स्थानीय सर्वे

स्थानीय सर्वे का इस्तेमाल किसी ऐसी जगह के बारे में आपकी राय जानने के लिए किया जाता है जहां आप हाल ही में गए थे. आपसे अनुमति लेने बाद ही इसे Google Maps पर पोस्ट किया जाएगा. ध्यान दें कि जब स्थानीय सर्वे से मिली समीक्षाएं Google Maps पर पोस्ट की जाती हैं, तो वे सार्वजनिक होती हैं. इसका मतलब यह है कि आपका लेख कोई भी देख सकता है.

  • सबमिट की गई समीक्षा में बदलाव करने या उसे मिटाने के तरीके के बारे में ज़्यादा जानें.

दूसरे स्थानीय सर्वे में, आपसे यह भी कहा का सकता है कि जहां आप गए हैं उस जगह की गई खरीदारी की रसीद अपलोड करें. आप किसी भी समय Google रसीद प्रबंधक में जाकर, अपनी रसीदों का डेटा ऐक्सेस कर सकते हैं. साथ ही, उसे मिटा भी सकते हैं.

  • अपने फ़ोन पर Google की जगह की जानकारी वाली सेवाओं की सेटिंग बंद करके, जगह के बारे में सवाल पूछने वाले सभी सर्वे और स्थानीय सर्वे पाने की सुविधा से ऑप्‍ट-आउट करने के तरीके के बारे में ज़्यादा जानें.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
12770376369298336127
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
74002
false
false