अपनी Google साइटों को फिर से डिज़ाइन करना

आप किसी भी समय अपनी साइट की दिखावट और शैली बदल सकते हैं.

नोट: यह सेक्शन नए 'Google साइटें' के लिए है (सबसे नीचे दाईं ओर, आपको बनाएं बनाएं दिखाई देगा). क्लासिक 'Google साइटें' के लिए मदद पाएं.

अपनी साइट के लिए कोई थीम चुनना

पहले से मौजूद थीम का इस्तेमाल करना

  1. कंप्यूटर पर, Google Sites के नए वर्शन में कोई साइट खोलें.
  2. दाईं ओर, थीम पर क्लिक करें.
  3. "Google ने बनाया है" में जाकर, पहले से मौजूद कोई थीम चुनें.

किसी दूसरी साइट से, पसंद के मुताबिक बनाई गई थीम इंपोर्ट करना

  1. कंप्यूटर पर, Google Sites के नए वर्शन में कोई साइट खोलें.
  2. दाईं ओर, थीम पर क्लिक करें.
  3. "पसंद के मुताबिक" में जाकर, थीम इंपोर्ट करें चुनें.
  4. कोई साइट चुनें इसके बाद कोई थीम चुनें.
  5. थीम इंपोर्ट करें पर क्लिक करें.

पसंद के मुताबिक थीम बनाने की सुविधा का इस्तेमाल करना

पसंद के मुताबिक थीम बनाने की सुविधा की मदद से: 

  • अपनी पूरी साइट के लिए, अलग-अलग बैकग्राउंड और टेक्स्ट कलर बनाए जा सकते हैं और उन्हें लागू किया जा सकता है.
  • टेक्स्ट के डिफ़ॉल्ट स्टाइल सेट किए जा सकते हैं.
  • ब्रैंड इमेज या फ़ेविकॉन जोड़े जा सकते हैं.
  • साइट की अन्य प्रॉपर्टी को पसंद के मुताबिक बना सकते हैं, जैसे:
    • बटन
    • डिवाइडर
    • लिंक
    • इमेज के कैरसेल
  • साइट की चौड़ाई बदली जा सकती है.
  • मेन्यू टेक्स्ट और बैकग्राउंड का रंग बदला जा सकता है.
    • अहम जानकारी: अपने मेन्यू की जगह बदलने के लिए, सेटिंग सेटिंग इसके बाद नेविगेशन पर क्लिक करें.

पसंद के मुताबिक थीम बनाना

  1. कंप्यूटर पर, Google Sites में कोई साइट खोलें .
  2. दाएं पैनल में, थीम पर क्लिक करें.
  3. "पसंद के मुताबिक" में जाकर, कोई थीम Plus चुनें.
  4. अपनी थीम का नाम डालें.
  5. आगे बढ़ें को चुनें.
    • आपको बैनर इमेज और लोगो जोड़ने का विकल्प भी मिलता है.
  6. रंग पटल इसके बाद आगे बढ़ें को चुनें.
    • पसंद के हिसाब से रंग बनाएं को चुनकर, अपनी साइट के अलग-अलग हिस्सों के लिए रंग चुनें.
  7. फ़ॉन्ट चुनें.
  8. थीम बनाएं चुनें.
    • दाएं पैनल में, पसंद के मुताबिक थीम बनाने का काम जारी रखा जा सकता है.

पसंद के मुताबिक बनाई गई थीम में बदलाव करना

  1. कंप्यूटर पर, Google Sites में कोई साइट खोलें .
  2. दाएं पैनल में, थीम पर क्लिक करें.
  3. "पसंद के मुताबिक" में जाकर, कोई थीम चुनें.
  4. सबसे ऊपर दाएं कोने में, ज़्यादा ज़्यादा इसके बाद बदलाव करें को चुनें.
फ़्रेम दिखाना और उसे पसंद के मुताबिक बनाना
  1. कंप्यूटर पर, Google Sites में कोई साइट खोलें .
  2. पसंद के मुताबिक थीम बनाने के बाद, दाएं पैनल में, थीम पर क्लिक करें.
  3. "पसंद के मुताबिक" में जाकर, कोई थीम चुनें.
  4. सबसे ऊपर दाएं कोने में, ज़्यादा ज़्यादा इसके बाद बदलाव करें को चुनें.
  5. "स्पेस" में जाकर, "फ़्रेम दिखाएं" चेकबॉक्स को चुनें.
  6. फ़्रेम का रंग चुनें.

