सूचना

कृपया ध्यान रखें कि ग्राहक सहायता टीम, डिसप्ले के लिए सेट की गई आपकी मौजूदा भाषा में समस्या हल करने से जुड़ी सेवाएं उपलब्ध नहीं कराती. सहायता टीम के स्टाफ़ से संपर्क करने के लिए, कृपया अंग्रेज़ी या कोई ऐसी भाषा (स्पैनिश, पॉर्चगीज़ या जैपनीज़) पर स्विच करें जिसमें समस्या हल करने से जुड़ी सेवाएं उपलब्ध कराई जाती हैं. 

रिस्पॉन्सिव सर्च विज्ञापनों (सर्च क्वेरी के हिसाब से ढल जाने वाले विज्ञापन) के बारे में जानकारी

Google Ads Bing Ads का आइकॉन Google Ads, Microsoft Advertising, और Yahoo! JAPAN Ads में इसे Search Ads 360 के नए वर्शन में शामिल किया गया है.

 

Search Ads 360 का नया वर्शन, क्लाइंट खातों पर, पूरे कैंपेन मैनेजमेंट और रिस्पॉन्सिव सर्च विज्ञापनों (आरएसए) की रिपोर्टिंग के साथ काम करता है. इन क्लाइंट खातों में Google Ads, Yahoo! JAPAN Ads, और Microsoft Advertising खाते शामिल हैं. Search Ads 360 के नए वर्शन में, ऐसा वर्कफ़्लो मिलता है जिसमें आरएसए बनाए, मैनेज, और रिपोर्ट किए जा सकते हैं. ये सारे काम एक ही वर्कफ़्लो में किए जा सकते हैं.

  • Google Ads कैंपेन में, 30 जून, 2022 से, सर्च कैंपेन में सिर्फ़ आरएसए टाइप के विज्ञापन बनाए जा सकेंगे या उनमें बदलाव किया जा सकेगा.
  • Yahoo! JAPAN Ads कैंपेन में आरएसए, 28 सितंबर, 2022 से डिफ़ॉल्ट खोज विज्ञापन टाइप बन जाएगा.
  •  Microsoft Advertising कैंपेन में आरएसए, 1 फ़रवरी, 2023 से डिफ़ॉल्ट खोज विज्ञापन टाइप बन जाएगा.
  • अब ईटीए न बनाए जा सकेंगे और न ही उनमें बदलाव किए जा सकेंगे. हालांकि, आपके मौजूदा ईटीए, आरएसए के साथ दिखाए जाते रहेंगे. साथ ही, आपको अब भी उनकी परफ़ॉर्मेंस की रिपोर्ट दिखेंगी. आपके पास ईटीए को रोकने और दोबारा चलाने का विकल्प होता है. इसके अलावा, ज़रूरत पड़ने पर उन्हें हटाया भी जा सकता है. आप अब भी कॉल दिलाने वाले विज्ञापन और डाइनैमिक सर्च विज्ञापन बना सकते हैं और उनमें बदलाव कर सकते हैं.
  • हालांकि, बड़े किए गए टेक्स्ट विज्ञापन (ईटीए) अब भी काम करते हैं. इसके बावजूद, हमारा सुझाव है कि परफ़ॉर्मेंस बेहतर करने के लिए, विज्ञापन कॉपी मिक्स में आरएसए शामिल करें. 

आपको अपने विज्ञापनों को आरएसए में बदलने का सुझाव दिया जाता है. ऐसा इसलिए किया जाता है, क्योंकि ये विज्ञापन आपकी वेबसाइट पर आने वाले ज़रूरी ट्रैफ़िक को बेहतर बनाने में मदद करते हैं. साथ ही, विज्ञापन कॉपी बनाने और उसकी जांच करने में भी कम समय लगता है. Search Ads 360 के नए वर्शन में, आरएसए बनाने और उनमें बदलाव करने से जुड़े निर्देशों के लिए, टेक्स्ट विज्ञापन बनाएं देखें.

रिस्पॉन्सिव सर्च विज्ञापन सिर्फ़ स्टैंडर्ड विज्ञापन ग्रुप में बनाए जा सकते हैं. अगर विज्ञापन ग्रुप का टाइप "SearchDynamic" पर सेट है, तो विज्ञापन ग्रुप में आरएसए का इस्तेमाल नहीं किया जा सकता.

