Search Ads 360 के नए वर्शन के मैनेजर खातों और क्लाइंट खातों की मुद्रा की सेटिंग अलग-अलग होती है. क्लाइंट खाते, लागत डेटा दिखाने के लिए हमेशा अपनी मुद्रा इस्तेमाल करते हैं. लेकिन, मैनेजर खाते की मुद्रा के साथ-साथ, हर क्लाइंट खाते की मुद्रा दिखाने के लिए, आपके पास मैनेजर खाते में "बदली गई मुद्रा" की लेयर लागू करने का विकल्प होता है. "बदली गई मुद्रा" लेयर के बारे में ज़्यादा जानें.
नीचे ऐसे मैनेजर खाते का उदाहरण दिया गया है जिसमें कुछ क्लाइंट खाते यूएस डॉलर और कुछ खाते यूरो का इस्तेमाल करते हैं. मैनेजर खाते की मुद्रा डॉलर है, इसलिए जब आप "बदली गई मुद्रा" की लेयर चुनेंगे, तो आपको यूरो का इस्तेमाल करने वाले क्लाइंट खातों के लिए, यूरो और डॉलर दोनों मुद्राएं दिखेंगी.
डाउनलोड की गई रिपोर्ट
डाउनलोड की गई रिपोर्ट में हमेशा क्लाइंट खाते की मुद्रा ही इस्तेमाल की जाती है. भले ही, आपने रिपोर्ट डाउनलोड करने से पहले "बदली गई मुद्रा" की लेयर लागू की हो.
दशमलव सेपरेटर: कॉमा या पीरियड
फ़िलहाल, Search Ads 360 का नया वर्शन, संख्या वाले डेटा में दशमलव को अलग करने के लिए पीरियड और हज़ार की संख्या को अलग करने के लिए हमेशा कॉमा का इस्तेमाल करता है.
जब Search Ads 360 का नया वर्शन खाते की सेटिंग के लिए सहायता जोड़ता है, तब आपके खाते की सेटिंग में भाषा सेटिंग से लागत और क्लिक जैसे संख्या वाले डेटा दिखाने का फ़ॉर्मैट तय होता है.
Search Ads 360 के नए वर्शन में मुद्राएं कैसे सेट की जाती हैं
-
जब मैनेजर/सब-मैनेजर खाता बनाया जाता है, तब आपके Search Ads 360 के नए वर्शन के मैनेजर खातों और सब-मैनेजर खातों की मुद्राएं सेट की जाती हैं.
-
जब क्लाइंट खाते को Search Ads 360 के नए वर्शन से जोड़ा जाता है, तब हर क्लाइंट खाते की मुद्रा सेट की जाती है.
आप इन मुद्राओं को सेट करने के बाद बदल नहीं सकते.
सबसे अच्छा तरीका: एक मुद्रा चुनें और उसी में काम करें
अगर आपको Campaign Manager 360 और Search Ads 360 के नए वर्शन की रिपोर्ट एक जैसी रखनी हैं, तो हर चीज़ के लिए एक ही मुद्रा का इस्तेमाल करें. उदाहरण के लिए, अमेरिकी डॉलर और कैनेडियन डॉलर दोनों में आय ट्रैक करने पर, आपको हर मुद्रा के लिए अलग-अलग, Campaign Manager 360 का इस्तेमाल करके विज्ञापन देने वाले और Search Ads 360 के नए वर्शन के सब-मैनेजर खाते बनाने होंगे. साथ ही, क्लाइंट खाते भी बनाने होंगे.
इससे आप अपने रिपोर्टिंग डेटा की सभी लेवल पर आसानी से जांच और तुलना कर पाएंगे.
मुद्राएं और फ़्लडलाइट ट्रांज़ैक्शन टैग
अपनी साइट पर बिक्री से हुई कमाई का पता लगाने के लिए, आप फ़्लडलाइट ट्रांज़ैक्शन टैग का इस्तेमाल कर सकते हैं फ़्लडलाइट टैग, आय के आंकड़ों को प्रोसेस किए बिना ही दर्ज करता है.
Campaign Manager 360 से जुड़ी पेड सर्च रिपोर्ट, इस आधार पर डेटा दिखाती हैं कि प्रोसेस नहीं किया गया यह आंकड़ा Campaign Manager 360 खाते की मुद्रा में है.
इसी तरह, Search Ads 360 का नया वर्शन डिफ़ॉल्ट रूप से यह मान लेता है कि Floodlight की वैल्यू Campaign Manager 360 खाते की मुद्रा में हैं. वैल्यू को किसी दूसरी मुद्रा में बदलने के लिए, Search Ads 360 के नए वर्शन के Floodlight के निर्देशों का इस्तेमाल करें. ध्यान दें कि Floodlight के निर्देश, सिर्फ़ Search Ads 360 के नए वर्शन की रिपोर्ट पर लागू होते हैं. Campaign Manager 360 इनका इस्तेमाल नहीं करता.
उदाहरण के लिए:
-
Campaign Manager 360 खाते की मुद्रा यूरो है.
-
आप इस खाते में, Campaign Manager 360 का इस्तेमाल करके विज्ञापन देने वाले के लिए, Floodlight सेल की गतिविधि बनाते हैं. साथ ही, अपनी साइट में गतिविधि का इवेंट स्निपेट जोड़ते हैं.
-
इवेंट स्निपेट 1,300 यूरो की आय वाले किसी लेन-देन की रिपोर्ट करता है.
-
Campaign Manager 360 में, पेड सर्च रिपोर्ट चलाने पर आपको 1,300 यूरो दिखते हैं.
-
Search Ads 360 के नए वर्शन में, Floodlight कन्वर्ज़न ऐक्शन वाले सब-मैनेजर की मुद्रा ब्रिटिश पाउंड है.
-
Search Ads 360 का नया वर्शन यह मान लेता है कि Floodlight रेवेन्यू, Campaign Manager 360 खाते की मुद्रा (इस उदाहरण के हिसाब से यूरो) में है. Search Ads 360 का नया वर्शन, आपकी रेवेन्यू को मीडिया लागत से मैच करने के लिए, 1,300 यूरो को अपने-आप ब्रिटिश पाउंड में बदल देता है. इसलिए, Search Ads 360 के नए वर्शन में सब-मैनेजर रिपोर्ट देखने पर, आपको एक्सचेंज की दर के हिसाब से, 1021.76 ब्रिटिश पाउंड जैसा कुछ दिखेगा.
-
अगर यूके की साइट पर Floodlight इवेंट स्निपेट है और लेन-देन ब्रिटिश पाउंड में होते हैं, तो आप नहीं चाहेंगे कि 1,300 यूरो को Search Ads 360 का नया वर्शन ब्रिटिश पाउंड में बदले (आप 1,300 ब्रिटिश पाउंड देखना चाहेंगे). आप Search Ads 360 के नए वर्शन में Floodlight के निर्देश डालकर यह दिखा सकते हैं कि इस इवेंट स्निपेट ने असल में, ब्रिटिश पाउंड में ही वैल्यू को रिपोर्ट किया है. इसलिए, आपको Search Ads 360 के नए वर्शन की सब-मैनेजर रिपोर्ट में 1,300 ब्रिटिश पाउंड दिखेगा.
Campaign Manager 360 रिपोर्ट में 'पेड सर्च' की लागत
जब आप Campaign Manager 360 में 'पेड सर्च' की रिपोर्ट देखते हैं, तो पेड सर्च की लागत मेट्रिक, Search Ads 360 के नए वर्शन से आती है. इसके बाद, उसे Campaign Manager 360 खाते की बताई गई मुद्रा में बदल दिया जाता है.