अहम जानकारी: पेज फ़्रेम का इस्तेमाल करने के लिए, आपको अपनी साइट के मेन्यू को साइट में सबसे ऊपर रखना होगा. "नेविगेशन" में, "मोड" को सबसे ऊपर पर सेट करें.

साइट की चौड़ाई घटाना या बढ़ाना
  1. कंप्यूटर पर, Google Sites में कोई साइट खोलें .
  2. पसंद के मुताबिक थीम बनाने के बाद, दाएं पैनल में, थीम पर क्लिक करें.
  3. "पसंद के मुताबिक" में जाकर, कोई थीम चुनें.
  4. सबसे ऊपर दाएं कोने में, ज़्यादा ज़्यादा इसके बाद बदलाव करें को चुनें.
  5. "स्पेस" में जाकर, साइट की चौड़ाई चुनें.
    • डिफ़ॉल्ट साइज़: इसका सुझाव उन साइटों के लिए दिया जाता है जिन पर कम कॉन्टेंट होता है और कॉन्टेंट के बीच में ज़्यादा स्पेस होता है
    • फ़ुल साइज़: इसका सुझाव उन साइटों के लिए दिया जाता है जिन पर ज़्यादा कॉन्टेंट होता है और कॉन्टेंट के बीच में बहुत कम स्पेस होता है
    • वाइड साइज़: इसका सुझाव उन साइटों के लिए दिया जाता है जिनके लिए न डिफ़ॉल्ट साइज़ इस्तेमाल किया जा सकता है और न फ़ुल साइज़

अपनी साइट का स्टाइल बदलना

सुझाव: मेन्यू की जगह बदलने के लिए आपके पास एक से ज़्यादा पेज होने चाहिए.

फ़ॉन्ट बदलें

पहले से मौजूद किसी थीम का इस्तेमाल करने पर

  1. दाईं ओर, थीम पर क्लिक करें.
  2. फ़ॉन्ट शैली पर क्लिक करें और एक विकल्प चुनें.
  3. अपने बदलावों को पब्लिश करने के लिए, सबसे ऊपर दाईं ओर पब्लिश करें पर क्लिक करें.

पसंद के मुताबिक बनाई गई थीम का इस्तेमाल करने पर

  1. दाईं ओर, थीम पर क्लिक करें.
  2. “पसंद के मुताबिक” में जाकर, उस कस्टम थीम को ढूंढें जिसमें बदलाव करना है. 
  3. ऊपर दाएं कोने में, ज़्यादा ज़्यादा इसके बाद बदलाव करें चुनें.
  4. टेक्स्ट पर क्लिक करें 
  5. वह टेक्स्ट स्टाइल चुनें जिसमें बदलाव करना है. इसके बाद, उसके फ़ॉन्ट और फ़ॉर्मैटिंग में बदलाव करें.
  6. अपने बदलावों को पब्लिश करने के लिए, सबसे ऊपर दाईं ओर पब्लिश करें पर क्लिक करें.
सेक्शन के दिखाई देने का तरीका बदलें
  1. माउस को पेज के किसी सेक्शन पर ले जाएं. फिर बाईं ओर, बैकग्राउंड रंग पर क्लिक करें.
  2. कोई स्टाइल चुनें या कोई फ़ोटो जोड़ें.

मेन्यू को सबसे ऊपर या बाईं ओर ले जाएं

नोट: मेन्यू की जगह बदलने के लिए आपके पास एक से ज़्यादा पेज होने चाहिए.

  1. सबसे ऊपर दाएं कोने में, सेटिंग सेटिंग पर क्लिक करें.
  2. "सेटिंग" विंडो में, नेविगेशन इसके बाद मोड पर जाएं.
  3. सबसे ऊपर या किनारा चुनें.
  4. सबसे ऊपर दाईं ओर, पब्लिश करें पर क्लिक करें.

