सूचना

दूसरे लोग 1 सितंबर, 2021 से क्लासिक साइटें नहीं देख पाएंगे. आज ही नई साइटों में बदलने का तरीका जानें.

साइट बनाना, कॉपी करना, मिटाना या उसे नाम देना

Google Sites की मदद से, निजी या कारोबारी इस्तेमाल के लिए वेबसाइट बनाई जा सकती है.

जानकारी: यह सेक्शन Google Sites के नए वर्शन के लिए है. Google Sites के क्लासिक वर्शन के लिए मदद पाएं.

Google साइट बनाना और उसे नाम देना

  1. कंप्यूटर पर, Google Sites का नया वर्शन खोलें.
  2. सबसे ऊपर, “नई साइट बनाएं” में जाकर, कोई टेंप्लेट चुनें.
  3. सबसे ऊपर बाईं ओर, अपनी साइट के लिए कोई नाम डालें और Enter दबाएं.
  4. अपनी साइट पर कॉन्टेंट जोड़ें.
  5. सबसे ऊपर दाईं ओर, पब्लिश करें पर क्लिक करें.

सलाह: अपनी साइट के लिए खुद का डिज़ाइन बनाया जा सकता है या किसी टेंप्लेट का इस्तेमाल करके अपना समय बचाया जा सकता है.

अपनी साइट का नाम बदलना

  1. कंप्यूटर पर, Google Sites का नया वर्शन खोलें.
  2. आपको जिस साइट का नाम बदलना है उसे ढूंढें.
  3. ज़्यादा ज़्यादा उसके बाद नाम बदलें पर क्लिक करें.
  4. नया नाम डालें और ठीक है पर क्लिक करें.

टाइटल जोड़ना

  1. कंप्यूटर पर, Google Sites के नए वर्शन में एक साइट खोलें.
  2. सबसे ऊपर बाईं ओर, साइट का नाम डालें पर क्लिक करें.
  3. अपनी साइट के लिए कोई नाम डालें.
  4. Enter या Return दबाएं.
टेंप्लेट का इस्तेमाल करना, उसे दिखाना या छिपाना

टेंप्लेट का इस्तेमाल करने के लिए:

  1. अपने कंप्यूटर पर, Google Sites में जाएं.
  2. सबसे ऊपर दाईं ओर, टेंप्लेट गैलरी पर क्लिक करें.
  3. वह टेंप्लेट चुनें जिसे इस्तेमाल करना है.
  4. उस टेंप्लेट की एक कॉपी खुल जाएगी.

टेंप्लेट को दिखाने या छिपाने के लिए:

  1. अपने कंप्यूटर पर, Google Sites में जाएं.
  2. सबसे ऊपर बाईं ओर, मेन्यू Menu उसके बाद सेटिंग Settings Grey पर क्लिक करें.
  3. होम स्क्रीन पर हाल ही के टेंप्लेट दिखाएं को चुनें या उन पर से सही का निशान हटाएं.

अपनी पूरी साइट की कॉपी बनाना

  1. कंप्यूटर पर, वह साइट खोलें जिसे Google Sites के नए वर्शन में कॉपी करना है.
  2. सबसे ऊपर दाईं ओर, ज़्यादा ज़्यादा उसके बाद कॉपी बनाएं पर क्लिक करें.
  3. "फ़ाइल का नाम" में, कॉपी की गई साइट के लिए कोई नाम डालें.
  4. "पेज" सेक्शन में जाकर, "पूरी साइट" चुनें.
  5. ज़रूरी नहीं: कॉपी की गई साइट को कहीं और सेव करने के लिए, बदलें पर क्लिक करें.
  6. ठीक है पर क्लिक करें.

अहम जानकारी: अगर आपकी साइट में ज़्यादा पेज हैं, तो हो सकता है कि साइट कॉपी न हो.

अपनी साइट के चुने हुए पेजों को कॉपी करना

  1.  कंप्यूटर पर, वह साइट खोलें जिसे Google Sites के नए वर्शन में कॉपी करना है.
  2. सबसे ऊपर दाईं ओर, ज़्यादा ज़्यादा उसके बाद कॉपी बनाएं पर क्लिक करें.
  3. "फ़ाइल का नाम" में, कॉपी की गई साइट के लिए कोई नाम डालें.
  4. "पेज" सेक्शन में जाकर, "चुने गए पेज" को चुनें.
  5. ज़रूरी नहीं: कॉपी की गई साइट को कहीं और सेव करने के लिए, बदलें पर क्लिक करें.
  6. आगे बढ़ें पर क्लिक करें.
  7. उन पेजों को चुनें जिन्हें कॉपी करना है.
  8. ठीक है पर क्लिक करें.

