सूचना

दूसरे लोग 1 सितंबर, 2021 से क्लासिक साइटें नहीं देख पाएंगे. आज ही नई साइटों में बदलने का तरीका जानें.

Google फ़ाइलें, वीडियो, वेबसाइट का कॉन्टेंट वगैरह जोड़ने का तरीका

आपके पास अपनी साइट में फ़ाइलें और अन्य कॉन्टेंट जोड़ने का विकल्प होता है. जैसे:

  • YouTube वीडियो, कैलेंडर, और मैप
  • दूसरी वेबसाइटों के कॉन्टेंट का सेक्शन या पेज
  • एचटीएमएल, सीएसएस या JavaScript कोड

खास जानकारी: अगर फ़ाइल शेयर की गई ड्राइव में है या उसे शेयर करने की अनुमतियां सीमित हैं, तो सिर्फ़ वे लोग उसे देख पाएंगे जिनके पास एक्सेस है. अपनी Google फ़ाइलों को शेयर करने की अनुमतियों को बदलने का तरीका जानें.  

सलाह: यह विकल्प Google Sites के नए वर्शन के लिए है. Google Sites के क्लासिक वर्शन के लिए मदद पाएं.

Google Docs, Slides, Sheets, Forms, और Charts जोड़ना

  1. कंप्यूटर पर Google Sites के नए वर्शन में किसी साइट को खोलें.
  2. दाईं ओर, शामिल करें पर क्लिक करें.
  3. मेन्यू में सबसे नीचे, फ़ाइल का वह टाइप चुनें जिसे आपको जोड़ना है. उदाहरण के लिए, Docs, Slides, Sheets, Forms या चार्ट.
  4. किसी फ़ाइल को चुनें इसके बाद शामिल करें.
  5. अपने बदलावों को पब्लिश करने के लिए, सबसे ऊपर दाईं ओर पब्लिश करें पर क्लिक करें.

ध्यान दें: यह पक्का करने के लिए कि आपकी साइट पर आने वाले सभी लोगों के पास आपकी डाली गई फ़ाइलों का ऐक्सेस हो, सबसे पहले अपने दस्तावेज़ को Google Docs, Sheets या Slides में पब्लिश करें. Google Sites में, शामिल करें इसके बाद जोड़ें इसके बाद पर जाकर, पब्लिश किए गए दस्तावेज़ का लिंक शामिल करें.

किसी दूसरी वेबसाइट से कॉन्टेंट जोड़ने का तरीका जानने के लिए, दिए गए निर्देशों का पालन करें. सबसे पहले, Google Docs, Sheets या Slides में अपना दस्तावेज़ पब्लिश करें. इसके बाद, Google Sites में, शामिल करें इसके बाद जोड़ें इसके बाद पर जाकर, पब्लिश किए गए दस्तावेज़ का लिंक शामिल करें.

'Google समूह' जोड़ना
  1. कंप्यूटर पर, Google Sites के नए वर्शन में एक साइट खोलें.
  2. शामिल करें टैब पर क्लिक करें.
  3. एम्बेड करें को चुनें.
  4. ग्रुप का यूआरएल डालें.
  5. शामिल करें पर क्लिक करें.
YouTube वीडियो, कैलेंडर, और मैप जोड़ना
  1. कंप्यूटर पर Google Sites के नए वर्शन में किसी साइट को खोलें.
  2. दाईं ओर, शामिल करें पर क्लिक करें.
  3. चुनें कि आप किस तरह की फ़ाइल जोड़ना चाहते हैं, जैसे कि YouTube, Calendar या Maps.
  4. किसी वीडियो, कैलेंडर या जगह को चुनें इसके बाद चुनें या शामिल करें.
  5. अपने बदलावों को प्रकाशित करने के लिए, सबसे ऊपर दाईं ओर, प्रकाशित करें पर क्लिक करें.
अपने कंप्यूटर से फ़ाइल जोड़ना
आप अपने कंप्यूटर से .jpg, .png या .gif इमेज फ़ाइल अपलोड कर सकते हैं.
सलाह: दूसरे फ़ाइल टाइप जोड़ने के लिए, Google Drive का इस्तेमाल करें.
  1. कंप्यूटर पर Google Sites के नए वर्शन में किसी साइट को खोलें.
  2. दाईं ओर, शामिल करें इसके बाद चित्र पर क्लिक करें.
  3. अपने कंप्यूटर से किसी फ़ाइल को चुनें इसके बाद खोलें.
  4. अपने बदलावों को प्रकाशित करने के लिए, सबसे ऊपर दाईं ओर, प्रकाशित करें पर क्लिक करें.
Google डिस्क से कोई फ़ाइल जोड़ना
  1. कंप्यूटर पर Google Sites के नए वर्शन में किसी साइट को खोलें.
  2. दाईं ओर, शामिल करें इसके बाद डिस्क पर क्लिक करें.
  3. किसी फ़ाइल को चुनें इसके बाद शामिल करें.
  4. अपने बदलावों को प्रकाशित करने के लिए, सबसे ऊपर दाईं ओर, प्रकाशित करें पर क्लिक करें.
साइट पर साथ मिलकर काम करने वाले लोगों के साथ फ़ाइलें शेयर करना

