सूचना

कृपया ध्यान रखें कि ग्राहक सहायता टीम, डिसप्ले के लिए सेट की गई आपकी मौजूदा भाषा में समस्या हल करने से जुड़ी सेवाएं उपलब्ध नहीं कराती. सहायता टीम के स्टाफ़ से संपर्क करने के लिए, कृपया अंग्रेज़ी या कोई ऐसी भाषा (स्पैनिश, पॉर्चगीज़ या जैपनीज़) पर स्विच करें जिसमें समस्या हल करने से जुड़ी सेवाएं उपलब्ध कराई जाती हैं. 

मैनेजर खाते से एक साथ कई कार्रवाइयां करना

मैनेजर खातों में सीधे तौर से कैंपेन या विज्ञापन नहीं होते. इसके बजाय, मैनेजर खातों में दूसरे खाते होते हैं. इन्हें सीधे मैनेजर खाते—सब-मैनेजर, दोनों खातों से मैनेज किया जा सकता है. साथ ही, इन्हें क्लाइंट खातों से भी मैनेज किया जा सकता है. 

आप मैनेजर खाते से एक साथ कई कार्रवाइयां (उदाहरण के लिए, एक साथ कई बदलाव करना, कॉपी/पेस्ट करना, स्क्रिप्ट में बदलाव करना, फ़ाइलें अपलोड करना, और नियम लागू करना) पूरी कर सकते हैं. साथ ही, आप एक ही कार्रवाई से अपने मैनेजर खाते में मौजूद खाते अपडेट कर सकते हैं. इस लेख में बताया गया है कि जब आप अपने मैनेजर खाते से दूसरे खातों के लिए एक साथ कई कार्रवाइयां करते हैं, तो ये चीजें कैसे काम करती हैं—आपकी एक साथ कई कार्रवाई का "मालिक" कौन होता है, और एक साथ की गई इन कार्रवाइयों का इतिहास कौन देख सकता है.

एक साथ कई कार्रवाई का मालिकाना हक

अगर आपका खाता एक साथ की गई कई कार्रवाई का मालिक है, तो इसका मतलब यह है कि सिर्फ़ आपका खाता या पद में आपसे ऊपर मौजूद मैनेजर खाता ही आपके “एक साथ की गई सभी कार्रवाइयां” पेज पर दर्ज, एक साथ कई कार्रवाई का इतिहास देखा सकता है. इसके अलावा, अगर कार्रवाई में नियम या स्क्रिप्ट शामिल हैं, तो इसका मतलब यह है कि जब आप नियम या स्क्रिप्ट बना लेते हैं तब उनमें सिर्फ़ आपके खाते या आपसे ऊपर के मैनेजर खाते से ही बदलाव किया सकता है.

आम तौर पर, आप जिस खाते में सीधे तौर से साइन इन करके एक साथ कई कार्रवाई करते हैं उसे डिफ़ॉल्ट रूप से एक साथ कई कार्रवाई का मालिक माना जाएगा. इसलिए अगर आपने किसी मैनेजर खाते में साइन इन किया है, तो दूसरे सब-मैनेजर या क्लाइंट खाते पर ड्रिल-डाउन करके उस खाते के लिए एक साथ कई कार्रवाई पूरी करें. आपके मैनेजर खाते के पास एक साथ की गई उस कार्रवाई का मालिकाना हक बना रहेगा.

अपने आप लागू होने वाले नियमों के अपवाद

इसका अपवाद सिर्फ़ अपने आप लागू होने वाले नियम हैं. इस मामले में, आप अपने आप लागू होने वाले नियम के मालिक के तौर पर अपना मैनेजर खाता या पद में अपने नीचे से कोई सब-मैनेजर खाता चुन सकते हैं. इसका मतलब यह है कि आपका चुना गया खाता (और पद में उसके ऊपर मौजूद सभी मैनेजर खाते), ज़रूरत के अनुसार नियम में बदलाव कर सकता है.

आप जिस खाते के लिए नियम बनाते हैं उसके क्लाइंट खाते को नियम का मालिक बनाने की अनुमति नहीं है. 

“एक साथ की गई सभी कार्रवाइयां” पर क्या दिखाई देता है

आपके निजी खाते के “एक साथ की गई सभी कार्रवाइयों वाले पेज” पर

जब आप अपने मैनेजर खाते में साइन इन करते हैं, तो अपने निजी खाते से पूरी की गई सभी कार्रवाइयों को अपने “एक साथ की गई सभी कार्रवाइयों वाले पेज” पर देख सकते हैं (यानी कि आपका खाता सभी कार्रवाइयों का मालिक है). आपको “मालिक का नाम” कॉलम में अपने खाते का नाम दिखाई देगा.

