सूचना

कृपया ध्यान रखें कि ग्राहक सहायता टीम, डिसप्ले के लिए सेट की गई आपकी मौजूदा भाषा में समस्या हल करने से जुड़ी सेवाएं उपलब्ध नहीं कराती. सहायता टीम के स्टाफ़ से संपर्क करने के लिए, कृपया अंग्रेज़ी या कोई ऐसी भाषा (स्पैनिश, पॉर्चगीज़ या जैपनीज़) पर स्विच करें जिसमें समस्या हल करने से जुड़ी सेवाएं उपलब्ध कराई जाती हैं. 

अपने-आप लागू होने वाले नियमों से जुड़े ईमेल पाना बंद करना

अपने नियमों से जुड़े अपडेट के बारे में ईमेल पाना बंद करने के लिए: उस खास नियम की ईमेल सेटिंग में यह बदलाव किए जा सकते हैं, जैसे नियम को रोकना या उसे हटाना. अगर आपका नियम सिर्फ़-सूचना है, तो उस नियम से जुड़ा ईमेल रोकने के लिए आपको उस नियम को रोकना होगा.

नियम की ईमेल सेटिंग बदलें

  1. अपने Search Ads 360 खाते में साइन इन करें.
  2. पेज मेन्यू में, “टूल और सेटिंग” में जाकर, बल्क ऐक्शन पर क्लिक करें.
  3. नियम पर क्लिक करें.
  4. "कार्रवाई" कॉलम में, बदलाव करें पर क्लिक करके वह नियम बदलें जिसे आपको अपडेट करना है.
  5. "ईमेल नतीजे" सेक्शन को बड़ा करें. इसके बाद, चुनें कि आपको अपने नियम से जुड़े ईमेल कितनी बार चाहिए.
    ईमेल को पूरी तरग रोकने के लिए, “कोई ईमेल नहीं" चुनें.
  6. नियम सेव करें पर क्लिक करें.

ईमेल सूचनाओं वाला नियम रोकना या हटाना

  1. अपने Search Ads 360 खाते में साइन इन करें.
  2. पेज मेन्यू में, “टूल और सेटिंग” में जाकर, बल्क ऐक्शन पर क्लिक करें.
  3. नियम पर क्लिक करें.
  4. किसी भी नियम के स्थिति आइकॉन के बगल में मौजूद ऐरो पर क्लिक करके ड्रॉप-डाउन मेन्यू में से रोकें या हटाएं चुनें.
कई नियमों की स्थिति एक साथ बदलने के लिए, उन नियमों के बगल में स्थित चेक बॉक्स को चुनें, जिन्हें आपको बदलना हो. बदलाव करें पर क्लिक करें. इसके बाद, स्थिति चुनें. 

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
true
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
Google ऐप
मुख्य मेन्यू
9679063471038826460
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
5055977
false
false
false
false