Google Ads, Yahoo! JAPAN Ads, और Microsoft Advertising खातों के लिए आरएसए के बीच समानताएं

  • आरएसए बनाना या उनमें बदलाव करना: तीनों क्लाइंट खातों की सेटिंग एक जैसी होती हैं:
    • हेडलाइन: 3 से 15 के बीच होनी चाहिए. साथ ही, हर हेडलाइन के लिए 30 वर्णों की सीमा तय है.
    • ब्यौरे: 2 से 4 के बीच होने चाहिए. साथ ही, हर ब्यौरे के लिए 90 वर्णों की सीमा तय है.
    • हेडलाइन/ब्यौरे, टेक्स्ट एसेट के तौर पर सेव किए जाते हैं. ये एसेट, खाते में मौजूद किसी भी आरएसए के साथ शेयर की जाती हैं.
    • एक ही विज्ञापन ग्रुप में डुप्लीकेट आरएसए की भी अनुमति है.
अगर आप Microsoft Advertising या Yahoo! JAPAN Ads के विज्ञापन ग्रुप में, एक जैसे विज्ञापन बनाते या अपलोड करते हैं, तो Search Ads 360 दोनों विज्ञापनों को दिखाएगा और पोस्ट करेगा. विज्ञापन प्लैटफ़ॉर्म में, एक जैसे विज्ञापनों को एक विज्ञापन में मर्ज कर दिया जाता है. अगली बार सिंक होने पर, डुप्लीकेट विज्ञापन हटा दिया जाता है और Search Ads 360 में सिर्फ़ एक विज्ञापन ही रह जाता है.
  • हर विज्ञापन ग्रुप में ज़्यादा से ज़्यादा तीन विज्ञापन दिखाए जा सकते हैं.
  • टेक्स्ट एसेट को मिटाने की सुविधा उपलब्ध नहीं है, लेकिन आरएसए से एसेट को हटाया जा सकता है.
  • आरएसए में बदलाव किया जा सकता है. हेडलाइन और ब्यौरे में बदलाव करने से विज्ञापन न तो हटता है और न ही दोबारा बनता है.
  • Search Ads 360 में 'विज्ञापन कॉपी' केस-सेंसिटिव होती है.
  • पिन करने की सुविधा सभी प्लैटफ़ॉर्म पर काम करती है.
  • आरएसए को एक क्लाइंट खाते से दूसरे क्लाइंट खाते में कॉपी किया जा सकता है, जैसे कि Google Ads सोर्स खाते से Microsoft Advertising या Yahoo! JAPAN Ads डेस्टिनेशन खाते में).
  • आप विज्ञापन प्लैटफ़ॉर्म की सीमाओं के हिसाब से, जितने चाहें उतने विज्ञापन पोस्ट कर सकते हैं. इसके लिए, आपको यूआरएल सेटिंग को ट्रैक करना होगा.
  • एक साथ कई बदलाव, शेड्यूल किए गए बदलाव, अपलोड, और एआई के साथ काम करने वाले नियमों का इस्तेमाल करके, आरएसए में बदलाव किए जा सकते हैं.
  • सभी तीनों क्लाइंट खातों के आरएसए, में विज्ञापन कस्टमाइज़र की वैल्यू का इस्तेमाल किया जा सकता है. हालांकि, यह पक्का करें कि विज्ञापन कस्टमाइज़र का इस्तेमाल करने वाले आरएसए के लिए, 1,000 वर्णों की पुष्टि लागू की गई हो.

कस्टमाइज़र, प्राथमिकता के हिसाब से टारगेटिंग सेटिंग का इस्तेमाल करेंगे: कीवर्ड, विज्ञापन ग्रुप, कैंपेन, खाता, और डिफ़ॉल्ट वैल्यू. अगर आपका विज्ञापन कस्टमाइज़र नहीं दिखता या टेक्स्ट, वर्ण सीमा को पार करता है, तो इवेंट में डिफ़ॉल्ट वैल्यू का इस्तेमाल किया जाएगा.

विज्ञापन प्लैटफ़ॉर्म के आरएसए के बीच अंतर

एसेट/कॉम्बिनेशन रिपोर्ट के अलावा, कोई बड़ा अंतर नहीं है. Yahoo! JAPAN Ads और Microsoft Advertising खाते के लिए, एसेट/कॉम्बिनेशन रिपोर्ट से सिर्फ़ विज्ञापन प्लैटफ़ॉर्म के आंकड़े और floodlight कन्वर्ज़न के आंकड़े मिलते हैं.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
Google ऐप
मुख्य मेन्यू
8540432925291202862
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
5055977
false
false
false
false