सूचना

कृपया ध्यान रखें कि ग्राहक सहायता टीम, डिसप्ले के लिए सेट की गई आपकी मौजूदा भाषा में समस्या हल करने से जुड़ी सेवाएं उपलब्ध नहीं कराती. सहायता टीम के स्टाफ़ से संपर्क करने के लिए, कृपया अंग्रेज़ी या कोई ऐसी भाषा (स्पैनिश, पॉर्चगीज़ या जैपनीज़) पर स्विच करें जिसमें समस्या हल करने से जुड़ी सेवाएं उपलब्ध कराई जाती हैं. 

Search Ads 360 में बड़ी डेटाशीट के बारे में जानकारी

Search Ads 360 में मौजूद बड़ी डेटाशीट की मदद से, यूज़र इंटरफ़ेस में एम्बेड की गई Google शीट में एक साथ कई बदलाव किए जा सकते हैं. बड़ी डेटाशीट, Google शीट से मिलती-जुलती है. इसमें बदलाव किया जा सकता है और शीट टूलबार से Google शीट के स्टैंडर्ड फ़ंक्शन, जैसे, कॉपी करना, चिपकाना, और ढूंढना का इस्तेमाल किया जा सकता है.

ध्यान दें: फ़िलहाल, Search Ads 360 में बड़ी डेटाशीट की सुविधा, कीवर्ड लेवल पर उपलब्ध है.

फ़ायदे

  • यह पहले से भरी हुई शीट होती है, जिसमें कॉलम और लाइन जोड़ी जा सकती हैं, उनमें बदलाव किया जा सकता है या उन्हें मिटाया जा सकता है.
  • मौजूदा टेबल में अपने कीवर्ड की सभी सेटिंग में बदलाव किया जा सकता है.
  • अपडेट किए गए कीवर्ड की झलक देखी जा सकती है और गड़बड़ियों को ठीक किया जा सकता है.
  • बड़ी डेटाशीट की मदद से उसी शीट में बदलाव किया जा सकता है, डेटा जोड़ा जा सकता है, और उसकी झलक देखी जा सकती है. Google टेंप्लेट में ये सुविधाएं नहीं मिलती. आपको गड़बड़ियों को किसी अलग शीट में डाउनलोड करने की ज़रूरत नहीं होती.
  • गड़बड़ियों के उनके ब्यौरे के साथ देखा जा सकता है.

सुविधाएं

  • बड़ी डेटाशीट की मदद से, एक ही जगह पर नए कीवर्ड जोड़े जा सकते हैं, उनमें बदलाव किए जा सकते हैं, उनकी झलक देखी जा सकती है, और उन्हें अपलोड किया जा सकता है.
  • इसमें कंडिशनल फ़ॉर्मैटिंग पहले से मौजूद होती है. यह फ़ॉर्मैटिंग भरी जाने वाली खाली सेल को हाइलाइट करती है.
  • लाइन में डेटा डालते समय, फ़ॉर्मैटिंग से जुड़ी सामान्य गड़बड़ियां फ़्लैग की जाती हैं. डायलॉग बॉक्स में गड़बड़ियां भी दिखती हैं.
  • खाते में बदलाव लागू करने से पहले, “झलक देखें” बटन पर क्लिक किया जा सकता है. इससे, नतीजों वाले कॉलम में गड़बड़ियां दिख जाती हैं.
  • गड़बड़ी की जानकारी के हिसाब से गड़बड़ियों को ठीक किया जा सकता है. इसके बाद, उसी शीट में बदलावों को फिर से लागू किया जा सकता है.

इसी विषय से जुड़ा लिंक

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
11058198907832043417
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
5055977
false
false