अपने अलग-अलग Google खातों में Google टैग सेट अप करना

Google टैग (gtag.js) एक ऐसा टैग है जिसे अपनी वेबसाइट में जोड़ा जा सकता है. इसकी मदद से, अपनी वेबसाइट से डेटा को लिंक किए गए Google प्रॉडक्ट डेस्टिनेशन पर भेजा जा सकता है. इससे अपनी वेबसाइट और विज्ञापनों की परफ़ॉर्मेंस का आकलन किया जा सकता है.

Google के अलग-अलग प्रॉडक्ट खातों के लिए कई टैग मैनेज करने के बजाय, अपनी पूरी वेबसाइट पर Google टैग का इस्तेमाल किया जा सकता है. साथ ही, इस टैग को कई डेस्टिनेशन से जोड़ा जा सकता है. जैसे, Google Ads और Google Analytics.

फ़िलहाल, Google टैग को Google Ads, Google Analytics 4, Campaign Manager 360, Display & Video 360, और Google Tag Manager से ऐक्सेस और कॉन्फ़िगर किया जा सकता है. Google टैग के बारे में ज़्यादा जानें.

ध्यान दें: सभी ग्लोबल साइट टैग को Google टैग में बदल दिया गया है. अगर आपकी वेबसाइट पर कोई ग्लोबल साइट टैग है, तो आपको Google टैग का इस्तेमाल करने के लिए, अपनी साइट को अपडेट करने की ज़रूरत नहीं है.

इस पेज पर इन विषयों के बारे में बताया गया है


Google Ads खाते में Google टैग सेट अप करना

Google Ads के साथ Google टैग का इस्तेमाल करने पर, चुनिंदा ट्रिगर और शर्तें सेट अप करके कन्वर्ज़न को ज़्यादा सटीक तरीके से ट्रैक किया जा सकता है.

अगर वेबसाइट के लिए Google Ads और Google Analytics, दोनों का इस्तेमाल किया जाता है, तो किसी एक प्लैटफ़ॉर्म पर ही Google टैग सेट अप करें. बाद में, Google टैग की सेटिंग में जाकर, अन्य प्रॉडक्ट को डेस्टिनेशन के तौर पर जोड़ा जा सकता है.

Google Ads खाते में Google टैग सेट अप करने के तरीके के बारे में ज़्यादा जानें

Google Analytics खाते में Google टैग सेट अप करना

वेबसाइट पर आने वाले लोगों और उनकी कार्रवाइयों को ट्रैक करने के लिए, Google Analytics खाते में Google टैग सेट अप करें. 

अगर वेबसाइट के लिए Google Ads और Google Analytics, दोनों का इस्तेमाल किया जाता है, तो किसी एक प्लैटफ़ॉर्म पर ही Google टैग सेट अप करें. बाद में, Google टैग की सेटिंग में जाकर, अन्य प्रॉडक्ट को डेस्टिनेशन के तौर पर जोड़ा जा सकता है.

Google Analytics खाते में Google टैग सेट अप करने के तरीके के बारे में ज़्यादा जानें

Campaign Manager 360 खाते में Google टैग सेट अप करना 

विज्ञापन कैंपेन चलाते समय, क्लिक या खरीदारी जैसी चुनिंदा कार्रवाइयों को ट्रैक करने वाले टैग बनाने के लिए, Campaign Manager 360 (CM360) का इस्तेमाल किया जा सकता है. इन कार्रवाइयों से जुड़े डेटा की मदद से, अपने कैंपेन की परफ़ॉर्मेंस का आकलन किया जा सकता है. साथ ही, रणनीति तैयार करने के लिए सोच-समझकर फ़ैसले लिए जा सकते हैं और अपनी ऑडियंस को बेहतर तरीके से समझा जा सकता है.

Campaign Manager 360 खाते में Google टैग सेट अप करने के तरीके के बारे में ज़्यादा जानें

Google Tag Manager खाते में Google टैग सेट अप करना

Google Tag Manager की मदद से Google टैग सेट अप करने पर, उसे अपने अन्य टैग के साथ भी मैनेज किया जा सकता है.

अगर आपको अहम जानकारी पाने के लिए ज़्यादा बारीकी से डेटा रिकॉर्ड करना है और तीसरे पक्ष के टैग भी मैनेज करने हैं, तो Google Tag Manager का इस्तेमाल करके, Google टैग सेट अप करें.

Google Ads और Floodlight टैग वाले कंटेनर, 10 अप्रैल, 2025 से इवेंट भेजने से पहले, Google टैग को अपने-आप लोड करेंगे. 
Google Tag Manager की मदद से Google टैग सेट अप करने के तरीके के बारे में ज़्यादा जानें

Google टैग की पुष्टि करना

डेटा कलेक्शन शुरू होने में 30 मिनट लग सकते हैं. डेटा कलेक्शन शुरू होने के बाद, Google टैग की पुष्टि करें.

Google Tag Assistant का इस्तेमाल करके, यह देखा जा सकता है कि आपकी साइट पर Google टैग दिख रहा है या नहीं. साथ ही, यह देखा जा सकता है कि यह इवेंट रिकॉर्ड करके Google प्रॉडक्ट के डेस्टिनेशन को भेज रहा है या नहीं.

Google टैग की पुष्टि करने के तरीके के बारे में ज़्यादा जानें

Google टैग से जुड़ी समस्याएं हल करना

डेटा कलेक्शन शुरू होने में 30 मिनट लग सकते हैं. डेटा कलेक्शन शुरू होने के बाद, Google टैग की पुष्टि करें.

Google Tag Assistant का इस्तेमाल करके, यह देखा जा सकता है कि आपकी साइट पर Google टैग दिख रहा है या नहीं. साथ ही, यह देखा जा सकता है कि यह इवेंट रिकॉर्ड करके Google प्रॉडक्ट के डेस्टिनेशन को भेज रहा है या नहीं.

Google टैग से जुड़ी समस्याएं हल करने के तरीके के बारे में ज़्यादा जानें

इसी विषय से जुड़े कुछ लिंक

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?

और मदद चाहिए?

आगे दिए गए कदमों को आज़माएं:

true
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
Google ऐप
मुख्य मेन्यू
13815907878231443935
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
102259
false
false
false
false