सूचना

दूसरे लोग 1 सितंबर, 2021 से क्लासिक साइटें नहीं देख पाएंगे. आज ही नई साइटों में बदलने का तरीका जानें.

Sites के पुराने वर्शन में गैजेट, स्क्रिप्ट वगैरह जोड़ना

अहम जानकारी:

लिंक, स्क्रिप्ट, गैजेट, ऐप्लिकेशन का कॉन्टेंट, और अन्य सुविधाएं जोड़कर अपनी साइट को पसंद के मुताबिक बनाया जा सकता है.

अपनी साइट पसंद के मुताबिक बनाना

फ़ाइलों या टेक्स्ट से लिंक करना

आपके पास अपनी साइट के अलग-अलग सेक्शन या फ़ाइलों का लिंक देने का विकल्प होता है, ताकि लोग आसानी से जानकारी ढूंढ सकें.

अपनी साइट पर मौजूद फ़ाइलों से लिंक करना

  1. कंप्यूटर पर, Google Sites के क्लासिक वर्शन में एक साइट खोलें.
  2. सबसे ऊपर दाईं ओर, ज़्यादा सेटिंग पर क्लिक करें.
  3. साइट मैनेज करें उसके बाद अटैचमेंट पर क्लिक करें.
  4. फ़ाइल के बगल में, देखें या डाउनलोड करें पर राइट क्लिक करें.
  5. शॉर्टकट कॉपी करें या लिंक का पता कॉपी करें चुनें:
    • देखें: अगर लोगों को फ़ाइल नई विंडो में दिखानी है, तो यह विकल्प चुनें.
    • डाउनलोड करें: अगर आप चाहते हैं कि लोग अपने कंप्यूटर पर फ़ाइल की कॉपी डाउनलोड कर सकें, तो यह विकल्प चुनें.
  6. उस पेज पर जाएं जहां आपको लिंक डालना है. इसके बाद, बदलाव करें बदलाव करें पर क्लिक करें.
  7. वह टेक्स्ट चुनें जिसे लिंक करना है और लिंक करें लिंक उसके बाद वेब पता पर क्लिक करें.
  8. "इस यूआरएल का लिंक" में जाकर, कॉपी किया गया लिंक चिपकाएं और ठीक है उसके बाद सेव करें पर क्लिक करें.

अपनी साइट के किसी सेक्शन से लिंक करना

अगर आपको अपने पेज के ऐसे सेक्शन से लिंक करना है जो हेडर नहीं है, तो अपने पेज में ऐंकर लिंक जोड़े जा सकते हैं.

  1. कंप्यूटर पर, Google Sites के क्लासिक वर्शन में एक साइट खोलें.
  2. उस पेज पर जाएं जिस पर मौजूद कॉन्टेंट को लिंक करना है. इसके बाद, बदलाव करें बदलाव करें उसके बाद <HTML> पर क्लिक करें.
  3. अपने टेक्स्ट में ऐंकर लिंक जोड़ें. उदाहरण के लिए: <a name="AnchorName"> यह मेरा टेक्स्ट है </a>.
    • सलाह: "AnchorName" को लिंक के नाम से बदलें.
  4. अपडेट करें उसके बाद सेव करें पर क्लिक करें.

यह देखने के लिए कि आपका ऐंकर लिंक काम कर रहा है या नहीं, अपने पेज के यूआरएल के आखिर में # और टेक्स्ट लिंक का नाम जोड़ें. इसके बाद, Enter दबाएं.

  • उदाहरण के लिए, https://sites.google.com/site/mysite#AnchorName.

अपनी साइट पर गैजेट जोड़ना

अपनी साइट में कैलेंडर, कैलकुलेटर, न्यूज़फ़ीड या अन्य गैजेट जोड़े जा सकते हैं.

  1. कंप्यूटर पर, Google Sites के क्लासिक वर्शन में एक साइट खोलें.
  2. उस पेज पर क्लिक करें जहां आपको गैजेट जोड़ना है.
  3. सबसे ऊपर दाईं ओर, बदलाव करें बदलाव करें पर क्लिक करें.
  4. उस जगह पर क्लिक करें जहां आप फ़ाइल को शामिल करना चाहते हैं.
  5. "गैजेट" में जाकर, शामिल करें उसके बाद पर क्लिक करें. इसके बाद, ज़्यादा गैजेट पर क्लिक करें.
  6. बाईं ओर, गैजेट का सोर्स चुनें.
  7. गैजेट की सूची स्क्रोल करें और जिन गैजेट का इस्तेमाल करना है उन पर क्लिक करें.
  8. सबसे ऊपर दाईं ओर, सेव करें पर क्लिक करें.

ध्यान दें: गैजेट को आपकी स्टोरेज सीमाओं में नहीं गिना जाता.

टिप्पणियों वाला सेक्शन जोड़ना

आपके पास, बदलाव करने की अनुमतियों वाले उपयोगकर्ताओं को अपनी साइट पर टिप्पणी करने की अनुमति देने का विकल्प होता है.

