'विज्ञापन की क्वालिटी' मेट्रिक से पता चलता है कि बेहतर परफ़ॉर्मेंस के लिए विज्ञापन क्रिएटिव, Google के सबसे सही तरीकों का कितनी अच्छी तरह से पालन करता है.
इस मेट्रिक में “अधूरी”, “खराब”, “औसत”, “अच्छी” से लेकर “बहुत बढ़िया” तक की रेटिंग मौजूद है. इस मेट्रिक से पता चलता है कि आपके विज्ञापन की कॉपी कितने काम की है, उसकी पहुंच कितने लोगों तक है, और उसकी क्वालिटी कैसी है. 'विज्ञापन की क्वालिटी' मेट्रिक ज़्यादा रहने पर, आपको विज्ञापन की परफ़ॉर्मेंस बेहतर बनाने में मदद मिलेगी.
Google Ads के सहायता केंद्र में विज्ञापन की क्वालिटी के बारे में ज़्यादा जानें.