यह पक्का करने के लिए कि साइटों में एम्बेड की गई फ़ाइलों को साथ मिलकर काम करने वाले सभी लोगों और दर्शक ऐक्सेस कर सकते हैं, आपको साइट पब्लिश करते समय उनके साथ फ़ाइल ऐक्सेस शेयर करना होगा. किसी फ़ाइल को एम्बेड करते समय, पब्लिश करते समय या साइट शेयर करते समय, शेयर करने की अनुमतियों को अपडेट किया जा सकता है.

किसी दूसरी वेबसाइट से कॉन्टेंट का सेक्शन या पेज जोड़ना

आपके पास वेब पते, Google Apps Script, Data Studio रिपोर्ट, और App Maker ऐप्लिकेशन जोड़ने का विकल्प होता है. आपके पास वेबसाइट का पूरा पेज जोड़ने का भी विकल्प होता है.

  1. कंप्यूटर पर, Google Sites के नए वर्शन में एक साइट खोलें.
  2. दाईं ओर, शामिल करें इसके बाद जोड़ें पर क्लिक करें.
    • आपके पास पूरे पेज को भी जोड़ने का विकल्प होता है.
      1. दाईं ओर, पेज पर क्लिक करें.
      2. जोड़ें Add image पर कर्सर घुमाएं.
      3. पूरा पेज जोड़ें पर क्लिक करें.
  3. आपको जिस यूआरएल को जोड़ना है उसे डालें.
  4. शामिल करें पर क्लिक करें.
  5. अपने बदलावों को पब्लिश करने के लिए, सबसे ऊपर दाईं ओर पब्लिश करें पर क्लिक करें.

नोट: कुछ वेबसाइटें आपको उनकी सामग्री अपनी साइट पर जोड़ने नहीं देंगी. अगर आप सामग्री नहीं जोड़ पाते हैं, तो वेबसाइट के मालिक से संपर्क करें.

अपनी साइट में एचटीएमएल, सीएसएस या JavaScript कोड जोड़ना
  1. कंप्यूटर पर, Google Sites के नए वर्शन में एक साइट खोलें.
  2. दाईं ओर, शामिल करें इसके बाद जोड़ें पर क्लिक करें.
    • आपके पास पूरे पेज को भी जोड़ने का विकल्प होता है.
      1. दाईं ओर, पेज पर क्लिक करें.
      2. जोड़ें Add image पर कर्सर घुमाएं.
      3. पूरा पेज जोड़ें पर क्लिक करें.
  3. कोड जोड़ें पर क्लिक करें.
  4. अपना कोड डालें, फिर आगे बढ़ें पर क्लिक करें.
    1. JavaScript कोड हमेशा <script> टैग के बीच होना चाहिए.
    2. सीएसएस कोड हमेशा <style> टैग के बीच होना चाहिए.
  5. शामिल करें पर क्लिक करें.
  6. अपने बदलावों को पब्लिश करने के लिए, सबसे ऊपर दाईं ओर पब्लिश करें पर क्लिक करें.

क्लासिक 'Google साइटें'

सलाह: यह सेक्शन Google Sites के क्लासिक वर्शन के लिए है. Google Sites के नए वर्शन के लिए मदद पाएं.

