सूचना

कृपया ध्यान रखें कि ग्राहक सहायता टीम, डिसप्ले के लिए सेट की गई आपकी मौजूदा भाषा में समस्या हल करने से जुड़ी सेवाएं उपलब्ध नहीं कराती. सहायता टीम के स्टाफ़ से संपर्क करने के लिए, कृपया अंग्रेज़ी या कोई ऐसी भाषा (स्पैनिश, पॉर्चगीज़ या जैपनीज़) पर स्विच करें जिसमें समस्या हल करने से जुड़ी सेवाएं उपलब्ध कराई जाती हैं. 

विज्ञापन ग्रुप की स्थिति की जांच करना

विज्ञापन ग्रुप का "स्थिति" कॉलम यह जानकारी देता है कि आपका विज्ञापन ग्रुप चालू है या नहीं. विज्ञापन समूह की स्थिति के आधार पर आपको ये जानकारियां मिल सकती हैं:

  • आपके किन विज्ञापन समूहों को रोका गया है, चालू किया गया है या वे दूसरी स्थितियों में हैं
  • आपको किसी विज्ञापन ग्रुप या उसके कैंपेन में कौन-कौनसे बदलाव करने हैं
  • संबंधित विज्ञापन प्लैटफ़ॉर्म की नीतियों के मुताबिक किसी विज्ञापन समूह को अनुमति दी गई है या नहीं 

निर्देश

विज्ञापन समूह की स्थिति कैसे देखें

  1. अपने Search Ads 360 खाते में साइन इन करें.
  2. विज्ञापन ग्रुप पर क्लिक करें.
  3. किसी विज्ञापन समूह की स्थिति देखने के लिए "स्थिति" स्तंभ देखें.
  4. अपने विज्ञापन ग्रुप के क्रम को बदलने और उन्हें स्थिति के मुताबिक फिर से क्रम से लगाने के लिए "स्थिति" कॉलम के शीर्षक पर क्लिक करें.

विज्ञापन ग्रुप को फ़िल्टर करने का तरीका

  1. अपने Search Ads 360 खाते में साइन इन करें.
  2. बाईं ओर मौजूद पेज मेन्यू से, विज्ञापन ग्रुप पर क्लिक करें.
  3. टेबल टूलबार में, फ़िल्टर जोड़ें पर क्लिक करें और अपनी पसंद के हिसाब से फ़िल्टर चुनें.

आपके विज्ञापन ग्रुप की स्थिति का क्या मतलब है

विज्ञापन ग्रुप की स्थिति


इसका मतलब क्या है

मंज़ूरी दी गई

यह विज्ञापन ग्रुप चलने के लिए तैयार है. यह देखने के लिए “विज्ञापन और एसेट” पेज पर नज़र डालना बेहतर होगा कि नीति के उल्लंघन की वजह से कोई विज्ञापन रुका हुआ तो नहीं है.

रोका गया है

आपने कुछ समय के लिए, इस विज्ञापन ग्रुप के विज्ञापनों को दिखाना बंद कर दिया है. इसके विज्ञापन नहीं चल रहे हैं. विज्ञापनों को फिर से दिखाने के लिए, रोके गए विज्ञापन ग्रुप को दोबारा चलाएं.

हटाया गया

आपने यह विज्ञापन ग्रुप हटा दिया है. इसके विज्ञापन नहीं चल रहे हैं. विज्ञापनों को हटाए जाने के बाद, उन्हें फिर से शुरू करने के लिए हटाए गए विज्ञापन ग्रुप को फिर से शुरू नहीं कर सकते.

अधूरा

आपने इस विज्ञापन ग्रुप के ज़रूरी हिस्से सेट अप नहीं किए हैं (जैसे, कीवर्ड या विज्ञापन). इसके विज्ञापन नहीं चल रहे हैं.

कैंपेन रोका गया

आपने इस विज्ञापन ग्रुप का कैंपेन रोक दिया है. इसके विज्ञापन नहीं चल रहे हैं. आप विज्ञापनों को फिर से चलाने के लिए रुके हुए कैंपेन दोबारा चला सकते हैं.

अभियान निकाला गया

आपने इस विज्ञापन समूह का कैंपेन हटा दिया है. इसके विज्ञापन नहीं चल रहे हैं. विज्ञापनों को हटाने के बाद, उन्हें फिर से शुरू करने के लिए आप हटाए गए कैंपेन को फिर से शुरू नहीं कर सकते.

कैंपेन निलंबित

विज्ञापन ग्रुप नहीं चल रहा है, क्योंकि आपके प्रीपेड खाते में बैलेंस खत्म हो चुका है. रकम जोड़ने के बाद आपका कैंपेन और उसमें मौजूद विज्ञापन समूह दोबारा चलने लगेंगे.

कैंपेन खत्म

यह विज्ञापन समूह किसी ऐसे कैंपेन में है जिसके खत्म होने की तारीख निकल चुकी है. इसके विज्ञापन नहीं चल रहे हैं.

कैंपेन की मंज़ूरी बाकी

आपने इस विज्ञापन समूह के कैंपेन को बाद में शुरू होने के लिए शेड्यूल किया है. अभी तक इसके विज्ञापन नहीं चल रहे हैं.

समय सीमा खत्म (सिर्फ़ Microsoft Advertising)

आपका विज्ञापन समूह काम नहीं कर रहा है क्योंकि इसके खत्म होने की शेड्यूल की गई तारीख निकल चुकी है.

बाहरी खाते में पोस्ट नहीं किया गया

विज्ञापन समूह में हुए बदलाव अभी बाहरी खाते में पोस्ट नहीं किए गए हैं. पेज रीफ़्रेश करें. अगर यह कुछ मिनट बाद भी वही दिखता है तो पोस्ट संबंधी गड़बड़ियां देखें और ठीक करें.

इसी विषय से जुड़े कुछ लिंक

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
Google ऐप
मुख्य मेन्यू
16149029277470194892
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
5055977
false
false
false
false