सूचना

कृपया ध्यान रखें कि ग्राहक सहायता टीम, डिसप्ले के लिए सेट की गई आपकी मौजूदा भाषा में समस्या हल करने से जुड़ी सेवाएं उपलब्ध नहीं कराती. सहायता टीम के स्टाफ़ से संपर्क करने के लिए, कृपया अंग्रेज़ी या कोई ऐसी भाषा (स्पैनिश, पॉर्चगीज़ या जैपनीज़) पर स्विच करें जिसमें समस्या हल करने से जुड़ी सेवाएं उपलब्ध कराई जाती हैं. 

About ad group status

आप विज्ञापन समूह की स्थिति के ज़रिए जान सकते हैं कि आपका विज्ञापन समूह काम कर रहा है या नहीं.

विज्ञापन समूह की स्थिति कैंपेन, विज्ञापन, और कीवर्ड से अलग होती है. हालांकि स्थितियों का असर एक-दूसरे पर पड़ सकता है. विज्ञापन समूह कैंपेन के अंदर होते हैं. हर कैंपेन में एक या इससे ज़्यादा विज्ञापन समूह हो सकते हैं. हर विज्ञापन समूह में विज्ञापन और कीवर्ड होते हैं.

विज्ञापन समूहों में कीवर्ड के अलावा टारगेट करने के तरीके भी हो सकते हैं, जैसे कि उम्र, लिंग, आय, शिक्षा वगैरह या रीमार्केटिंग सूचियां. इस लेख में हम उन विज्ञापन समूहों पर फ़ोकस करेंगे जो कीवर्ड टारगेटिंग का इस्तेमाल करते हैं.

विज्ञापन समूह का स्ट्रक्चर

कैंपेन कैंपेन
 
विज्ञापन समूह विज्ञापन समूह विज्ञापन समूह विज्ञापन समूह
विज्ञापन विज्ञापन विज्ञापन विज्ञापन
कीवर्ड कीवर्ड कीवर्ड कीवर्ड

 

यह स्ट्रक्चर दिखाता है कि कैंपेन के लेवल पर स्थिति में बदलाव होने से, उसमें मौजूद विज्ञापन समूहों, विज्ञापनों और कीवर्ड की स्थितियों पर असर पड़ता है. विज्ञापन समूह के लेवल पर स्थिति में बदलाव होने से उसमें मौजूद विज्ञापनों और कीवर्ड पर असर पड़ेगा. यही क्रम आगे भी जारी रहता है.

उदाहरण के लिए, अगर आप कैंपेन रोक देते हैं तो उस कैंपेन में मौजूद विज्ञापन समूह (साथ ही विज्ञापन और कीवर्ड) भी रुक जाएंगे. हालांकि, आप एक से ज़्यादा विज्ञापन समूह वाले कैंपेन के किसी एक विज्ञापन समूह को रोकते हैं तो सिर्फ़ वह विज्ञापन समूह (साथ ही, उसमें शामिल विज्ञापन और कीवर्ड) रुक जाएगा. उस कैंपेन के बाकी विज्ञापन समूह, विज्ञापन और कीवर्ड चालू ही रहेंगे. कैंपेन की स्थिति के बारे में ज़्यादा जानें.

सलाह

क्या आपके विज्ञापन नहीं चल रहे हैं? यहां इसकी सबसे आम वजहें दी गई हैं:

  • आपने किसी विज्ञापन समूह या उसके "पैरंट" कैंपेन को रोक कर या हटाकर उसे बंद कर दिया है
  • आपके पास पैसे नहींं बचे हैं
  • आपने विज्ञापन चलाने का समय तय नहीं किया है

इस बारे में ज़्यादा जानें कि आपको अपना विज्ञापन क्यों दिखाई नहीं दे सकता.

इससे जुड़े लिंक

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
Google ऐप
मुख्य मेन्यू
10978380570755161081
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
5055977
false
false
false
false