जिन वेबसाइट या फ़ोन कॉल कन्वर्ज़न के लिए कन्वर्ज़न ट्रैकिंग टैग इंस्टॉल करना ज़रूरी है उनके लिए अगर आपने कोई कन्वर्ज़न ट्रैकिंग टैग इंस्टॉल किया है या किसी मौजूदा कन्वर्ज़न ट्रैकिंग ऐक्शन की पुष्टि करना या उससे जुड़ी समस्या हल करना है, तो कन्वर्ज़न ऐक्शन पेज पर जाकर उसका ट्रैकिंग स्टेटस देखें.
- अपने Search Ads 360 खाते में साइन इन करें.
- Google Ads क्लाइंट खाते पर जाएं.
- पेज मेन्यू में, “टूल और सेटिंग” में जाकर, कन्वर्ज़न पर क्लिक करें.
- खास जानकारी पर क्लिक करें.
- जिस कन्वर्ज़न ऐक्शन का स्टेटस देखना है उसका "स्टेटस" कॉलम देखें.
नीचे ट्रैकिंग की अलग-अलग स्थितियां दी गई हैं जो आपको दिखाई दे सकती हैं:
- पुष्टि नहीं हुई: हमने अभी तक यह पुष्टि नहीं की है कि आपका टैग आपकी वेबसाइट पर डाला गया है. इसमें कुछ घंटे लगते हैं. यह पक्का करने के लिए कि हमें आपका टैग दिखे, अपने कन्वर्ज़न पेज, जैसे कि खरीदारी या ईमेल पाने वाले लोगों की सूची के लिए साइन-अप करने वाले पेज पर जाएं.
- हाल में कोई भी कन्वर्ज़न नहीं हुआ: हमने आपका कन्वर्ज़न ट्रैकिंग टैग देखा है, लेकिन पिछले 7 दिनों के दौरान कोई कन्वर्ज़न रिकॉर्ड नहीं किया है. इसकी सबसे बड़ी वजह यह हो सकती है कि आपके कोई भी विज्ञापन, लोगों को उस पेज पर नहीं भेज रहे हैं जिस पर आपने अपना टैग इंस्टॉल किया है. पक्का करें कि आपके सभी कैंपेन चल रहे हैं और लोग आपके विज्ञापनों पर क्लिक करके सही वेबपेज पर पहुंच रहे हैं.
- कन्वर्ज़न रिकॉर्ड हो रहे हैं: हमने आपका कन्वर्ज़न ट्रैकिंग टैग देखा है और पिछले 7 दिनों के दौरान कन्वर्ज़न रिकॉर्ड किए हैं.
- टैग काम नहीं कर रहा है: हमें अब आपका टैग दिखाई नहीं दे रहा है और हमने पिछले 7 दिनों के दौरान कोई कन्वर्ज़न रिकॉर्ड नहीं किया है. ज़्यादा जानकारी के लिए, ट्रैकिंग की स्थिति पर माउस घुमाएं. आपको वह तारीख दिखेगी जब हमने आखिरी बार आपका कन्वर्ज़न ट्रैकिंग टैग देखा था. साथ ही, अगर हमारी ओर से कोई कन्वर्ज़न रिकॉर्ड हुआ होगा, तो उसकी आखिरी तारीख भी दिखेगी.
- अगर हमने कभी कोई कन्वर्ज़न रिकॉर्ड नहीं किया है, तो हो सकता है कि टैग गलत वेब पेज पर हो या आपको अपने विज्ञापनों से इस पेज पर कभी कोई ट्रैफ़िक न मिला हो.
- अगर हमने पहले कन्वर्ज़न रिकॉर्ड किए हैं, लेकिन वे रुक गए हैं, तो हो सकता है कि आपकी वेबसाइट या विज्ञापन कैंपेन में कुछ बदलाव हुए हों.
- निकाली गई: यह कन्वर्ज़न कार्रवाई निकाल दी गई है. आप कन्वर्ज़न कार्रवाई के नाम के बगल में मौजूद लाल "X" पर क्लिक करके चालू करें को चुनकर, इसे अपने खाते में दोबारा जोड़ सकते हैं.