घटना की दर

घटना की सही जवाबों की दर होती है. Google सर्वे के ज़रिए आपको सवाल छांटकर उनके जवाब टारगेट करने वाले लोगों का पता चलता है.

एक सर्वे में 1 से 4 छांटने के लिए पूछे जाने वाले सवालों के साथ ज़्यादा से ज़्यादा 10 सवाल हो सकते हैं. छांटने के लिए पूछे जाने वाले सवालों वाले सभी सर्वे में यह पक्का करने के लिए एक दर्शक जांच की ज़रूरत होती है कि आपके सर्वे की घटना दर हमारी कम से कम दर (5%) से ज़्यादा है. घटना दर, सर्वे में पिछले छांटने के लिए पूछे जाने वाले सवाल की दर पर आधारित होती है (एक से ज़्यादा होने पर). अगर आपका सर्वे बिल्कुल टारगेट किया गया है (उदा., 4 स्क्रीनिंग सवालों के साथ), तो हो सकता है कि इसकी घटना की दर कम हो. हम चाहते हैं कि मान्य डेटा और इसके मुताबिक जवाब देने के लिए सर्वेक्षण 5% की न्यूनतम घटना दर को पूरा करें.

इस शुरूआती जाँच के आधार पर आपके सर्वे के लिए घटना की दर कस्टम पूरे किए गए हर एक सर्वे की लागत को दर्शाएगी. जब आप जाँच वाले सवाल के साथ कोई सर्वे सेटअप करेंगे, तो हम आपके लिए सर्वे की जाँच करेंगे और यह तय करने के बाद कि हमारे पास आपके सर्वे को पूरा करने के लिए पर्याप्त उपयोगकर्ता होंगें, हम आपको ईमेल से मूल्य भेज देंगे. जब तक दर्शक जाँच पूरी नहीं हो जाती और हम पूरे किए गए हर एक सर्वे की लागत तय नहीं कर देते, तब तक आपको सर्वे खरीदने की ज़रूरत नहीं है.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
14671306812197864195
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
74002
false
false