सूचना

कृपया ध्यान रखें कि ग्राहक सहायता टीम, डिसप्ले के लिए सेट की गई आपकी मौजूदा भाषा में समस्या हल करने से जुड़ी सेवाएं उपलब्ध नहीं कराती. सहायता टीम के स्टाफ़ से संपर्क करने के लिए, कृपया अंग्रेज़ी या कोई ऐसी भाषा (स्पैनिश, पॉर्चगीज़ या जैपनीज़) पर स्विच करें जिसमें समस्या हल करने से जुड़ी सेवाएं उपलब्ध कराई जाती हैं. 

Search Ads 360 की बिडिंग की रणनीति की बिड या बजट को बदलने का तरीका

बिडिंग के लायक आइटम के लिए मैक्स सीपीसी को बदलने के लिए, इनमें से किसी भी तरीके का इस्तेमाल किया जा सकता है

  • एक से ज़्यादा आइटम के लिए मैक्स सीपीसी में बदलाव करना
  • मैक्स सीपीसी को बदलने के लिए नियम लागू करना (और शेड्यूल सेट करना)

मैक्स सीपीसी में बदलाव सिर्फ़ Search Ads 360 के यूज़र इंटरफ़ेस में किया जा सकता है. बिडिंग की रणनीति से सेट की गई मैक्स सीपीसी में किसी विज्ञापन प्लैटफ़ॉर्म के यूज़र इंटरफ़ेस से बदलाव नहीं किया जा सकता.

एक या ज़्यादा आइटम के लिए मैक्स सीपीसी में बदलाव करने का तरीका

  1. अपने Search Ads 360 खाते में साइन इन करें.
  2. Navigate to a client account.
  3. बाईं ओर मौजूद पेज मेन्यू में कैंपेन, विज्ञापन ग्रुप, कीवर्ड या प्रॉडक्ट के ग्रुप पर क्लिक करें.
  4. हर उस आइटम के बगल में मौजूद चेकबॉक्स को चुनें जिसमें बदलाव करना है.
  5. आंकड़ों की टेबल के ऊपर मौजूद टूलबार में, बदलाव करें पर क्लिक करें. इसके बाद, बिड बदलें पर क्लिक करें.
  6. "मैक्स सीपीसी बिड बदलें" में “नई बिड सेट करें”, “बिड बढ़ाएं” या “बिड कम करें” को चुना जा सकता है.
  7. कोई रकम या प्रतिशत डालें. इसके अलावा, कस्टम कॉलम से कोई रकम या प्रतिशत चुनें.
  8. लागू करें पर क्लिक करें.

बिड में बदलाव करने के तरीके के बारे में ज़्यादा जानें. आप चाहें, तो आंकड़ों की टेबल में भी मैक्स सीपीसी कॉलम को जोड़ा जा सकता है.

Google Ads कैंपेन में, आपके पास अपने विज्ञापनों को खोज के नतीजों के पहले पेज पर या पेज में सबसे ऊपर दिखाने के लिए, बिड बढ़ाने का भी विकल्प होता है.

चुनिंदा आइटम के लिए, बिडिंग की रणनीति या बजट बिडिंग की रणनीति, मैक्स सीपीसी में 24 घंटे तक बदलाव नहीं करेगी.