किसी साइट को मिटाना

  1. कंप्यूटर पर, Google Sites का नया वर्शन खोलें.
  2. आपको जो साइट मिटानी है उस पर जाकर, ज़्यादा ज़्यादा पर क्लिक करें.
  3. इसके बाद, हटाएं Remove पर क्लिक करें.

अपनी साइट के कुछ चुनिंदा पेजों को मिटाना

  1. कंप्यूटर पर, Google Sites के नए वर्शन में कोई साइट खोलें.
  2. दाईं ओर, पेज पर क्लिक करें.
  3.  आपको जो पेज मिटाना है उसके बगल में, ज़्यादा ज़्यादा पर क्लिक करें.
  4. मिटाएं पर क्लिक करें.

अहम जानकारी: पिछले वर्शन को चुनकर, मिटाए गए पेजों को वापस लाया जा सकता है.

यूआरएल बदलना या उसे फिर से इस्तेमाल करना

अपनी साइट का यूआरएल बदला जा सकता है या अपने मालिकाना हक वाले किसी मौजूदा यूआरएल का फिर से इस्तेमाल किया जा सकता है.

अपनी वेबसाइट का यूआरएल बदलना

  1. कंप्यूटर पर नए 'Google साइटें' में अपनी साइट खोलें.
  2. सबसे ऊपर दाईं ओर, "प्रकाशित करें" के आगे, ड्रॉप-डाउन Down इसके बाद प्रकाशन सेटिंग पर क्लिक करें.
  3. "वेब पता" के नीचे, आप जो यूआरएल चाहते हैं, उसे डालें. 
  4. सेव करें पर क्लिक करें.

अपने मालिकाना हक वाले किसी मौजूदा यूआरएल का फिर से इस्तेमाल करना

अगर आप इस समय इस्तेमाल किए जा रहे या खुद की किसी साइट के लिए पहले इस्तेमाल किए गए वेब पते का इस्तेमाल करना चाहते हैं, तो मौजूदा साइट का यूआरएल किसी दूसरी साइट को असाइन करने से पहले उस साइट का यूआरएल बदल दें. 

चरण 1: मौजूदा साइट का पता बदलना

  1. कंप्यूटर पर वह साइट खोलें, जिसके यूआरएल को आप नए 'Google साइटें' में फिर से इस्तेमाल करना चाहते हैं.
  2. सबसे ऊपर दाईं ओर, "प्रकाशित करें" के आगे, ड्रॉप-डाउन Down इसके बाद प्रकाशन सेटिंग पर क्लिक करें.
  3. "वेब पता" के नीचे, कोई दूसरा यूआरएल डालें. 
  4. सेव करें पर क्लिक करें.

चरण 2: किसी दूसरी साइट के लिए पते का फिर से इस्तेमाल करना

  1. वह साइट खोलें, जिसके लिए आप इस यूआरएल का इस्तेमाल करना चाहते हैं. 
  2. सबसे ऊपर दाईं ओर, प्रकाशित करें पर क्लिक करें. 
  3. "वेब पता" के नीचे, कोई यूआरएल डालें. 
  4. प्रकाशित करें पर क्लिक करें. अब यूआरएल आपकी नई साइट को असाइन कर दिया गया है. 

सलाह: अगर आप किसी यूआरएल के मालिक हैं और उसे फिर से इस्तेमाल करना चाहते हैं, तो किसी दूसरी साइट को वह यूआरएल असाइन करने से पहले, मौजूदा साइट को हमेशा के लिए मिटा भी सकते हैं. साइट को हमेशा के लिए मिटाने का तरीका जानें.

Google Sites का क्लासिक वर्शन

जानकारी: यह सेक्शन Google Sites के क्लासिक वर्शन के लिए है. Google Sites के नए वर्शन के लिए मदद पाएं.

अपना वेब पता बदलना

आपकी साइट का पता नहीं बदला जा सकता. हालांकि, आपके पास साइट की कॉपी बनाकर, उसे नए वेब पते पर ले जाने का विकल्प होता है.

जानकारी: सिर्फ़ अपने मालिकाना हक वाली साइटों की कॉपी बनाई जा सकती है.

  1. कंप्यूटर पर, Google Sites के क्लासिक वर्शन में एक साइट खोलें.
  2. सबसे ऊपर दाईं ओर, ज़्यादा कार्रवाइयां सेटिंग उसके बाद साइट मैनेज करें पर क्लिक करें.
  3. इस साइट की कॉपी बनाएं पर क्लिक करें.
  4. "साइट का नाम" के आगे कोई नाम डालें.
  5. सबसे ऊपर, कॉपी करें पर क्लिक करें.
  6. ज़रूरी नहीं: अब पुरानी साइट को मिटाया जा सकता है.

इसी विषय से जुड़े लिंक

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
10158207253505432113
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
70
false
false