Search Ads 360 का नया वर्शन, Floodlight गतिविधियों, Google Analytics, GA4 और Google Ads कन्वर्ज़न ऐक्शन से ट्रैक किए जाने वाले कन्वर्ज़न की रिपोर्टिंग करता है. इससे यह मेज़र किया जा सकता है कि आपकी वेबसाइट पर अलग-अलग तरह के इंटरैक्शन आपके मार्केटिंग कैंपेन की सफलता को कैसे प्रभावित करते हैं.
अगर आपने Search Ads 360 के पुराने वर्शन में Floodlight गतिविधियां सेट अप की हैं, तो आपको क्लाइंट खातों, कैंपेन, और प्रॉडक्ट के ग्रुप जैसे आइटम के लिए एट्रिब्यूट किए गए कन्वर्ज़न दिखेंगे.
Search Ads 360 के पुराने वर्शन या Google Ads में Google Ads के कन्वर्ज़न ऐक्शन सेट अप करने पर, उनकी रिपोर्ट क्लाइंट खातों में भी की जाती है. साथ ही, इन्हें कैंपेन, विज्ञापन ग्रुप, कीवर्ड, और अन्य आइटम को एट्रिब्यूट किया जाता है.
कन्वर्ज़न रिपोर्टिंग कॉलम
आंकड़ों की टेबल में कुछ अलग-अलग कॉलम में खातों, कैंपेन, विज्ञापन ग्रुप, प्रॉडक्ट के ग्रुप, कीवर्ड, और कन्वर्ज़न ऐक्शन के लिए कन्वर्ज़न रिपोर्ट किए जाते हैं. कुछ कन्वर्ज़न रिपोर्टिंग कॉलम डिफ़ॉल्ट रूप से टेबल में शामिल होते हैं. अगर आप चाहें, तो अन्य भी जोड़े जा सकते हैं.
कन्वर्ज़न की रिपोर्टिंग, डिफ़ॉल्ट रूप से क्लिक की तारीख पर आधारित होती है
कन्वर्ज़न की रिपोर्टिंग, उस क्लिक के समय के मुताबिक की जाती है जिस पर कन्वर्ज़न हुआ. इसे “क्लिक करने का समय”, “क्लिक करने की तारीख” या “क्लिक करने के लिए अलाइन किया गया” रिपोर्टिंग कहा जाता है. Search Ads 360 के नए वर्शन की रिपोर्टिंग में अंतर के बारे में ज़्यादा जानें.
कन्वर्ज़न होने के समय (जिसे कन्वर्ज़न के समय की रिपोर्टिंग कहा जाता है) के आधार पर कन्वर्ज़न की रिपोर्टिंग करने के लिए, रिपोर्ट में ऐसे कॉलम जोड़ें जिनमें “कन्वर्ज़न के समय के आधार पर" सफ़िक्स शामिल होते हैं.
"सभी कन्वर्ज़न" कॉलम
"सभी कन्वर्ज़न" कॉलम को "सभी कन्व॰" भी कहते हैं. इसमें Floodlight, Google Ads, और Google Analytics जैसे कन्वर्ज़न के सभी स्रोतों से होने वाले कन्वर्ज़न शामिल होते हैं. किसी चुनी गई समयावधि के लिए दिखाए गए कन्वर्ज़न, चुने गए लेवल पर किसी आइटम, जैसे कि कैंपेन, प्रॉडक्ट के ग्रुप, कीवर्ड या कन्वर्ज़न कार्रवाई के लिए एट्रिब्यूट किए जाते हैं.
यह कॉलम डिफ़ॉल्ट रूप से आपकी टेबल में शामिल होता है. इसमें क्रॉस-डिवाइस कन्वर्ज़न भी शामिल होते हैं.