Google फ़ाइलें, टेबल, और दूसरी सामग्री जोड़ना

कैलेंडर, Maps, और 'Google डिस्क' फ़ाइलें जोड़ना
  1. कंप्यूटर पर क्लासिक 'Google साइटें' में एक साइट खोलें.
  2. उस पेज पर क्लिक करें जिसमें आप बदलाव करना चाहते हैं.
  3. सबसे ऊपर, पेज में बदलाव करें बदलाव करें पर क्लिक करें.
  4. उस जगह पर क्लिक करें जहां आप फ़ाइल को शामिल करना चाहते हैं.
  5. सबसे ऊपर बाईं ओर, शामिल करें पर क्लिक करें और फ़ाइल का वह प्रकार चुनें जिसे आप जोड़ना चाहते हैं.
  6. कैलेंडर, चार्ट, फ़ाइल, Maps या YouTube वीडियो चुनें और चुनें या सेव करें पर क्लिक करें.
 
'Google समूह' जोड़ना

अपनी वेबसाइट पर चर्चा को बढ़ावा देने के लिए, आप एक 'Google समूह' जोड़ सकते हैं.

फ़ाइलें जोड़ना और उन्हें प्रबंधित करना

फ़ाइलें जोड़ना

  1. कंप्यूटर पर क्लासिक 'Google साइटें' में एक साइट खोलें.
  2. उस पेज पर क्लिक करें जिसमें आप बदलाव करना चाहते हैं.
  3. सबसे ऊपर, पेज में बदलाव करें बदलाव करें पर क्लिक करें.
  4. पेज पर नीचे, फ़ाइलें जोड़ें पर क्लिक करें.
  5. कोई फ़ाइल चुनकर खोलें पर क्लिक करें.

फ़ाइलों को फिर से व्यवस्थित करना, उनका नाम बदलना या उन्हें मिटाना

  1. कंप्यूटर पर क्लासिक 'Google साइटें' में एक साइट खोलें.
  2. दाईं ओर, ज़्यादा कार्रवाइयां सेटिंग पर क्लिक करें.
  3. साइट प्रबंधित करें पर क्लिक करें.
  4. बाईं ओर, अटैचमेंट पर क्लिक करें.
  5. उस फ़ाइल पर क्लिक करें जिसमें आप बदलाव करना चाहते हैं.
  6. सबसे ऊपर, कोई कार्रवाई चुनें.

सलाह: आप एक समय पर एक ही फ़ाइल का नाम बदल सकते हैं या उसकी जगह किसी दूसरी फ़ाइल का इस्तेमाल कर सकते हैं.

अपनी मेमोरी की सीमाएं जानना

अगर आपने अपना Google खाता बनाया है, तो:

  • आपकी साइट ज़्यादा से ज़्यादा 100 एमबी की हो सकती है.
  • अटैचमेंट का ज़्यादा से ज़्यादा आकार: 20 एमबी.
टेबल या विषय सूची जोड़ना

टेबल जोड़ना

  1. कंप्यूटर पर क्लासिक 'Google साइटें' में एक साइट खोलें.
  2. उस जगह पर क्लिक करें जहां आप टेबल डालना चाहते हैं.
  3. टूलबार में, टेबल इसके बाद टेबल डालें पर क्लिक करें. अगर आपको टूलबार दिखाई नहीं देता है, तो पेज में बदलाव करें बदलाव करें पर क्लिक करें.
  4. टेबल में कितनी पंक्तियां और स्तंभ चाहिए, इसे बताने वाली संख्या चुनें.
  5. वैकल्पिक: टेबल को मिटाने के लिए, उसके बॉर्डर पर क्लिक करें. फिर, टेबल इसके बाद टेबल मिटाएं पर क्लिक करें.

विषय सूची जोड़ना

  1. कंप्यूटर पर क्लासिक 'Google साइटें' में एक साइट खोलें.
  2. उस जगह क्लिक करें जहां आप विषय सूची डालना चाहते हैं.
  3. टूलबार में, शामिल करें इसके बाद विषय सूची पर क्लिक करें. अगर आपको टूलबार दिखाई नहीं देता है, तो पेज में बदलाव करें बदलाव करें पर क्लिक करें.
  4. सेव करें पर क्लिक करें.

*कृपया नोट करें कि G Suite की सिर्फ़ मुख्य सेवाएं ही G Suite में डेटा संसाधन संशोधन पर निर्भर हैं. 

true
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
16218282161941885709
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
70
false
false