एंटरप्राइज़ ऐडवर्टाइज़र, ग्राहकों तक पहुंचने के साथ-साथ सभी सर्च इंजन और चैनलों पर परफ़ॉर्मेंस को बेहतर बनाने पर ध्यान देते हैं. ऐसा करना सही है. आम तौर पर, विज्ञापन देने वाले जो लोग या कंपनियां, Search Ads 360 के मल्टी-चैनल/इंजन ऑप्टिमाइज़ेशन पोर्टफ़ोलियो का इस्तेमाल करती हैं उन्हें इंजन और चैनलों को अलग-अलग ऑप्टिमाइज़ करने की तुलना में 5% ज़्यादा कन्वर्ज़न या कन्वर्ज़न वैल्यू दिख सकती है.
हम एक बीटा प्रोग्राम का ऐक्सेस उपलब्ध करा रहे हैं, ताकि हमारे सभी एंटरप्राइज़ ऐडवर्टाइज़र अपने कैंपेन ऑप्टिमाइज़ कर सकें. इस प्रोग्राम की मदद से, Search Ads 360 की बिडिंग की रणनीतियों में, Microsoft की ऑटोमेटेड बिडिंग की रणनीति को चालू किया जा सकता है. यह सुविधा आज से उपलब्ध है. Microsoft की ऑटोमेटेड बिडिंग की रणनीति, उपयोगकर्ता के लिए ऑक्शन लेवल पर और रीयल-टाइम में बिड को ऑप्टिमाइज़ करती है. Floodlight कन्वर्ज़न डेटा के साथ Microsoft की ऑटोमेटेड बिडिंग की रणनीति चालू करके, Microsoft के सर्च और शॉपिंग कैंपेन पर परफ़ॉर्मेंस को बेहतर बनाया जा सकता है. Search Ads 360 में, Google के एआई की मदद से काम करने वाले अलग-अलग चैनल और इंजन के लिए ऑप्टिमाइज़ की गई बिडिंग रणनीति वाले पोर्टफ़ोलियो में, इन कैंपेन को शामिल करके भी परफ़ॉर्मेंस को बेहतर बनाया जा सकता है.
काम के Floodlight डेटा की मदद से, Microsoft की ऑटोमेटेड बिडिंग की रणनीति को बेहतर बनाना
Floodlight डेटा, डुप्लीकेट कॉपी हटाने के साथ-साथ, अलग-अलग चैनल और इंजन के डेटा को मेज़र करने की सुविधा देता है. इससे सभी कैंपेन में मीडिया के असर का सही आकलन करने में मदद मिलती है. Microsoft के साथ काम का Floodlight डेटा शेयर करने पर, Microsoft आपके कन्वर्ज़न सोर्स के आधार पर बिड को ऑप्टिमाइज़ कर सकता है.
अलग-अलग इंजन और चैनलों के लिए ऑप्टिमाइज़ की गई बिडिंग रणनीतियों में, Microsoft की ऑटोमेटेड बिडिंग की रणनीति शामिल करना
Search Ads 360 की बिडिंग की एक ही रणनीति में, अब Microsoft की ऑटोमेटेड बिडिंग और Google की ऑक्शन टाइम बिडिंग की रणनीति का इस्तेमाल करने वाले कैंपेन शामिल किए जा सकते हैं. Search Ads 360 की बिडिंग की रणनीतियां, Google के एआई का इस्तेमाल करके कैंपेन में सबसे किफ़ायती कन्वर्ज़न ढूंढती हैं, ताकि परफ़ॉर्मेंस को बेहतर बनाया जा सके.
Microsoft की ऑटोमेटेड बिडिंग को Search Ads 360 की बजट बिडिंग की रणनीतियों के साथ जोड़कर, अपने कैंपेन के लिए तय किए गए बजट में सबसे अच्छे नतीजे भी पाए जा सकते हैं. बजट बिडिंग की रणनीतियां, बिडिंग की रणनीति का टाइप हैं. ये Google के एआई का इस्तेमाल करके, आपके बजट को सभी कैंपेन में असरदार तरीके से बांटती है. इनमें एंटरप्राइज़ कंट्रोल का विकल्प भी होता है. उदाहरण के लिए, बजट बिडिंग की रणनीति को इस तरह से सेट किया जा सकता है कि वह सभी कैंपेन के लिए, हर महीने के तय बजट को ऑप्टिमाइज़ करे. साथ ही, पूरे महीने आरओआई की सीमाओं और कस्टम खर्च के बंटवारे की मदद से, बेहतर कंट्रोल बनाए रखे.
Search Ads 360 में Microsoft की ऑटोमेटेड बिडिंग की रणनीति का इस्तेमाल शुरू करें. ज़्यादा जानने के लिए यहां जाएं.