छांटने के लिए सवालों की मदद से सर्वे क्रिएटर, जवाब देने वाले व्यक्तियों को फ़िल्टर करके, किसी खास ऑडियंस से सवाल पूछ सकता है. छांटने के लिए सवालों की मदद से, जवाब देने वाले व्यक्तियों को सबसे पहले आपका सवाल (छांटने से जुड़ा) दिखता है. इसके बाद, जो लोग “हां” या “मेरी योजना है” जैसा आगे ले जाने वाला आखिरी जवाब चुनते हैं वे आपके सर्वे के बचे हुए सवालों के जवाब दे सकते हैं.
हमारा सुझाव है कि सर्वे में, छांटने के लिए पहले सवाल के जवाब में तीन या ज़्यादा विकल्प होने चाहिए. पुष्टि के लिए किए जाने वाले टेस्ट से पता चला है कि सिर्फ़ हां/नहीं जैसे बाइनरी जवाब का इस्तेमाल नहीं करने पर, योग्य जवाब देने वालों की दर ज़्यादा सटीक होती है. साथ ही, जवाब देने वाले व्यक्तियों को भ्रम नहीं होता, उन्हें बेहतर उपयोगकर्ता अनुभव मिलता है, और सर्वे की क्वालिटी अच्छी होती है.
एक सर्वे में, छांटने के लिए ज़्यादा से ज़्यादा चार सवाल हो सकते हैं. इसके अलावा, छांटने के लिए सवालों वाले सर्वे के मकसद से कम से कम 100 जवाब खरीदना ज़रूरी है.
- सर्वे क्रिएटर के दूसरे चरण में, सवाल का टाइप चुनकर अपने सवाल और जवाब डालें.
- इस सवाल की सहायता से छांटें के लिए चेक बॉक्स को चुनें.
- हर उस जवाब के बगल में दिए गए चेक बॉक्स को चुनें जिसे देने वाला व्यक्ति, इस ऑडियंस का हिस्सा हो सकता है.
कृपया ध्यान रखें कि सभी टाइप के सवालों का इस्तेमाल, छांटने के लिए सवाल के तौर पर नहीं किया जा सकता.
छांटने के लिए सवाल आपके सर्वे में योग्य जवाब देने वालों की दर पर असर डालते हैं, इसलिए इन सवालों को सर्वे में शामिल करने के लिए ऑडियंस टेस्ट ज़रूरी है. छांटने के लिए सवाल से जुड़े जिन सर्वे के लिए ऑडियंस टेस्ट ज़रूरी है उनकी कस्टम कीमतें होती हैं.
- हमारा सुझाव है कि ज़रूरत पड़ने पर, उन सवालों के लिए एक से ज़्यादा जवाबों वाले फ़ॉर्मैट का इस्तेमाल करें जिनका जवाब देने वाले व्यक्तियों को, एक से ज़्यादा जवाब सही लग सकते हैं. इस तरह, उनके पास एक से ज़्यादा जवाब चुनने का विकल्प होगा. एक से ज़्यादा जवाबों वाले फ़ॉर्मैट में सिस्टम-डिफ़ॉल्ट के तौर पर ऑप्ट-आउट जवाब "इनमें से कोई नहीं" होता है, जो छांटने के लिए सवाल के तौर पर किसी सवाल को सेट करने पर अपने-आप स्क्रीन-आउट हो जाता है. कुत्ते या बिल्ली के मालिकों को खोजते समय, आपके पास यह पूछने का विकल्प है कि "आपके पास इनमें से कौनसा पालतू जानवर है?" साथ ही, नीचे दिए गए जवाबों के विकल्प दें:
- बिल्ली [screen-in]
- कुत्ता [screen-in]
- मछली
- पक्षी
- इनमें से कोई नहीं [automatic screen-out]
- जब आपको एक जवाब वाला फ़ॉर्मैट इस्तेमाल करना पड़े, तो "क्या आपके पास इनमें से कम से कम एक पालतू जानवर है?" के बजाय, "क्या आपके पास पालतू जानवर है?" जैसा बाइनरी सवाल पूछें. हमारा सुझाव है कि जवाब देने वाले व्यक्ति को सिर्फ़ “हां” या “नहीं” जैसे पहले या दूसरे जवाब को चुनने का विकल्प देने के बजाय, सवाल के साथ सभी संभावित जवाबों का विकल्प देना चाहिए. उदाहरण के लिए:
- बिल्ली
- कुत्ता
- मछली
- पक्षी
- अन्य पालतू जानवर
- मेरे पास पालतू जानवर नहीं है
- एक सर्वे में छांटने के लिए चार सवाल हो सकते हैं, लेकिन हमेशा इतने सवालों का इस्तेमाल करना शायद सही न हो. अगर सर्वे में छांटने के लिए एक से ज़्यादा सवाल हैं, तो सर्वे में योग्य जवाब देने वालों की दर, छांटने के लिए आखिरी सवाल की दर पर आधारित होती है. उदाहरण के लिए, अगर छांटने के लिए आपके पहले दो सवालों के जवाब 5% लोगों ने दिए हैं (जो पहले से ही काफ़ी कम है), तो छांटने के लिए आखिरी दो सवालों के जवाब देने वाले व्यक्तियों की आबादी और भी कम हो सकती है. इस वजह से, योग्य जवाब देने वालों की कुल दर 5% से भी कम हो जाएगी. ऐसा कोई सर्वे स्वीकार नहीं किया जाता है जिसमें योग्य जवाब देने वालों की दर 5% से कम हो. इस मामले में, छांटने के लिए कम सवालों का इस्तेमाल करें और अपने सर्वे की ऑडियंस बढ़ाएं.
योग्य जवाब देने वालों की दर के हमारे थ्रेशोल्ड के बारे में ज़्यादा जानें