लेकिन अगर पद में आपसे ऊपर मौजूद किसी मैनेजर खाते ने, आपके खाते के लिए एक साथ कई कार्रवाइयां पूरी की हैं, तो आपको अपने खाते के “एक साथ की गई सभी कार्रवाइयां” पेज पर एक साथ कई वे कार्रवाइयां नहीं दिखाई देंगी. दूसरे शब्दों में, अगर पद में आपसे ऊपर मौजूद मैनेजर खाते एक साथ कई कार्रवाइयों के मालिक हैं, तो आपको वे कार्रवाइयां नहीं दिखाई देंगी.

पद में आपसे नीचे के खातों का “एक साथ की गई सभी कार्रवाइयां” पेज

अगर आप मैनेजर खाते में साइन इन करके पद में अपने से नीचे के खाते में ड्रिल-डाउन करते हैं, तो आपको एक साथ की गई सभी कार्रवाइयां दिखाई देंगी जिनका मालिक आपका मैनेजर खाता है. साथ ही, आपको उस खाते और पद में उस खाते के ऊपर मौजूद, सभी खातों के मालिकाना हक वाली एक साथ की गई कार्रवाइयां दिखाई देंगी. दूसरे शब्दों में कहें, तो आपको ये कार्रवाइयां दिखाई देंगी:

  • एक साथ की जाने वाली वे कार्रवाइयां जिन्हें उपयोगकर्ताओं ने सीधे खाते में लॉगिन करके पूरा किया है 
  • एक साथ की जाने वाली वे कार्रवाइयां जिन्हें आपने उस खाते में पूरा किया है
  • एक साथ की जाने वाली वे कार्रवाइयां जिन्हें उपयोगकर्ताओं ने पद में उस खाते के ऊपर, लेकिन आपके मैनेजर खाते के नीचे मौजूद खाते में लॉगिन करके पूरा किया है

“मालिक का नाम” कॉलम में एक साथ की जाने वाली हर कार्रवाई करने वाले का बिल्कुल सही नाम दिखाई देगा.

उदाहरण

मान लें कि आप अपने मैनेजर खाते (कंपनी A) में साइन इन करते हैं, फिर किसी क्लाइंट खाते (क्लाइंट B) में ड्रिल-डाउन करने बाद, एक साथ कई बदलाव करके उस खाते के कुछ कैंपेन रोक देते हैं. आपके मैनेजर खाते यानी कि एमसीसी A को एक साथ कई बदलाव का मालिक माना जाता है. 

अगर आप ड्रिल-डाउन करके क्लाइंट B के “एक साथ की गई सभी कार्रवाइयां” पेज पर जाएंगे, तो आपको एक साथ की गई यह कार्रवाई दर्ज दिखाई देगी. साथ ही, मालिक के तौर पर आपका मैनेजर खाता A दर्ज होगा. इसके अलावा, आपको वहां क्लाइंट B के लिए पूरी की गई एक साथ कई दूसरी कार्रवाइयां भी दिखाई देंगी जो उपयोगकर्ताओं ने सीधे क्लाइंट B में लॉगिन करके पूरी की हैं या वे कार्रवाइयां दिखाई देंगी जो क्लाइंट B के ऊपर, लेकिन आपके मैनेजर खाते से नीचे मौजूद खातों ने पूरी की हैं. 

“बदलाव का इतिहास” में किसको दिखाई दे

सभी उपयोगकर्ताओं को अपने “बदलाव का इतिहास” पेज के तहत, एक साथ कई कार्रवाइयों से कैंपेन में हुए बदलाव दिखाई देंगे, इससे फ़र्क नहीं पड़ता कि एक साथ की गई उन कार्रवाइयों का मालिक कौन है. अगर पद में ऊंचे स्तर वाले खातों की एक साथ कई कार्रवाइयों की वजह से बदलाव हुए हैं, तो उन बदलावों के “उपयोगकर्ता की तारीख/समय” वाले कॉलम में मैनेजर खाते के उस उपयोगकर्ता नाम दिखाई देगा, जिनसे बदलाव किए हैं.

Search Ads 360 और विज्ञापन प्लैटफ़ॉर्म में किसको दिखाई दे

एक साथ कई कार्रवाइयां सीधे इंजन (उदाहरण के लिए, Google Ads में) में पूरी होती हैं और इन्हें आपके Search Ads 360 खाते में साइन इन करने वाले उपयोगकर्ता ही देख सकते हैं. साथ ही, Google Ads खाते में साइन इन करने वाले उपयोगकर्ता, Google Ads खाते की एक साथ कई कार्रवाइयां देख सकते हैं. 

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
true
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
14659951519679650197
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
5055977
false
false