विज्ञापन और कैंपेन बनाना और उनमें बदलाव करना
कैंपेन की मदद से विज्ञापनों को व्यवस्थित किया जा सकता है, उनके लक्ष्य तय किए जा सकते हैं, और अपना बजट सेट किया जा सकता है. साथ ही, टारगेट करने के लिए, नेटवर्क (सर्च या डिसप्ले), डिवाइस, और जगहें चुनी जा सकती हैं.
ग्राहकों को अपने प्रॉडक्ट और सेवाओं की जानकारी देने के लिए विज्ञापन बनाने से पहले, अपने कैंपेन का टाइप तय करना ज़रूरी होता है. कैंपेन टाइप से पता चलता है कि आपके विज्ञापन किस तरह के विज्ञापन नेटवर्क पर दिखाए जाएंगे. इसके अलावा, यह तय होता है कि आपके कैंपेन से किस तरह के विज्ञापन दिखाए जाएंगे.
- Search Ads 360 पर काम करने वाले कैंपेन टाइप
- कैंपेन के बजट के बारे में जानकारी
- Google Ads स्मार्ट कैंपेन के बारे में जानकारी
- Google Ads और Microsoft Advertising खातों में ड्राफ़्ट बनाने और एक्सपेरिमेंट करने के बारे में जानकारी
- सर्च कैंपेन
- शॉपिंग कैंपेन
- Display और वीडियो कैंपेन
- विज्ञापन की मांग बढ़ाने में मदद करने वाले कैंपेन
- सोशल मीडिया कैंपेन
- अभियान सेटिंग समायोजित करें
- टेंप्लेट
- बेहतरीन परफ़ॉर्मेंस में मदद करने वाले कैंपेन
- टेक्स्ट विज्ञापन
- बाहरी खातों के साथ Search Ads 360 का नया वर्शन सिंक करें
- कैंपेन कॉपी करना
- प्लेसहोल्डर कीवर्ड के बारे में जानकारी
- क्लिक सर्वर यूआरएल के बारे में जानकारी
- मैन्युअल कैंपेन बनाने के लिए, बड़ी डेटाशीट का इस्तेमाल करने के बारे में जानकारी
- Search Ads 360 में “टारगेट करने के लिए कोई ऑडियंस सेगमेंट नहीं है” वाली चेतावनी ठीक करना