सूचना

कृपया ध्यान रखें कि ग्राहक सहायता टीम, डिसप्ले के लिए सेट की गई आपकी मौजूदा भाषा में समस्या हल करने से जुड़ी सेवाएं उपलब्ध नहीं कराती. सहायता टीम के स्टाफ़ से संपर्क करने के लिए, कृपया अंग्रेज़ी या कोई ऐसी भाषा (स्पैनिश, पॉर्चगीज़ या जैपनीज़) पर स्विच करें जिसमें समस्या हल करने से जुड़ी सेवाएं उपलब्ध कराई जाती हैं. 

Search Ads 360 में 2024 में लॉन्च की गई सुविधाओं की झलक

इस साल, हमने Search Ads 360 में बहुत सी नई और बेहतरीन सुविधाएं लॉन्च की हैं. आइए, 2024 में लॉन्च की गई अहम सुविधाओं की एक झलक देखें. साथ ही, यह भी जानें कि इनसे आपको अहम ऑडियंस से जुड़ने और मार्केटिंग के अपने लक्ष्यों को बेहतर तरीके से हासिल करने में कैसे मदद मिल सकती है.

वर्कफ़्लो की सुविधाएं

Search Ads 360's bulksheet editor for Ads.

इस इमेज में, SA360 के नए यूज़र इंटरफ़ेस के अलग-अलग सेक्शन दिखाए गए हैं.

यूज़र इंटरफ़ेस (यूआई)

  • Search Ads 360 का नया नेविगेशन, यूज़र इंटरफ़ेस (यूआई) में मुख्य पेजों को खोजने और नेविगेट करने के बेहतर तरीके उपलब्ध कराता है.
    • महीना: अगस्त 2024

एक साथ कई विज्ञापन और कीवर्ड बनाने या उनमें बदलाव करने की सुविधाएं

टेंप्लेट

  • मैन्युअल तरीके से आकलन: इस सुविधा का इस्तेमाल करके विज्ञापन देने वाले लोग या कंपनियां, मांग के आधार पर टेंप्लेट का आकलन कर सकती हैं.
    • महीना: मार्च 2024
  • टेंप्लेट कॉपी करना: इस सुविधा का इस्तेमाल करके, ग्राहक सभी सब-मैनेजर खातों में टेंप्लेट का फिर से इस्तेमाल कर सकते हैं. इससे मार्केटिंग की ज़रूरतों और इस्तेमाल के नए उदाहरणों के लिए, टेंप्लेट को तेज़ी से अडैप्ट करने में मदद मिलती है.
    • महीना: अप्रैल 2024
  • टेंप्लेट की झलक डाउनलोड करना: यह सुविधा, स्प्रेडशीट के तौर पर झलक के पूरे नतीजों को डाउनलोड करने का विकल्प उपलब्ध कराती है. इसमें गड़बड़ियों की जानकारी भी शामिल है. इसका इस्तेमाल करके, टेंप्लेट जनरेट करने से पहले उसकी पूरी तरह से जांच की जा सकती है
    • महीना: मार्च 2024

रिपोर्टिंग

बेहतर वर्कफ़्लो

  • रिपोर्ट फ़ाइल को ईमेल अटैचमेंट के तौर पर शामिल करने का विकल्प
  • हर घंटे के हिसाब से चार्ट की रिपोर्टिंग (इसमें कस्टम कॉलम भी शामिल हैं)
  • बदलाव करने लायक कन्वर्ज़न इवेंट-लेवल रिपोर्ट: इस लॉन्च की मदद से, विज्ञापन देने वाले लोग या कंपनियां, कन्वर्ज़न इवेंट के साथ काम करने वाली मेट्रिक चुन सकती हैं. साथ ही, इन रिपोर्ट को भेजने के लिए शेड्यूल भी कर सकती हैं
  • तारीख चुनने वाला टूल, बिना इंप्रेशन वाले फ़िल्टर को बेहतर बनाने की सुविधा, समय का फ़िल्टर बनाना
  • रिपोर्ट एडिटर में सुधार:
    • लेबल के हिसाब से फ़िल्टर करना
    • कॉलम के तौर पर कस्टम कन्वर्ज़न वैल्यू
    • कॉलम के तौर पर मैनेजर/ सब-मैनेजर आईडी

कस्टम कॉलम में सुधार

  • यूज़र इंटरफ़ेस में कस्टम कॉलम मैनेजर से, कस्टम कॉलम एक ही जगह से मैनेज किए जा सकते हैं.
  • कस्टम कॉलम में मुद्रा को दूसरी मुद्रा में बदलने की प्रोसेस से, आसानी से एक मुद्रा को दूसरी मुद्रा में बदला जा सकता है.
  • कस्टम कन्वर्ज़न कॉलम बनाते समय, कन्वर्ज़न ऐक्शन खोजना
  • कन्वर्ज़न कॉलम में, ओरिजनल तरीके से रिपोर्ट की गई वैल्यू (बिना सीवीआर या सीवीए) का इस्तेमाल करने की अनुमति दें

बिडिंग

Search Ads 360 UI displaying bid strategy performance.