  1. कंप्यूटर पर, Google Sites के क्लासिक वर्शन में एक साइट खोलें.
  2. उस पेज पर जाएं जहां आपको टिप्पणियां जोड़नी हैं.
  3. ज़्यादा विकल्प सेटिंग उसके बाद पेज की सेटिंग पर क्लिक करें.
  4. टिप्पणियों को अनुमति दें पर क्लिक करें. टिप्पणी बॉक्स, पेज के नीचे दिखता है.
  5. सबसे ऊपर दाईं ओर, सेव करें पर क्लिक करें.
खोज बार जोड़ना
  1. कंप्यूटर पर, Google Sites के क्लासिक वर्शन में एक साइट खोलें.
  2. ज़्यादा विकल्प सेटिंग उसके बादसाइट मैनेज करें पर क्लिक करें.
  3. "खोजने के विकल्प चालू और कॉन्फ़िगर करें" में जाकर, खोज कॉन्फ़िगर करें पर क्लिक करें.
  4. खोजने का विकल्प चालू करें पर क्लिक करें.
  5. "खोजने की सेवा देने वाली कंपनी" में जाकर, एक या उससे ज़्यादा विकल्प चुनें.
  6. ठीक है पर क्लिक करें.
  7. सबसे ऊपर, सेव करें पर क्लिक करें.

स्क्रिप्ट का उपयोग करना

Google Apps Scripts का इस्तेमाल करके, आपकी साइट पर आने वाले लोगों के काम अपने-आप हो जाते हैं. उदाहरण के लिए, आपके पास ये काम करने की सुविधा होती है:

  • ईमेल और कैलेंडर के न्योते भेजना.
  • अपने उपयोगकर्ताओं के हिसाब से कॉन्टेंट बनाएं.
  • अपने खुद के वेब ऐप्लिकेशन डिज़ाइन करें.

पहला चरण: स्क्रिप्ट बनाना

ध्यान दें: Apps Script इंपोर्ट नहीं की जा सकती. हालांकि, स्क्रिप्ट को कॉपी करके अपनी साइट पर किसी नई फ़ाइल में चिपकाया जा सकता है.

  1. कंप्यूटर पर, Google Sites के क्लासिक वर्शन में एक साइट खोलें.
  2. ज़्यादा विकल्प सेटिंग उसके बाद साइट मैनेज करें पर क्लिक करें.
  3. Apps Script पर क्लिक करें.
    • एडिटर में स्क्रिप्ट बनाने के लिए, नई स्क्रिप्ट जोड़ें पर क्लिक करें.
    • किसी स्क्रिप्ट में बदलाव करने के लिए, सूची में उस स्क्रिप्ट पर क्लिक करें.
  4. स्क्रिप्ट में बदलाव करें या चिपकाएं.
  5. ज़रूरी नहीं: स्क्रिप्ट की जांच करने के लिए, टूलबार में जाएं और चलाएं चलाएं पर क्लिक करें. अगर आपसे अनुमति मांगी जाए, तो अनुमति दें पर क्लिक करें.
  6. "फ़ाइल" मेन्यू में, सेव करें या सभी सेव करें पर क्लिक करें.

दूसरा चरण: स्क्रिप्ट जोड़ना

आपके पास स्क्रिप्ट को पेज पर गैजेट या लिंक के तौर पर जोड़ने का विकल्प है.

विकल्प 1: गैजेट के तौर पर जोड़ें

किसी ऐसे व्यक्ति के लिए अपनी स्क्रिप्ट चलाएं जो आपका पेज खोलता है.

ध्यान दें: गैजेट आपके Google खाते के किसी भी कॉन्टेंट को ऐक्सेस कर सकता है और उसमें बदलाव कर सकता है.

  1. कंप्यूटर पर, Google Sites के क्लासिक वर्शन में एक साइट खोलें.
  2. उस पेज पर जाएं जिसे देखना है.
  3. बदलाव करें बदलाव करें पर क्लिक करें.
  4. उस जगह पर क्लिक करें जहां आप स्क्रिप्ट शामिल करना चाहते हैं.
  5. शामिल करें उसके बाद Apps Script पर क्लिक करें.
  6. विंडो में दिए गए निर्देशों को फ़ॉलो करें.

दूसरा विकल्प: लिंक के तौर पर जोड़ना

जब कोई व्यक्ति अपने Google खाते में साइन इन करके, किसी लिंक पर क्लिक करता है, तब अपनी स्क्रिप्ट चलाएं.

  1. कंप्यूटर पर, Google Sites के क्लासिक वर्शन में एक साइट खोलें.
  2. उस पेज पर जाएं जिसे देखना है.
  3. बदलाव करें बदलाव करें पर क्लिक करें.
  4. वह टेक्स्ट चुनें जिसे फिर से लिखना है.
  5. लिंक लिंकपर क्लिक करें.
  6. Apps Script उसके बाद पर क्लिक करें. इसके बाद, उस स्क्रिप्ट पर क्लिक करें जिसे लिंक करना है.
  7. ठीक है पर क्लिक करें.
  8. सेव करें पर क्लिक करें.
true
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
7870915287117343957
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
70
false
false