सूचना

कृपया ध्यान रखें कि ग्राहक सहायता टीम, डिसप्ले के लिए सेट की गई आपकी मौजूदा भाषा में समस्या हल करने से जुड़ी सेवाएं उपलब्ध नहीं कराती. सहायता टीम के स्टाफ़ से संपर्क करने के लिए, कृपया अंग्रेज़ी या कोई ऐसी भाषा (स्पैनिश, पॉर्चगीज़ या जैपनीज़) पर स्विच करें जिसमें समस्या हल करने से जुड़ी सेवाएं उपलब्ध कराई जाती हैं. 

नियम की स्थिति, नतीजे, और वर्शन इतिहास देखना

Search Ads 360 में नियम कोई शर्त या शर्तों का एक सेट होता है. नियम के लागू होने की शर्तें पूरी होने पर, यह आपके तय किए गए डेटा पर कोई कार्रवाई या कार्रवाइयों के सेट को चालू कर देता है.

नियम की स्थिति देखने का तरीका

  1. अपने Search Ads 360 खाते में साइन इन करें.
  2. मैनेजर या सब-मैनेजर खाते पर जाएं.
  3. नेविगेशन बार में, टूल और सेटिंग पर क्लिक करें.
  4. "बल्क ऐक्शन" में जाकर, नियम पर क्लिक करें.
  5. रिपोर्टिंग टेबल में ज़्यादा से ज़्यादा 2,000 नियम दिखते हैं. रिपोर्टिंग टेबल के ऊपर मौजूद तीन बिंदु वाले आइकॉन पर क्लिक करें. इसके बाद, इनमें से कोई एक विकल्प चुनें:
यह चुनने पर नीचे दी गई शर्तों से मेल खाने वाले 2,000 नियम दिखाता है
सभी दिखाएं
  • फ़िलहाल चालू हैं
    • उदाहरण के लिए, बार-बार लागू होने वाले नियम, जिन्हें आने वाले समय में चलने के लिए शेड्यूल किया गया है या बार-बार लागू न होने वाले नियम, जो अभी तक लागू नहीं किए गए हैं
  • फ़िलहाल रोके गए हैं
  • बार-बार लागू न होने वाले ऐसे नियम जो पिछले 90 दिनों में लागू हुए हैं
  • ऐसे नियम जो पिछले 90 दिनों में हटाए गए हैं
    • उदाहरण के लिए, अगर आपने कोई नियम 91 दिन पहले हटाया था, तो वह नियम नहीं दिखेगा और उसे फिर से चालू नहीं किया जा सकता
निकाले गए छिपाएं
  • फ़िलहाल चालू हैं
  • फ़िलहाल, रुके हुए हैं
  • बार-बार लागू न होने वाले ऐसे नियम जो पिछले 90 दिनों में लागू किए गए हैं
रोके गए छिपाएं
  • फ़िलहाल चालू हैं
  • बार-बार लागू न होने वाले ऐसे नियम जो पिछले 90 दिनों में लागू किए गए हैं

नियम की स्थिति देखने के लिए, नियम के नाम के बगल में मौजूद आइकॉन पर जाएं. उदाहरण के लिए, अगर नियम के नाम के बगल में (हरे रंग का गोला) दिखता है, तो इसका मतलब है कि मौजूदा समय में नियम चालू है और शेड्यूल के मुताबिक लागू होगा.

किसी नियम के नतीजे देखना

  1. अपने Search Ads 360 खाते में साइन इन करें.
  2. मैनेजर या सब-मैनेजर खाते पर जाएं.
  3. नेविगेशन बार में, टूल और सेटिंग पर क्लिक करें.
  4. "बल्क ऐक्शन" में जाकर, नियम पर क्लिक करें.
  5. “नियम” पेज पर जाकर, नतीजे पर क्लिक करें.
  6. नतीजे” टैब में, किसी तय समयसीमा के अंदर लागू हुए हर नियम की स्थिति, जानकारी, और उसके किए गए बदलावों की जानकारी दिखती है.
  7. फ़िल्टर जोड़ें पर क्लिक करें और ज़रूरत के हिसाब से नियमों को फ़िल्टर करें.

किसी नियम का वर्शन इतिहास देखना

जब नियम में किए गए बदलाव सेव किए जाते हैं, तो Search Ads 360 पुराने नियम को हटा देता है और अपडेट की गई सेटिंग के साथ नियम का एक नया वर्शन बना देता है. नियम की सेटिंग और वर्शन इतिहास देखने के लिए:

  1. अपने Search Ads 360 खाते में साइन इन करें.
  2. मैनेजर या सब-मैनेजर खाते पर जाएं.
  3. नेविगेशन बार में, टूल और सेटिंग पर क्लिक करें.
  4. "बल्क ऐक्शन" में जाकर, नियम पर क्लिक करें.
  5. “नियम” पेज पर, वर्शन इतिहास पर क्लिक करें. "वर्शन इतिहास" टैब में, आपके नियमों के अलग-अलग वर्शन की जानकारी होती है. इसमें किसी वर्शन के आखिरी बार चलने की तारीख की जानकारी भी शामिल होती है.
  6. फ़िल्टर जोड़ें पर क्लिक करें और ज़रूरत के हिसाब से नियमों को फ़िल्टर करें.
  7. लागू करें पर क्लिक करें.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
true
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
Google ऐप
मुख्य मेन्यू
4222317980428733691
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
5055977
false
false
false
false