मैक्स सीपीसी या कैंपेन के बजट को बदलने के लिए कोई नियम लागू करने का तरीका

  1. अपने Search Ads 360 खाते में साइन इन करें.
  2. Navigate to a client account.
  3. पेज मेन्यू में जाकर, इनमें से कोई एक काम करें:
    • कैंपेन पर क्लिक करें. कैंपेन टेबल में बजट कॉलम, डिफ़ॉल्ट रूप से शामिल होता है.
    • प्रॉडक्ट के ग्रुप पर क्लिक करें
    • कीवर्ड पर क्लिक करें
  4. (कीवर्ड और प्रॉडक्ट के ग्रुप के लिए ज़रूरी नहीं) आंकड़ों की टेबल में मैक्स सीपीसी कॉलम जोड़ें.
  5. हर उस आइटम के बगल में मौजूद चेकबॉक्स को चुनें जिसमें बदलाव करना है.
  6. आंकड़ों की टेबल के ऊपर मौजूद टूलबार में, बदलाव करें पर क्लिक करें. इसके बाद , अपने-आप लागू होने वाला नियम बनाएं पर क्लिक करें. अपने-आप लागू होने वाला नियम बनाने के तरीके के बारे में ज़्यादा जानें.
  7. ऐसा नाम डालें जो आपके लिए सही हो.
  8. कोई मालिक खाता चुनें.
  9. आपको जो कार्रवाई करनी है उसे चुनें.
    • कार्रवाई के लिए कोई नाम डालें और फिर सेव करें पर क्लिक करें.
    • “इस पर लागू करें” में, चुने गए कीवर्ड, चुने गए कैंपेन या चुने गए प्रॉडक्ट के ग्रुप (जो भी लागू हो) पर क्लिक करें.
    • "शर्तें" में जाकर, नियम लागू करने के लिए शर्तें जोड़ें.
    • तीसरे चरण में चुने गए विकल्प के आधार पर, “कार्रवाई” में, कीवर्ड की बिड बदलें, बजट बदलें या प्रॉडक्ट के ग्रुप की मैक्स सीपीसी बिड को बदलें पर क्लिक करें.
    • बिड या बजट की रकम सेट करें.
    • फ़्रीक्वेंसी सेक्शन में, चुनें कि नियम कब लागू होना चाहिए.
      • हमारा सुझाव है कि फ़्रीक्वेंसी को "एक बार" पर सेट करें.
    • (ज़रूरी नहीं) नियमों की रिपोर्ट पाने के लिए, एक या उससे ज़्यादा ईमेल पते डालें.
  10. नियम सेव करें पर क्लिक करें.

चुनिंदा आइटम के लिए, बिडिंग की रणनीति या बजट बिडिंग की रणनीति, मैक्स सीपीसी या कैंपेन के बजट में 24 घंटे तक बदलाव नहीं करेगी.

बजट बिडिंग की रणनीति से सेट किए गए कैंपेन के बजट को बदलना

  1. अपने Search Ads 360 खाते में साइन इन करें.
  2. पेज मेन्यू में कैंपेन पर क्लिक करें.
  3. ज़रूरी नहीं: आंकड़ों की टेबल में बिडिंग की रणनीति का कॉलम जोड़ें.
  4. “बजट” कॉलम में पेंसिल आइकॉन बदलाव करें पर क्लिक करके कैंपेन के रोज़ के बजट में बदलाव करें.
  5. कोई रकम डालें
  6. सेव करें पर क्लिक करें.

बजट बिडिंग की रणनीति, 24 घंटे तक कैंपेन के रोज़ के बजट में बदलाव नहीं करेगी. “शेयर की गई लाइब्रेरी” पेज पर जाकर, कैंपेन के रोज़ के बजट की रकम में भी बदलाव किया जा सकता है:

  1. अपने Search Ads 360 खाते में साइन इन करें.
  2. Navigate to a client account.
  3. टूल और सेटिंग आइकॉन पर जाएं. इसके बाद, “शेयर की गई लाइब्रेरी” में जाकर, शेयर किए गए बजट पर क्लिक करें.
  4. शेयर किए गए किसी मौजूदा बजट में, “रोज़ का बजट” कॉलम में जाकर, पेंसिल आइकॉन बदलाव करें पर क्लिक करें. यह आइकॉन तब दिखता है, जब रकम पर कर्सर घुमाया जाता है.
  5. रकम में बदलाव करें.
  6. सेव करें पर क्लिक करें.

कई आइटम के लिए कैंपेन के बजट में बदलाव करना

  1. अपने Search Ads 360 खाते में साइन इन करें.
  2. पेज मेन्यू में कैंपेन पर क्लिक करें.
  3. ज़रूरी नहीं: आपको जिस बजट बिडिंग की रणनीति को बदलना है उसकी पुष्टि करने के लिए, आंकड़ों की टेबल में, बिडिंग की रणनीति का कॉलम जोड़ें.
  4. हर उस आइटम के बगल में मौजूद चेकबॉक्स को चुनें जिसमें बदलाव करना है.
  5. आंकड़ों की टेबल के ऊपर मौजूद टूलबार में, 'बदलाव करें' पर क्लिक करें. इसके बाद, बजट बदलें पर क्लिक करें.
  6. 'बजट बदलें' विंडो में, इनमें से कोई भी विकल्प चुना जा सकता है:
    • नया बजट सेट करें
    • बजट बढ़ाएं
    • बजट घटाएं
  7. कोई मुद्रा चुनें और कोई रकम डालें या फिर कस्टम कॉलम से कोई रकम चुनें.
  8. लागू करें पर क्लिक करें.

बजट बिडिंग की रणनीति, चुने गए कैंपेन के बजट में 24 घंटे तक बदलाव नहीं करेगी.

इसी विषय से जुड़ा लिंक

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
true
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
Google ऐप
मुख्य मेन्यू
3322905693063076874
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
5055977
false
false
false
false