सूचना

कृपया ध्यान रखें कि ग्राहक सहायता टीम, डिसप्ले के लिए सेट की गई आपकी मौजूदा भाषा में समस्या हल करने से जुड़ी सेवाएं उपलब्ध नहीं कराती. सहायता टीम के स्टाफ़ से संपर्क करने के लिए, कृपया अंग्रेज़ी या कोई ऐसी भाषा (स्पैनिश, पॉर्चगीज़ या जैपनीज़) पर स्विच करें जिसमें समस्या हल करने से जुड़ी सेवाएं उपलब्ध कराई जाती हैं. 

Search Ads 360 के नए वर्शन में यूज़र इंटरफ़ेस (यूआई) नेविगेशन

Search Ads 360 को आसान डिज़ाइन के साथ लॉन्च किया जा रहा है. इससे चीज़ों को खोजना आसान होगा और प्रॉडक्ट को बेहतर तरीके से व्यवस्थित किया जा सकेगा. साथ ही, इसमें कारोबार को आगे बढ़ाने के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले ज़रूरी टूल और सुविधाएं पहले की ही तरह उपलब्ध होंगी.

Search Ads 360 के इंटरफ़ेस को नेविगेट करना

मुख्य सुविधाओं को तेज़ी से ढूंढने और रिपोर्ट जनरेट करने के लिए, Search Ads 360 के नए वर्शन में नेविगेशन को समझें. कैंपेन पेज, बिलिंग, और शेयर की गई लाइब्रेरी जैसी सुविधाओं को खोजने के लिए, नीचे दी गई इमेज का इस्तेमाल अपने खाते के मैप के तौर पर करें.

इस इमेज में, SA360 के नए यूज़र इंटरफ़ेस के अलग-अलग सेक्शन दिखाए गए हैं.

1. सबसे ऊपर मौजूद नेविगेशन बार 3. फ़िल्टर बार 4. पेज मेन्यू 5. टूल और सेटिंग

सबसे ऊपर मौजूद नेविगेशन बार

इस नेविगेशन बार की मदद से, Search Ads 360 खाते की हैरारकी में नेविगेट किया जा सकता है. सबसे ऊपर मौजूद नेविगेशन बार की मदद से, Search Ads 360 के खोज, रिपोर्टिंग, और थीम मेन्यू को ऐक्सेस किया जा सकता है. साथ ही, खाते को मैनेज करने के लिए काम के अन्य टूल भी ऐक्सेस किए जा सकते हैं. नेविगेशन बार का इस्तेमाल करके, वह आइटम खोजें या चुनें जिसे आपको देखना है.

फ़िल्टर बार

किसी क्लाइंट खाते को देखते समय, फ़िल्टर बार का इस्तेमाल करके कोई कैंपेन या विज्ञापन ग्रुप चुना जा सकता है. खाते या कैंपेन टाइप के हिसाब से कैंपेन का सबसेट या ज़रूरत के हिसाब से फ़िल्टर किया गया व्यू भी देखा जा सकता है. ऐसा करने के लिए, मौजूदा पेज को छोड़ने की ज़रूरत नहीं होगी और आपको कैंपेन, विज्ञापन ग्रुप या कीवर्ड के चुने गए सेट का परफ़ॉर्मेंस डेटा दिखेगा.

बाईं ओर मौजूद नेविगेशन पैनल: पेज मेन्यू

परफ़ॉर्मेंस डेटा से जुड़े अलग-अलग चार्ट और टेबल देखने के लिए, पेज मेन्यू का इस्तेमाल करें. आपके खाते के टाइप और आपको मिली अनुमति के हिसाब से, उपलब्ध पेज अलग-अलग होते हैं.

बाईं ओर मौजूद नेविगेशन पैनल: टूल और सेटिंग

टेंप्लेट, बल्क ऐक्शन, नियम, कन्वर्ज़न और बिलिंग जैसे मुख्य टूल ऐक्सेस करें. आपके खाते के टाइप और आपको मिली अनुमति के आधार पर ये विकल्प अलग-अलग हो सकते हैं.

Search Ads 360 नेविगेशन मैप

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
false
18081852152653004798
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
5055977
false
false
false
false
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू