गलत जवाब

कपटपूर्ण जवाबों से बचने के लिए Google सर्वे बेहतर ढंग से जांच उपायों का उपयोग करता है, जिनमें “तेज़ क्लिक” (ऐसे उपयोगकर्ता जिन्होंने सावधानीपूर्वक कोई जवाब चुनने के बजाय अनियमित क्रम से जवाब पर क्लिक किया है) की पहचान करना, उन उपयोगकर्ताओं की प्रतिक्रियाएं छांटना जो हमेशा किसी सवाल के पहले जवाब पर क्लिक करते हैं, गैर-प्रासंगिक प्रतिक्रियाओं की पहचान करना और अनियमित क्रम से ऐसे सवाल पूछना जिसका सिर्फ़ एक जवाब सही है (उदा. “अभी भारत का प्रधानमंत्री कौन है?") यह विश्लेषण जवाब इकट्ठा करने के बाद किया जाता है और असावधानीपूर्वक दिए गए या कपटपूर्ण जवाब निकाल दिए जाते हैं.

"तेज़ क्लिक" के मामले में, यदि ऐसा बार-बार होता है, तो केवल वैकल्पिक कार्रवाई दिखाई जाएगी और उपयोगकर्ता को सवाल विकल्प दिखाई नहीं देगा. इसके अलावा, जब भी संभव होगा, हम खुले सिरे वाली प्रतिक्रियाएं फ़िल्टर कर देंगे, ताकि ऐसी प्रतिक्रियाओं की पहचान की जा सके जो मौजूदा सवाल के लिए प्रासंगिक नहीं हो सकती हैं. हालांकि हम सब गैर-ज़रूरी जवाबों को हटाने की कोशिश करते हैं, फिर भी हमारे फ़िल्टर हमेशा व्यापक नहीं हो सकते हैं. अगर आप अपने सर्वे के कुछ सवालों पर मिले जवाबों के बारे में चिंतित हैं या आप सुधार वाली जगहों के बारे में हमें चेतावनी देना चाहते हैं, तो हम आपको हमसे संपर्क करने के लिए प्रोत्साहित करते हैं.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
4738126455184900961
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
74002
false
false