मेन्यू का रंग बदलें

पहले से मौजूद किसी थीम का इस्तेमाल करने पर

  1. सबसे ऊपर दाएं कोने में, सेटिंग Settings पर क्लिक करें.
  2. "सेटिंग" विंडो में, नेविगेशन इसके बाद रंगपर जाएं.
  3. पारदर्शी,  सफ़ेद,  या काला चुनें. 
  4. सबसे ऊपर दाईं ओर, पब्लिश करें पर क्लिक करें.

पसंद के मुताबिक बनाई गई थीम का इस्तेमाल करने पर

  1. दाईं ओर, “थीम” पैनल चुनें.
  2. “पसंद के मुताबिक” में जाकर, उस कस्टम थीम को ढूंढें जिसमें बदलाव करना है. 
  3. ऊपर दाएं कोने में, ज़्यादा ज़्यादा इसके बाद बदलाव करें चुनें.
  4. नेविगेशन पर क्लिक करें.
  5. "बैकग्राउंड" में जाकर, मेन्यू का रंग बदलें या "सबसे ऊपर पारदर्शी" चुनें.
  6. अपने बदलावों को पब्लिश करने के लिए, सबसे ऊपर दाईं ओर पब्लिश करें पर क्लिक करें.

क्लासिक 'Google साइटें'

नोट: यह सेक्शन क्लासिक 'Google साइटें' के लिए है (सबसे ऊपर बाईं ओर, आपको "बनाएं" दिखाई देगा). नए 'Google साइटें' के लिए मदद पाएं..

अपनी साइट का डिज़ाइन बदलें

थीम या लेआउट बदलें

कोई शैली चुनें

  1. कंप्यूटर पर, क्लासिक Google Sites में एक साइट खोलें.
  2. सबसे ऊपर दाईं ओर, ज़्यादा कार्रवाइयां सेटिंग इसके बाद, साइट प्रबंधित करें पर क्लिक करें.
  3. बाईं ओर दिए गए मेन्यू में, थीम, रंग, और फ़ॉन्ट पर क्लिक करें.
  4. "बेस थीम" के नीचे, बड़ा करें Expand all पर क्लिक करें.
  5. कोई नई थीम चुनें.
  6. सबसे ऊपर, सेव करें पर क्लिक करें.

लेआउट बदलें

  1. कंप्यूटर पर, क्लासिक Google Sites में एक साइट खोलें.
  2. सबसे ऊपर दाईं ओर, ज़्यादा कार्रवाइयां सेटिंग इसके बाद, साइट लेआउट में बदलाव करें पर क्लिक करें.
  3. सबसे ऊपर मेन्यू में, कोई आइटम चुनें.
  4. लेआउट में बदलाव करें.
  5. काम पूरा हो जाने पर, सबसे ऊपर दाईं ओर, बंद करें पर क्लिक करें.

बैकग्राउंड या फ़ॉन्ट बदलें

बैकग्राउंड बदलें

  1. कंप्यूटर पर, क्लासिक Google Sites में एक साइट खोलें.
  2. सबसे ऊपर दाईं ओर, ज़्यादा कार्रवाइयां सेटिंग इसके बाद, साइट प्रबंधित करें पर क्लिक करें.
  3. बाईं ओर दिए गए मेन्यू में, थीम, रंग, और फ़ॉन्ट पर क्लिक करें.
  4. बैकग्राउंड में बदलाव करें. फिर, सबसे ऊपर, सेव करें पर क्लिक करें.

फ़ॉन्ट शैली, रंग, या आकार बदलें

  1. कंप्यूटर पर, क्लासिक Google Sites में एक साइट खोलें.
  2. सबसे ऊपर दाईं ओर, ज़्यादा कार्रवाइयां सेटिंग इसके बाद, साइट प्रबंधित करें पर क्लिक करें.
  3. बाईं ओर दिए गए मेन्यू में, थीम, रंग, और फ़ॉन्ट पर क्लिक करें.
  4. "बैकग्राउंड" के नीचे, टेक्स्ट पर क्लिक करें.
  5. फ़ॉन्ट में बदलाव करें. फिर, सबसे ऊपर, सेव करें पर क्लिक करें.

 

मिलते-जुलते लेख

और मदद चाहिए?

आगे दिए गए कदमों को आज़माएं:

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
5660515336385834899
true
खोज मदद केंद्र
false
true
true
true
true
true
70
false
false
false
false