पिछले जवाब से मिलान की प्रक्रिया

एक से ज़्यादा सवाल वाले सर्वेक्षणों में कई बार एक पहले वाले सवाल से उपयोगकर्ता के जवाब को कोट करना ज़्यदा सुविधाजनक होता है. इसे पिछले जवाब से मिलान की प्रक्रिया कहते हैं.

आप बाद में पूछे जाने वाले सवाल के टेक्स्ट में QX_ANSWER के प्रारूप में एक शब्द जोड़कर इस सुविधा का इस्तेमाल कर सकते हैं. उदाहरण के लिए, जब हम उपयोगकर्ताओं को वह सवाल दिखाएंगे, तो हम Q1_ANSWER को सवाल 1 के लिए उस उपयोगकर्ता के दिए गए जवाब के पूरे टेक्स्ट से बदल देंगे. इसी तरह से, Q2_ANSWER सवाल 2 के लिए उपयोगकर्ता के जवाब को संदर्भित करता है और इसी तरह से यह जारी रहता है. जाँच सवाल वाले सर्वे के मामले में, Q1_ANSWER चयनित जाँच सवाल को संदर्भित करेगा.

पिछले जवाब से मिलान की प्रक्रिया के साथ उदाहरण वाले सर्वे
  • सवाल 1: आपको इनमें से कौनसा रंग पसंद है?
    • लाल
    • नीला
    • हरा
  • सवाल 2: आपको इनमें से कौनसा रंग पसंद है?
    • सफ़ेद
    • काला
    • सिल्वर
  • सवाल 3: आप इनमें से किसे खरीदना पसंद करेंगे?
    • Q1_ANSWER कार
    • Q2_ANSWER कार
  • सवाल 4: क्या आपने अभी Q1_ANSWER रंग के कपड़े पहने हैं?
    • हां
    • नहीं

सावल 1 के लिए "लाल" और सावल 2 के लिए "सिल्वर" का विकल्प चुनने वाले उपयोगकर्ता को आगे यह दिखाई देगा:

  • सवाल 3: आप इनमें से किसे खरीदना पसंद करेंगे?
    • लाल रंग की कार
    • सिल्वर रंग की कार
  • सावल 4: क्या आपने अभी लाल रंग के कपड़े पहने हैं?
    • हां
    • नहीं
सीमाएं

कुछ ही प्रकार के सावल पिछले जवाब से मिलान की प्रक्रिया इस्तेमाल कर सकते हैं. वर्तमान में यह सुविधा निम्नलिखित सावल प्रकारों के लिए उपलब्ध है:

अलग-अलग सवालों के बारे में ज़्यादा जानकारी यहां देखें.

जवाबों को सिर्फ़ पहले के सवालों से बाद के सवालों से मिलान किया जा सकता है, क्योंकि हम किसी ऐसे जवाब का मिलान नहीं कर सकते, जो उपयोगकर्ता ने अभी दिया ही नहीं है. उदाहरण के लिए, आप सावल 4 के टेक्स्ट में Q5_ANSWER का उपयोग नहीं कर सकते.

सवाल और जवाब की लंबाई सीमा अभी भी लागू होती है. इन सीमाओं की गणना करने के लिए, हम उस सबसे लंबे संभावित जवाब का उपयोग करते हैं, जिसका मिलान किया जा सकता है.

आप किसी ऐसे जवाब का मिलान नहीं कर सकते जो किसी दूसरे जवाब से मेल खाता है. इस तरह के सर्वे को शुरू करने की अनुमति नहीं मिलेगी. सवाल 3 का पहला जवाब Q2_ANSWER को संदर्भित करता है, जो Q1_ANSWER को संदर्भित करता है.

  • सवाल 1: आपको इनमें से कौनसा रंग पसंद है?
    • लाल
    • नीला
  • सवाल 2: आप इनमें से किसे खरीदना पसंद करेंगे?
    • Q1_ANSWER कार
    • Q1_ANSWER ट्रक
  • सवाल 3: आप इनमें से किसकी तस्वीर लेना पसंद करेंगे?
    • Q2_ANSWER
    • बिल्ली का बच्चा
रिपोर्टिंग
सवालों में Q1_ANSWER और Q2_ANSWER को लागू करके जवाब मिलान करके रिपोर्टिंग दिखाने के लिए यह उदाहरण सर्वे देखें. 

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
13241810856806608045
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
74002
false
false