Search Ads 360 के यूज़र इंटरफ़ेस में, बिडिंग और प्लानिंग का नया इंटरफ़ेस

  • सभी कैंपेन और बिडिंग के लिए एक ही वर्कफ़्लो. इससे बिडिंग की रणनीति को बेहतर तरीके से मैनेज किया जा सकता है. इसके तहत, एक ही फ़्लो में बिडिंग की कोई नई रणनीति बनाना और किसी मौजूदा रणनीति में बदलाव करना शामिल है
  • बीबीएस को आसानी से मैनेज करना (इसके लिए, किसी और कैंपेन ग्रुप की ज़रूरत नहीं होती)
  • टारगेट में एक साथ कई बदलाव करने, बेहतर चार्ट बनाने, और अनुमान लगाने वाली अन्य मेट्रिक के लिए आसान वर्कफ़्लो के साथ काम करने वाले यूज़र इंटरफ़ेस टूल
  • Microsoft ATB, अलग-अलग प्लैटफ़ॉर्म के लिए बिडिंग की सुविधाओं को बेहतर बनाता है.
  • बिडिंग की रणनीति के सुझाव सुविधा, बिडिंग की सबसे सही रणनीतियों का सुझाव देने के लिए एआई का इस्तेमाल करती है.

मेज़रमेंट

कन्वर्ज़न प्रोसेस करने की स्पीड को बेहतर बनाना

  • ऑनलाइन, लास्ट क्लिक Floodlight कन्वर्ज़न के डेटा को प्रोसेस होने में लगने वाला समय और भी कम हो गया है. इस तरह के ज़्यादातर कन्वर्ज़न का डेटा, अब दो घंटे से भी कम समय में उपलब्ध हो जाता है.
    • महीना: अगस्त 2024

ऑफ़लाइन कन्वर्ज़न के लिए डाइग्नोस्टिक्स

कार्ट डेटा की मदद से कन्वर्ज़न मेज़र करने के लिए, Campaign Manager 360 Conversion API के साथ काम करने की सुविधा

OAuth सर्वर-टू-सर्वर क्रेडेंशियल के लिए, Adobe Analytics के साथ काम करने की सुविधा

Google Tag Manager के लिए मैच आईडी की सुविधा

Google Tag Manager के लिए मैच आईडी की सुविधा, Google Tag Manager में मैच आईडी के लिए नेटिव सपोर्ट उपलब्ध कराती है. इससे उपयोगकर्ता, कस्टम एचटीएमएल विकल्प का इस्तेमाल किए बिना, मैच आईडी का आसानी से इस्तेमाल कर पाते हैं.
महीना: फ़रवरी 2024

बुनियादी कन्वर्ज़न ऐक्शन में बेहतर विज़िबिलिटी

  • कन्वर्ज़न लक्ष्यों के लिए, बुनियादी कन्वर्ज़न ऐक्शन में बेहतर विज़िबिलिटी की सुविधा और सब-मैनेजर स्कोप के कैंपेन टैब पर, यूज़र इंटरफ़ेस में कन्वर्ज़न लक्ष्यों के लिए एक साथ कई बदलाव करने की सुविधा, बेहतर तरीके से काम करती हैं.
    • महीना: अक्टूबर 2024

इन्वेंट्री

Search Ads 360 में नया ग्राहक हासिल करने (एनसीए) का लक्ष्य लॉन्च किया जा रहा है

  • इस सुविधा का इस्तेमाल करके विज्ञापन देने वाले लोग या कंपनियां, Search Ads 360 कैंपेन कन्स्ट्रक्शन सेट अप कर सकती हैं और नए/ज़्यादा अहम ग्राहक सेगमेंट का पता लगाने और उन्हें मॉडल करने के लिए, 1P डेटा की मदद से Google Ads में एनसीए लक्ष्य को कॉन्फ़िगर कर सकती हैं. साथ ही, Search Ads 360 के Floodlight कन्वर्ज़न में इन वैल्यू में बदलावों को लागू कर सकती हैं.
  • महीना: मई 2024

Microsoft परफ़ॉर्मेंस मैक्स कैंपेन

Microsoft परफ़ॉर्मेंस मैक्स, Search Ads 360 के नए वर्शन में उपलब्ध एक कैंपेन टाइप है, जो विज्ञापनों की परफ़ॉर्मेंस को बेहतर करता है. साथ ही, कैंपेन को मैनेज करना आसान बनाता है. महीना: अगस्त 2024

परफ़ॉर्मेंस मैक्स कैंपेन के लिए कन्वर्ज़न वैल्यू के नियम

Search Ads 360 में कन्वर्ज़न वैल्यू के नियमों (सीवीआर) के लिए, एक साथ कई जगहों की जानकारी

AI

Search Ads 360 reporting includes options for generating reports, filtering data, and configuring report settings.

रिपोर्ट एडिटर में एआई रिपोर्ट असिस्टेंट

रिपोर्ट एडिटर में एआई रिपोर्ट असिस्टेंट की मदद से, Search Ads 360 के रिपोर्ट एडिटर में चैट की तरह बातचीत करके, अपनी ज़रूरत के हिसाब से रिपोर्ट बनाई जा सकती है. इसके बाद, टूल आपके अनुरोध का विश्लेषण करता है और अपने-आप रिपोर्ट जनरेट करता है.

रीटेल मीडिया

Search Ads 360 के नए वर्शन में रीटेल मीडिया का बीटा वर्शन

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
true
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
Google ऐप
मुख्य मेन्यू
104461122173820436
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
5055977
false
false
false
false