Search Ads 360 में "वैल्यू/सभी कन्व॰" और "सभी कन्व॰ वैल्यू/लागत जैसे कॉलम शामिल होते हैं. ये "सभी कन्वर्ज़न" कॉलम पर आधारित होते हैं. इन कॉलम की मदद से, अन्य मेट्रिक के हिसाब से कन्वर्ज़न की वैल्यू समझने में मदद मिलती है.
"सभी कन्वर्ज़न" कॉलम के बारे में ज़्यादा जानें.
"कन्वर्ज़न" कॉलम
"कन्वर्ज़न" कॉलम, चुने गए ऐसे कन्वर्ज़न की रिपोर्ट करता है जिनका इस्तेमाल ऑटोमेटेड बिडिंग (बोली अपने-आप सेट होना) सिस्टम और दूसरी ऑटोमेशन सुविधाएं करती हैं, ताकि टारगेट तक पहुंचने के लिए आपकी बोलियों और बजट को ऑप्टिमाइज़ किया जा सके. “कन्वर्ज़न” कॉलम को बदला जा सकता है, ताकि ऑटोमेटेड बिडिंग ऑप्टिमाइज़ेशन के लिए Google Ads कन्वर्ज़न का इस्तेमाल करते समय, चुनी गई Floodlight कन्वर्ज़न ऐक्शन दिखाई जा सकें.
आप अपनी टेबल में यह कॉलम जोड़ सकते हैं.
कन्वर्ज़न से जुड़े कॉलम
Search Ads 360 के नए वर्शन में "कन्वर्ज़न" कॉलम से जुड़े अन्य कॉलम भी शामिल होते हैं, जैसे कि "लागत/कन्वर्ज़न" और "कन्वर्ज़न रेट".
"कन्वर्ज़न" कॉलम के बारे में ज़्यादा जानें.
Floodlight, क्लाइंट खाते, और Google Analytics के लिए कस्टम कन्वर्ज़न कॉलम
Search Ads 360 के नए वर्शन में, "कॉलम में बदलाव करें" पेज पर मौजूद "कस्टम कॉलम" सेक्शन में, Search Ads 360 के पिछले वर्शन के कस्टम कन्वर्ज़न कॉलम (Floodlight, Google Ads, Google Analytics) शामिल होते हैं.
Search Ads 360 के नए वर्शन में, कस्टम कन्वर्ज़न कॉलम का मालिकाना हक सब-मैनेजर खाते के पास होता है.
क्लाइंट खाते के कन्वर्ज़न कॉलम
"क्लाइंट खाता कन्वर्ज़न" कॉलम में, चुने गए वे कन्वर्ज़न शामिल होते हैं जिन्हें क्लाइंट खाता कन्वर्ज़न ट्रैकिंग सिस्टम रिकॉर्ड करता है. क्लाइंट खाता ऑटोमेटेड बिडिंग सिस्टम, आपकी बिड ऑप्टिमाइज़ करने के लिए इन कन्वर्ज़न का इस्तेमाल करता है.
इस कॉलम को अपनी रिपोर्ट में जोड़ा जा सकता है.
Search Ads 360 में, "क्लाइंट खाता कन्वर्ज़न" से जुड़े कॉलम शामिल होते हैं, जैसे कि "वैल्यू/क्लाइंट खाता कन्वर्ज़न" और "क्लाइंट खाता कन्वर्ज़न वैल्यू/लागत".
कन्वर्ज़न टाइप के हिसाब से आंकड़ों की टेबल को सेगमेंट में बांटना
मैनेजर खाते, क्लाइंट खाते, कैंपेन, विज्ञापन ग्रुप, विज्ञापनों, विज्ञापनों और एसेट, और कीवर्ड पेजों जैसी रिपोर्ट को कन्वर्ज़न के अलग-अलग डाइमेंशन (जैसे कि कन्वर्ज़न का सोर्स) के हिसाब से सेगमेंट में बांटा जा सकता है. सेगमेंट करने के बारे में ज़्यादा जानें.