कुछ मामलों में हो सकता है कि आप कुछ मैक्स सीपीसी या कैंपेन बजट में बदलाव करने के लिए, Search Ads 360 के ऑप्टिमाइज़ेशन सिस्टम की प्रोसेस पूरी होने तक इंतज़ार न करना चाहें. उदाहरण के लिए, कारोबार के माहौल में अचानक हुए बदलावों के आधार पर, आपको 24 घंटों के लिए किसी कीवर्ड से जुड़ी बिडिंग की रणनीति को असरदार बनाना है. ऐसे में हो सकता है कि आप मैक्स सीपीसी को मैन्युअल तरीके से सेट करके ज़्यादा बिड करना चाहें, ताकि आपको मनचाहे नतीजे मिल सकें.
जब Search Ads 360 की बिडिंग की रणनीति बिडिंग के लायक आइटम पर लागू की जाती है, तो बिडिंग की रणनीति बिड लगाने लायक आइटम के लिए, हर क्लिक के लिए आप जो सबसे ज़्यादा रकम चुकाने को तैयार हैं उसको मॉनिटर करती है और उसमें बदलाव कर सकती है. ध्यान दें कि इस रणनीति की मदद से अक्सर आपको सेट की गई मैक्स सीपीसी से कम रकम का पेमेंट करना होगा. इसकी वजह यह है कि हर नीलामी में आपको ज़्यादा से ज़्यादा उतनी ही रकम चुकानी होगी जितनी आपकी रैंक से ठीक नीचे वाली रैंक पर मौजूद विज्ञापन देने वाले से ऊपर की रैंक पर आने के लिए ज़रूरी है.
बजट बिडिंग की रणनीति सिर्फ़ परफ़ॉर्मेंस प्लान में उपलब्ध होती है. यह आपके तय बजट में लक्ष्य हासिल करने के लिए, कैंपेन के बजट और बिड में बदलाव करती है.
मैन्युअल रूप से उन मैक्स सीपीसी (सिर्फ़ इंट्रा-डे) या बजट (ऑक्शन टाइम बिडिंग या इंट्रा-डे) में बदलाव किया जा सकता है जिन्हें किसी बिडिंग की रणनीति या किसी रणनीति के तहत तय बजट ने, बिडिंग के लायक एक या उससे ज़्यादा आइटम या कैंपेन के बजट के लिए सेट किया है. इसकी मदद से, प्रतिस्पर्धी और ज़्यादा वैल्यू वाले बिडिंग के लायक आइटम या कैंपेन के लिए, बिड और बजट में बदलाव किया जा सकता है. जब मैन्युअल रूप से मैक्स सीपीसी या बजट में बदलाव किया जाता है, तो नया मैक्स सीपीसी या बजट 24 घंटे तक लागू रहेगा. इस दौरान, Search Ads 360 का बिडिंग सिस्टम, आपके कैंपेन के लिए मैक्स सीपीसी या बजट में कोई बदलाव नहीं करेगा. Search Ads 360, 24 घंटे बाद, बिडिंग की रणनीति या बजट बिडिंग की रणनीति के लक्ष्यों को हासिल करने के लिए, आपकी बिड को ऑप्टिमाइज़ करना फिर से शुरू कर देगा. इस ऑप्टिमाइज़ेशन की शुरुआत मैन्युअल तरीके से सेट की गई मैक्स सीपीसी या कैंपेन के रोज़ के बजट से होगी.
- अगर कीवर्ड के लिए मैक्स सीपीसी बिड सेट हैं, तो विज्ञापन ग्रुप के लेवल पर डिफ़ॉल्ट रूप से सेट सीपीसी या मैक्स सीपीसी को बदलने से बिडिंग की रणनीति में बदलाव नहीं होगा. यह विज्ञापन ग्रुप के लिए मैक्स सीपीसी सेट नहीं करता.
- Search Ads 360 में सिंक किए गए किसी क्लाइंट खाते में बिडिंग की रणनीति बदलने से बिडिंग की रणनीति नहीं बदलती. Search Ads 360 में बिड में बदलाव करने के बाद भी, बिडिंग की रणनीति, बिड को ऑप्टिमाइज़ करना जारी रखेगी.
- बदलाव के इतिहास की रिपोर्ट में, बिडिंग की रणनीति और इंट्रा-डे बिडिंग की रणनीति में हुए अन्य बदलावों का इतिहास देखा जा सकता है. अपने खाते के इतिहास को देखने का तरीका जानें.
ध्यान दें: जब बिडिंग या बजट रणनीति, किसी प्लान में खर्च को मैनेज कर रही हो, तब हम मैन्युअल रूप से बिड या बजट सेट करने का सुझाव नहीं देते.
बदलाव सिर्फ़ बिड और बजट पर लागू होते हैं. डिवाइस, जगह, और रीमार्केटिंग (ऑडियंस) के लिए, बिड घटाने या बढ़ाने की सेटिंग पर बदलाव लागू नहीं होते.
24 घंटे के बदलाव के साथ काम करने वाली बिडिंग और बजट की रणनीतियां और कैंपेन टाइप
Search Ads 360 की बिडिंग और बजट की रणनीतियां, जिन्हें 24 घंटे के लिए बदला जा सकता है |
Campaign type |
Target CPA |
Search Ads 360 में इंट्रा-डे बिडिंग की रणनीतियों पर लागू होती है
|
टारगेट आरओएएस |
Search Ads 360 में इंट्रा-डे बिडिंग की सभी रणनीतियों पर लागू होती है:
|
टारगेट इंप्रेशन शेयर |
Google Ads कैंपेन के लिए लागू नहीं होती |
Search Ads 360 की बजट बिडिंग की रणनीतियां |
|
बजट बिडिंग की रणनीति: कन्वर्ज़न बढ़ाएं |
Search Ads 360 में इंट्रा-डे बिडिंग की सभी रणनीतियों पर लागू होती है:
शॉपिंग कैंपेन |
बजट बिडिंग की रणनीति: कन्वर्ज़न वैल्यू बढ़ाएं |
Search Ads 360 में इंट्रा-डे बिडिंग की सभी रणनीतियों पर लागू होती है:
शॉपिंग कैंपेन |
बजट बिडिंग की रणनीति: क्लिक बढ़ाने के लिए रणनीति |
Microsoft Advertising, Yahoo! JAPAN Ads, और Baidu में इस्तेमाल की जाती है.
Google Ads कैंपेन के लिए लागू नहीं होती |
अगर Search Ads 360 की बिड या बजट बिडिंग की रणनीति में, Google Ads की ऑक्शन टाइम बिडिंग की सुविधा चालू है, तो ऑटोमेटेड बिडिंग (बिड अपने-आप सेट होना) सिस्टम को बदला नहीं जा सकता.
Google Ads की क्लिक बढ़ाने के लिए रणनीति, कन्वर्ज़न बढ़ाएं रणनीति, और कन्वर्ज़न वैल्यू बढ़ाने के लिए बिडिंग की रणनीतियों में, 24 घंटे के लिए होने वाले बदलाव काम नहीं करते.