति मैनेजमेंट प्लैटफ़ॉर्म (सीएमपी) का इस्तेमाल करें या कॉन्टेंट मैनेजमेंट सिस्टम (सीएमएस) के साथ काम करें.

  1. Google टैग स्क्रीन ऐक्सेस करें.
  2. “एडमिन” टैब पर जाएं.
  3. “Google टैग मैनेजमेंट” में जाकर, “सहमति मोड सेट अप करें” सेक्शन खोलें. अगर आपने पहले से सहमति मोड सेट अप नहीं किया है, तो इनमें से कोई एक विकल्प चुनें:
    • मेरे पास सहमति लेने के लिए जो बैनर है उसे किसी तीसरे पक्ष ने बनाया है
      • अगर आपका बैनर, कॉन्टेंट मैनेजमेंट सिस्टम (सीएमएस), वेबसाइट बिल्डर या सहमति मैनेजमेंट प्लैटफ़ॉर्म (सीएमपी) की मदद से अपडेट करता है, तो आपको उस प्लैटफ़ॉर्म के लिए सहमति मोड सेट अप करने के तरीके के बारे में सिलसिलेवार निर्देश मिलेंगे. आगे बढ़ें पर क्लिक करें. इसके बाद, प्लैटफ़ॉर्म चुनें पर क्लिक करें. कोई प्लैटफ़ॉर्म चुनें और निर्देशों का पालन करें. 
    • मेरे पास सहमति लेने के लिए जो बैनर है उसे मेरी ज़रूरत के हिसाब से तैयार किया गया है
    • मेरे पास सहमति लेने के लिए बैनर नहीं है.
      • अगर आपके पास अभी सहमति लेने के लिए बैनर नहीं है, तो कॉन्टेंट मैनेजमेंट सिस्टम (सीएमएस), वेबसाइट बिल्डर या सहमति मैनेजमेंट प्लैटफ़ॉर्म (सीएमपी) का इस्तेमाल किया जा सकता है. आपको बैनर और सहमति सेट अप करने के तरीके के बारे में सिलसिलेवार निर्देश मिलेंगे मोड का इस्तेमाल किया जा सकता है. आगे बढ़ें पर क्लिक करें. इसके बाद, प्लैटफ़ॉर्म चुनें पर क्लिक करें. कोई प्लैटफ़ॉर्म चुनें और निर्देशों का पालन करें. 
  4. सहमति लेने के लिए बैनर और सहमति मोड सेट अप करने के बाद, हो गया पर क्लिक करें. सहमति के आपके सिग्नल चालू हैं.

Tag Assistant की मदद से टेस्ट करना

आपका टैग सही तरीके से सेट अप हुआ है या नहीं, इसका पता लगाने के लिए Tag Assistant का इस्तेमाल करें. समस्या हल करने के बारे में ज़्यादा जानकारी के लिए, वेबसाइट के हर पेज पर टैग लगाने से जुड़ी समस्या को हल करना या पुष्टि नहीं किए गए ऐक्शन या इनऐक्टिव मुख्य इवेंट से जुड़ी समस्या को हल करने के लिए, Tag Assistant का इस्तेमाल करना लेख पढ़ें.

वेबसाइट ट्रैकिंग के लिए सुरक्षा और निजता

Google के सुरक्षा से जुड़े स्टैंडर्ड सख्त हैं. Google के प्रॉडक्ट सिर्फ़ उन पेजों का डेटा इकट्ठा करते हैं जिनमें इनसे जुड़े टैग जोड़े गए हैं.

कृपया पक्का करें कि उपयोगकर्ताओं को, वेबसाइट पर इकट्ठा किए गए डेटा के बारे में साफ़ तौर पर पूरी जानकारी दी जा रही है. साथ ही, कानूनी रूप से ऐसा करना ज़रूरी हो, तो जानकारी इकट्ठा करने से पहले उनकी सहमति लेना न भूलें.

इसी विषय से जुड़े कुछ लिंक

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
1874087960867615868
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
102259
false
false