सूचना

कृपया ध्यान रखें कि ग्राहक सहायता टीम, डिसप्ले के लिए सेट की गई आपकी मौजूदा भाषा में समस्या हल करने से जुड़ी सेवाएं उपलब्ध नहीं कराती. सहायता टीम के स्टाफ़ से संपर्क करने के लिए, कृपया अंग्रेज़ी या कोई ऐसी भाषा (स्पैनिश, पॉर्चगीज़ या जैपनीज़) पर स्विच करें जिसमें समस्या हल करने से जुड़ी सेवाएं उपलब्ध कराई जाती हैं. 

अमेरिका के निजता कानूनों का पालन करने में Google Marketing Platform के उपयोगकर्ताओं की मदद करना

Google के लिए, उपयोगकर्ता हमेशा से सबसे अहम रहे हैं. हम उपयोगकर्ताओं को लेकर अपनी जवाबदेही का पूरा ध्यान रखते हैं और उनकी निजी जानकारी कभी नहीं बेचते. साथ ही, हम मेरा विज्ञापन केंद्र, मेरा खाता, और दूसरी कई सुविधाओं से, उपयोगकर्ताओं के विज्ञापन अनुभवों को कंट्रोल करने और पारदर्शी बनाने में मदद करते हैं, ताकि उन्हें अपना खाता मैनेज करने में आसानी हो. लोगों के हिसाब से दिखाए जाने वाले विज्ञापनों की नीति के तहत, हम दर्शकों की पसंद को ध्यान में रखकर विज्ञापन दिखाने के लिए, कभी भी संवेदनशील जानकारी का इस्तेमाल नहीं करते. जैसे, स्वास्थ्य, नस्ल, धर्म या सेक्शुअल ओरिएंटेशन (यौन रुझान) की जानकारी. हम, Coalition for Better Ads, Google News Initiative, और ads.txt जैसी पहलों से भी जुड़े हैं, ताकि विज्ञापनों के लिए बेहतर और मज़बूत नेटवर्क तैयार किया जा सके.

Google, उपभोक्ताओं की सुरक्षा के लिए बने निजता कानूनों को हमेशा अहमियत देता है. हमने मई 2018 में कई अपडेट लॉन्च किए, ताकि ईईए और यूके में जनरल डेटा प्रोटेक्शन रेगुलेशन (जीडीपीआर) का पालन करने में, विज्ञापन देने वाले लोगों या कंपनियों और पब्लिशर की मदद की जा सके.

Google ने 2019 में, सीमित डेटा प्रोसेसिंग (आरडीपी) मोड उपलब्ध कराया, ताकि कैलिफ़ोर्निया कंज़्यूमर प्राइवसी ऐक्ट (सीसीपीए) का पालन करने में, विज्ञापन देने वाले लोगों या कंपनियों, पब्लिशर, और पार्टनर की मदद की जा सके. हमने जनवरी 2023 से, सीमित डेटा प्रोसेसिंग का दायरा बढ़ा दिया है, ताकि अमेरिका के नए निजता कानूनों का पालन करने में, ग्राहकों और पार्टनर की मदद की जा सके.

अमेरिका के निजता कानून और Google Marketing Platform

Search Ads 360 में, प्रॉडक्ट के पुराने और नए, दोनों वर्शन शामिल हैं.

Display & Video 360, Campaign Manager 360, और Search Ads 360 ने अपने ग्राहकों को 1 जनवरी, 2020 से सीमित डेटा प्रोसेसिंग की सुविधा उपलब्ध कराई है. हालांकि, Display & Video 360, Campaign Manager 360, और Search Ads 360 पहले की तरह ही काम करेंगे.

Google ने जनवरी 2023 से GPP फ़्रेमवर्क के ज़रिए, अमेरिका के इन राज्यों के हिसाब से तैयार की गई स्ट्रिंग के इस्तेमाल की अनुमति दे दी है: कैलिफ़ोर्निया, कोलोराडो, कनेटिकट, और वर्जीनिया.

Google, इस साल सितंबर से Global Privacy Platform (GPP) के ज़रिए Display & Video 360 में, IAB की US National स्ट्रिंग के मुताबिक सहमति का पालन करेगा. Google अगली सूचना मिलने तक, कैलिफ़ोर्निया, कोलोराडो, कनेटिकट, और वर्जीनिया के हिसाब से तैयार की गई स्ट्रिंग इस्तेमाल करने की अनुमति देगा. जब अमेरिका के राज्य के हिसाब से तैयार की गई स्ट्रिंग और U.S. National स्ट्रिंग के ज़रिए, डेटा की बिक्री, उसे शेयर करने या विज्ञापन टारगेटिंग (विज्ञापन के लिए सही दर्शक चुनना) के लिए उसका इस्तेमाल करने के विकल्प से ऑप्ट-आउट किया जाता है, तब ही आरडीपी चालू की जाती है. पार्टनर, अलग-अलग राज्यों के हिसाब से तैयार की गई स्ट्रिंग और/या U.S. National स्ट्रिंग का इस्तेमाल कर सकते हैं. ऐसा अमेरिका के उन राज्यों के लिए किया जा सकता है जहां IAB के GPP फ़्रेमवर्क का इस्तेमाल किया जाता है.

आपको याद दिला दें कि Display & Video 360, Campaign Manager 360, और Search Ads 360 का इस्तेमाल करने के दौरान हर ग्राहक को अमेरिका के निजता कानूनों के साथ-साथ अन्य कानूनों का पालन करना होगा. कृपया इन बातों का ध्यान रखें:

  • सीमित डेटा प्रोसेसिंग, Google Marketing Platform (GMP) के प्रॉडक्ट से किसी तीसरे पक्ष को भेजे जाने वाले डेटा या उन्हें ज़ाहिर की जाने वाली जानकारी पर लागू नहीं होती है. आपको यह पक्का करना होगा कि इस तरह के तीसरे पक्षों के मामले में, सीमित डेटा प्रोसेसिंग की ज़रूरी शर्तों को पूरा करने के लिए सभी अहम कदम उठाए गए हों.
  • Google के किसी एक प्रॉडक्ट से दूसरे प्रॉडक्ट पर डेटा शेयर करने के बाद, उस प्रॉडक्ट की शर्तें लागू होंगी जिसे डेटा ट्रांसफ़र किया गया है.
  • कुछ ऐसे कैंपेन टाइप हैं जिनमें सीमित डेटा प्रोसेसिंग काम नहीं करती, जैसे कि TrueView, बंपर, Gmail, और नतीजों पर आधारित खरीदारी वाले कैंपेन. साथ ही, YouTube और Google वीडियो पार्टनर पर दिखाए जाने वाले कुछ अन्य विज्ञापनों के लिए भी यह सेटिंग काम नहीं करती.
  • सीमित डेटा प्रोसेसिंग, उन प्रॉडक्ट के साथ शेयर किए गए डेटा पर लागू नहीं होती जो सीमित डेटा प्रोसेसिंग के साथ काम नहीं करते. उदाहरण के लिए, जब Display & Video 360 से ऑडियंस की सूची का डेटा Google Ads के साथ शेयर किया जाता है, जब Floodlight के लिए YouTube कन्वर्ज़न ट्रैकिंग को चालू किया जाता है वगैरह. हालांकि, यह इन तक ही सीमित नहीं है.
  • कृपया Display & Video 360, Campaign Manager 360, और Search Ads 360 में मौजूदा सेटिंग की समीक्षा करके पक्का करें कि ये प्रॉडक्ट, अमेरिका के निजता कानूनों के साथ-साथ अन्य लागू कानूनों के मुताबिक इस्तेमाल किए जा रहे हैं.
ध्यान दें: Google, डेटा मिटाने और निजी डेटा का रखरखाव करने के कंट्रोल भी देता है. हम डेटा मिटाने और निजी डेटा का रखरखाव करने का कंट्रोल तब देते हैं, जब हम सेवा देने वाली कंपनी के तौर पर काम करते हैं. इसमें, पिछली बार की तरह सीमित डेटा प्रोसेसिंग चालू होने पर जनरेट किए जाने वाले डेटा को ध्यान में रखा जाता है. हमारी ओर से दी जाने वाली यह सेवा, अमेरिका के निजता कानून की शर्तों के मुताबिक होती है. डेटा को मिटाने और निजी डेटा का रखरखाव करने के कंट्रोल के बारे में ज़्यादा जानें.

Global Privacy Platform और Display & Video 360

Global Privacy Platform (GPP) को IAB Tech Lab ने बनाया है. यह उपयोगकर्ता की निजता से जुड़ी सहमति की प्राथमिकताओं को सेव करने और भेजने के लिए एक स्टैंडर्ड फ़्रेमवर्क है. Display & Video 360 उन पब्लिशर के साथ काम करेगा जो अमेरिका में मौजूद इन्वेंट्री के लिए, GPP फ़्रेमवर्क का इस्तेमाल करना चाहते हैं. यह इन पर लागू होता है:

  • अमेरिका के राज्यों के लिए स्ट्रिंग
  • सीमित डेटा प्रोसेसिंग के पैरामीटर
  • बच्चों से जुड़े डेटा के पैरामीटर

Display & Video 360, इन मामलों में GPP के साथ काम नहीं करेगा:

  • अमेरिका के लिए स्ट्रिंग
  • यूरोपियन इकनॉमिक एरिया (ईईए) के लिए टीसीएफ़ स्ट्रिंग

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
true
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
15918694594921620598
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
5055977
false
false