कस्टम कॉलम की मदद से, Search Ads 360 में अपने डेटा के खास हिस्सों को तय किया जा सकता है और देखा जा सकता है. उदाहरण के लिए, एक कॉलम में अपनी सभी क्लिक मिलने की दर (सीटीआर) की समीक्षा करने के बजाय, आपके पास "डेस्कटॉप सीटीआर" और "मोबाइल सीटीआर" जैसी खास सीटीआर की रिपोर्ट दिखाने वाले कस्टम कॉलम बनाने का विकल्प है. “शेयर की गई लाइब्रेरी” और फिर “कस्टम कॉलम” पर क्लिक करके, अपने सभी कस्टम कॉलम देखे जा सकते हैं.
कस्टम कॉलम का इस्तेमाल क्यों करें?
अगर आपको कॉलम एक साथ मिलाने हैं या मेट्रिक के लिए अपने डेटा का सिर्फ़ एक हिस्सा देखना है, तो कस्टम कॉलम की मदद से, बड़ी आसानी से ऐसा किया जा सकता है. कस्टम कॉलम की मदद से, मौजूदा मेट्रिक के आधार पर कस्टम मेट्रिक बनाई जा सकती हैं. साथ ही, इससे Search Ads 360 के बाहर रिपोर्ट तैयार करने में भी कम समय लगता है. इनके अन्य फ़ायदों में ये भी शामिल हैं:
- Search Ads 360 डेटा से मिली अलग-अलग तरह की मेट्रिक को ऐक्सेस और इस्तेमाल किया जा सकता है.
- अपने कारोबार और रिपोर्टिंग की ज़रूरतों को ध्यान में रखकर कस्टम कॉलम बनाए जा सकते हैं और केपीआई का हिसाब लगाया जा सकता है. इनकी मदद से, एंड क्लाइंट के बारे में इनसाइट मिलती है.
- अपने डेटा के खास व्यू दिखाने के लिए कस्टम कॉलम तैयार करें. साथ ही, वह जानकारी तुरंत देखें जो आपके लिए सबसे ज़्यादा ज़रूरी है.
- फ़ॉर्मूला कॉलम का इस्तेमाल करके ट्रैक किया जा सकता है कि हर कैंपेन, फ़ॉर्मूला या महत्व वाले केपीआई और बजट के लिए योगदान किस तरह दे रहा है.
- टेबल में, तारीख की कई सीमाओं की मेट्रिक एक साथ देखी जा सकती हैं.
- कस्टम कॉलम और लेबल को जोड़े जा सकते हैं, ताकि आप कैंपेन, विज्ञापन ग्रुप, विज्ञापनों या कीवर्ड के अलग-अलग बकेट में आसानी से काम कर सकें.
- सबसे नए डेटा की मदद से, रीयल-टाइम में कस्टम रिपोर्टिंग का हिसाब लगाएं.
कस्टम कॉलम के टाइप
कस्टम कॉलम दो तरह के होते हैं:
- कस्टम फ़ॉर्मूला कॉलम: फ़ंक्शन और फ़िल्टर जैसी स्प्रेडशीट सुविधाओं का इस्तेमाल करके, सीधे Search Ads 360 में फ़ॉर्मूला लिखें. कस्टम फ़ॉर्मूला कॉलम बनाने के बारे में जानें.
- कस्टम कन्वर्ज़न कॉलम: कस्टम कॉलम का इस्तेमाल करके, कन्वर्ज़न कॉलम को उन खास कन्वर्ज़न ऐक्शन के लिए फ़िल्टर किया जा सकता है जिनका “मालिकाना हक” कस्टम कॉलम के मालिकाना हक वाले खाते के पास है. इसकी मदद से, अपने कन्वर्ज़न लक्ष्यों के हिसाब से काम के रिपोर्टिंग कॉलम बनाए जा सकते हैं. इसके अलावा, इस सुविधा की मदद से चाइल्ड खातों के मालिकाना हक वाले कन्वर्ज़न ऐक्शन का इस्तेमाल, कस्टम कन्वर्ज़न कॉलम के लिए फ़िल्टर में किया जा सकता है. खास कन्वर्ज़न ऐक्शन से जुड़ी रिपोर्ट के लिए, कस्टम कन्वर्ज़न कॉलम बनाने के बारे में जानें.
स्टैंडर्ड Search Ads 360 कॉलम की तरह ही कस्टम कॉलम फ़िल्टर किए जा सकते हैं, क्रम से लगाए जा सकते हैं, और डाउनलोड किए जा सकते हैं. साथ ही, इनका इस्तेमाल आपकी डेटा टेबल के ऊपर दी गई परफ़ॉर्मेंस की खास जानकारी वाले चार्ट को, अपने हिसाब से बनाने के लिए किया जा सकता है. टेबल और चार्ट को अपने हिसाब से बनाने का तरीका जानें.
Search Ads 360 के नए वर्शन में, कस्टम कॉलम का इस्तेमाल सिर्फ़ रिपोर्टिंग के लिए किया जा सकता है. बिडिंग की रणनीति की परफ़ॉर्मेंस को रिपोर्ट करने के लिए, बिडिंग की रणनीतियों वाले पेज पर जाएं.