Google Tag Manager की मदद से, अपनी साइट के टैग आसानी से मैनेज किए जा सकते हैं. सीधे अपनी साइट पर टैग जोड़ने या अपडेट करने के बजाय, उन्हें Google Tag Manager में जोड़ा और अपडेट किया जा सकता है. फिर Google Tag Manager सही तरीके से फ़ॉर्मैट किए गए टैग को ज़रूरत के मुताबिक आपकी साइट पर डालता है. Google Tag Manager के बारे मेंज़्यादा जानें.
शुरू करने से पहले
Floodlight कन्वर्ज़न ऐक्शन के लिए टैग मैनेज करने के लिए:
- खाता सेट अप करें और अपनी साइट के हर पेज पर Google Tag Manager का कोड स्निपेट इंस्टॉल करें.
- Search Ads 360 के नए वर्शन में, Floodlight कन्वर्ज़न ऐक्शन बनाएं.
- Google Tag Manager में, Floodlight टैग बनाने के लिए, कन्वर्ज़न ऐक्शन के लिए Search Ads 360 के नए वर्शन की जनरेट की गई जानकारी का इस्तेमाल करें.
- हमारा सुझाव है कि आप ये सेट अप करें:
ब्राउज़र के कुकी के इस्तेमाल करने के तरीके में अंतर होने की वजह से, शायद कुछ मौकों पर कन्वर्ज़न सीधे तौर पर मेज़र न किया जा सके. इन मामलों में, Search Ads 360 का नया वर्शन, मशीन लर्निंग और पुराने डेटा का इस्तेमाल करके, ऐसे कन्वर्ज़न की संख्या और कन्वर्ज़न से मिलने वाले रेवेन्यू का मॉडल बनाता है जिन्हें सीधे तौर पर मेज़र नहीं किया जा सकता.
conversion API चालू करना
यह पक्का करने के लिए कि कन्वर्ज़न लिंक करने वाला टैग, Search Ads 360 के साथ काम करने वाले सभी इंजन टाइप को कन्वर्ज़न एट्रिब्यूट कर सके, विज्ञापन देने वाले व्यक्ति या कंपनी के लिए conversion API चालू करें. कन्वर्ज़न एपीआई यह पक्का करता है कि आपके लैंडिंग पेज यूआरएल में, GCLID
और gclsrc
पैरामीटर शामिल हैं. इन पैरामीटर में एक Google क्लिक आईडी और सोर्स आईडी शामिल होते हैं. Search Ads 360 के लिए यह ज़रूरी है कि कन्वर्ज़न, विज्ञापन पर होने वाले क्लिक को सही तरीके से एट्रिब्यूट करें.
- अपने Search Ads 360 खाते में साइन इन करें.
- Navigate to a client account.
- पेज मेन्यू में, “टूल और सेटिंग” में जाकर, कन्वर्ज़न पर क्लिक करें.
- सेटिंग पर क्लिक करें.
- बाईं ओर दिए गए मेन्यू में जाकर, सेटिंग पर क्लिक करें.
- “बेहतर कन्वर्ज़न ट्रैकिंग” विकल्प को बड़ा करें.
- “मुझे कौनसा तरीका इस्तेमाल करना चाहिए” के ड्रॉपडाउन मेन्यू में, Google Ads API पर क्लिक करें.
- सेव करें पर क्लिक करें.
निर्देश
1. कोई Floodlight कन्वर्ज़न ऐक्शन बनाएं
कन्वर्ज़न ऐक्शन से आपको यह समझने में मदद मिलती है कि विज्ञापन आपके कारोबार के लिए कितने काम के हैं. कन्वर्ज़न ऐक्शन बताते हैं कि आपके विज्ञापनों से इंटरैक्ट करने के बाद, लोग आपके कारोबार के लिए कौनसी अहम कार्रवाइयां कर रहे हैं. इनमें खरीदारी करना और फ़ॉर्म सबमिट करना जैसी कार्रवाइयां शामिल हैं. Search Ads 360 के नए वर्शन में, सब-मैनेजर खाते में कन्वर्ज़न ऐक्शन बनाना शुरू किया जा सकता है. “कन्वर्ज़न लक्ष्य” सेक्शन में, वह कन्वर्ज़न लक्ष्य चुना जा सकता है जिसे ट्रैक करना है. जैसे, “बिक्री की कैटगरी”, “लीड की कैटगरी” वगैरह. कन्वर्ज़न ऐक्शन बनाने के बाद, टैग को वेबसाइट पर सीधे या Google Tag Manager की मदद से जोड़ा जा सकता है. Floodlight कन्वर्ज़न ऐक्शन बनाने का तरीका जानें.
2. Google Tag Manager में Floodlight टैग बनाना
Search Ads 360 के नए वर्शन में Floodlight कन्वर्ज़न ऐक्शन बनाने के बजाय, Google Tag Manager में कन्वर्ज़न टैग बनाए जा सकते हैं.
अगर आपके पास Google Tag Manager में पहले से कोई खाता है, तो किसी साइट के कंटेनर पर जाएं.
अगर आपके पास खाता नहीं है, तो नीचे दिए गए टैग टाइप में से किसी एक को चुनकर नया खाता बनाएं:
- Floodlight काउंटर टैग: इसका इस्तेमाल यह गिनने के लिए किया जाता है कि उपयोगकर्ता किसी विज्ञापन को देखने या उस पर क्लिक करने के बाद, कितनी बार किसी पेज पर गए.
- Floodlight बिक्री टैग: इसका इस्तेमाल, खरीदी गई चीज़ों की संख्या और वैल्यू को मेज़र करने के लिए किया जाता है.
3. Google Tag Manager में कन्वर्ज़न लिंक करने वाला टैग जोड़ना
यह पक्का करने के लिए कि आपके टैग आपके सभी कन्वर्ज़न को असरदार तरीके से मेज़र कर सकें, पक्का करें कि आपने Google Tag Manager में कन्वर्ज़न लिंक करने वाले टैग का इस्तेमाल किया हो.
कन्वर्ज़न लिंक करने वाले टैग को जोड़ने के लिए:
- Google Tag Manager कंटेनर में, टैग पर क्लिक करें. इसके बाद, नया पर क्लिक करें.
- टैग कॉन्फ़िगरेशन के लिए, कन्वर्ज़न लिंक करने वाला टैग टाइप चुनें.
- ट्रिगर करने के लिए, सभी पेज चुनें.
- अपना टैग सेव करें.
- कन्वर्ज़न लिंक करने वाला टैग पब्लिश करें.