सूचना

कृपया ध्यान रखें कि ग्राहक सहायता टीम, डिसप्ले के लिए सेट की गई आपकी मौजूदा भाषा में समस्या हल करने से जुड़ी सेवाएं उपलब्ध नहीं कराती. सहायता टीम के स्टाफ़ से संपर्क करने के लिए, कृपया अंग्रेज़ी या कोई ऐसी भाषा (स्पैनिश, पॉर्चगीज़ या जैपनीज़) पर स्विच करें जिसमें समस्या हल करने से जुड़ी सेवाएं उपलब्ध कराई जाती हैं. 

टॉप और कुल टॉप मेट्रिक के बारे में जानकारी

सर्च के लिए कुल टॉप इंप्रेशन रेट "इंप्रेशन (कुल टॉप)%" और सर्च टॉप इंप्रेशन रेट "इंप्रेशन (टॉप)%" आपको सर्च इंजन के नतीजों वाला पेज (एसईआरपी) पर आपके विज्ञापनों की जगह बताता है. (ध्यान दें: होटल कैंपेन के इंप्रेशन शेयर की गिनती इस हिसाब से की जाती है कि होटल विज्ञापनों के बुकिंग मॉड्यूल में आपके विज्ञापन कहां दिखाई देते हैं. होटल कैंपेन के इंप्रेशन शेयर के बारे में ज़्यादा जानें).

आप 'सर्च' के लिए कुल टॉप इंप्रेशन शेयर (खोज कुल टॉप IS) और 'सर्च' के लिए टॉप इंप्रेशन शेयर ('सर्च' का टॉप IS) की मदद से यह समझ सकते हैं कि आपके विज्ञापन, पेज पर ऊपर (ऑर्गैनिक सर्च के नतीजों के ऊपर कहीं भी) और पेज पर सबसे ऊपर (सर्च इंजन के नतीजों वाला पेज (एसईआरपी)) के ऑर्गैनिक सर्च के नतीजों के ऊपर पहला विज्ञापन) दिखाई दे सकते हैं या नहीं.

आपके विज्ञापनों की जगह वाली मेट्रिक

आप खोज नतीजे पेज पर अपने विज्ञापनों की जगह में बदलाव की वजह से, क्लिक मिलने की दर (सीटीआर) में हुए बदलावों को समझने के लिए इन मेट्रिक का इस्तेमाल कर सकते हैं. हम आपको अपनी बोलियों को सेट करने के लिए टारगेट के रूप में इन मेट्रिक का इस्तेमाल करने की सलाह नहीं देते हैं, क्योंकि कभी-कभी, वे बोली बढ़ने के साथ कम हो सकते हैं. ऐसा इसलिए होता है कि ऊंची बोलियां आपको एक खराब स्थिति में ज़्यादा प्रतिस्पर्धी नीलामी में जाने दे सकती हैं.

सर्च के लिए टॉप इंप्रेशन रेट

सर्च के लिए टॉप इंप्रेशन रेट "इंप्रेशन (टॉप) %” आपके विज्ञापन इंप्रेशन का वह प्रतिशत है, जो ऑर्गेनिक सर्च नतीजों के ऊपर दिखाए जाते हैं.

'सर्च' के लिए टॉप इंप्रेशन रेट = टॉप पर इंप्रेशन / इंप्रेशन

सर्च कुल टॉप इंप्रेशन दर

सर्च के लिए कुल टॉप इंप्रेशन रेट "इंप्रेशन (कुल टॉप) %” आपके विज्ञापन इंप्रेशन का वह प्रतिशत है जो ऑर्गैनिक सर्च नतीजों के ऊपर सबसे पहले विज्ञापन के तौर पर दिखाए जाते हैं.

'सर्च' के लिए कुल टॉप इंप्रेशन रेट = टॉप पर कुल इंप्रेशन / इंप्रेशन

वे मेट्रिक जिनके लिए आप विज्ञापनों की जगह को बेहतर बनाने के लिए बोली लगा सकते हैं


अगर आप खोज के नतीजों पेज के ऊपर या सबसे ऊपर दिखाए जाने वाले विज्ञापनों का प्रतिशत बढ़ाना चाहते हैं, तो अपनी बोली तय करने के लिए इन मेट्रिक का इस्तेमाल टारगेट के तौर पर कर सकते हैं.

सर्च के लिए कुल टॉप इंप्रेशन शेयर

सर्च कुल टॉप इंप्रेशन शेयर, "सर्च कुल टॉप IS” की गणना, आपको सबसे ऊपर वाले स्थान में मिलने वाले (ऑर्गैनिक सर्च नतीजों के ऊपर पहला विज्ञापन) इंप्रेशन को उन इंप्रेशन की अनुमानित संख्या से विभाजित करके की जाती है, जो आपको ऊपर वाले स्थान पर मिल सकते थे.

कुल टॉप इंप्रेशन शेयर = सबसे ऊपर इंप्रेशन / ऊपर मिलने वाले योग्य इंप्रेशन

सर्च टॉप इंप्रेशन शेयर

सर्च टॉप इंप्रेशन शेयर, “सर्च टॉप IS” वे इंप्रेशन हैं जिनकी गणना आपको ऊपर वाले स्थान में मिलने वाले (ऑर्गैनिक सर्च नतीजों के ऊपर कहीं भी विज्ञापन) इंप्रेशन को उन इंप्रेशन की अनुमानित संख्या से विभाजित करके की जाती है जो आपको ऊपर वाले स्थान पर मिल सकते थे.

'सर्च' के लिए टॉप इंप्रेशन शेयर = सबसे ऊपर इंप्रेशन / ऊपर मिलने वाले योग्य इंप्रेशन

सर्च के बेकार गए कुल टॉप इंप्रेशन शेयर (बजट)

सर्च के बेकार गए कुल टॉप इंप्रेशन शेयर (बजट) की मेट्रिक से पता चलता है कि आपका विज्ञापन कम बजट की वजह से कितनी बार ऑर्गैनिक सर्च नतीजों के ठीक ऊपर पहले स्थान पर नहीं दिखाया गया था.

सर्च के बेकार गए टॉप इंप्रेशन शेयर (बजट)

सर्च के बेकार गए टॉप इंप्रेशन शेयर (बजट) आपको यह समझने में सहायता करता है कि कम बजट की वजह से ऑर्गैनिक सर्च नतीजों के ऊपर कहीं भी आपका विज्ञापन कितनी बार नहीं दिखाया गया.

Search Network के नतीजों में सबसे ऊपर न दिखने का आंकड़ा (रैंक)

सर्च के, बेकार गए कुल टॉप इंप्रेशन शेयर (रैंक) की मेट्रिक से पता चलता है कि आपका विज्ञापन, खराब विज्ञापन रैंक की वजह से कितनी बार ऑर्गैनिक सर्च के नतीजों के ठीक ऊपर पहले स्थान पर नहीं दिखाया गया.

सर्च के बेकार गए टॉप इंप्रेशन शेयर (रैंक)

सर्च के बेकार गए टॉप इंप्रेशन शेयर (रैंक) की मेट्रिक से पता चलता है कि खराब विज्ञापन रैंक की वजह से आपका विज्ञापन ऑर्गैनिक सर्च नतीजों के ऊपर कहीं नहीं दिखाया गया.

इसी विषय से जुड़े कुछ लिंक

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
false
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
13011125035477395900
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
5055977
false
false