Search Ads 360 के नए खाते में कन्वर्ज़न ऐक्शन बनाने के बाद, कन्वर्ज़न ट्रैकिंग शुरू होती है. कन्वर्ज़न कार्रवाई, ग्राहक की ओर से की जाने वाली गतिविधि को कहते हैं और यह आपके कारोबार के लिए अहम होती है. शुरू करने से पहले, अपनी वेबसाइट के लिए कन्वर्ज़न ट्रैकिंग सेट अप करते समय, निर्देशों का पालन करके नई कन्वर्ज़न कैटगरी सेट अप की जा सकती है.
अपनी वेबसाइट के लिए कन्वर्ज़न ट्रैकिंग सेट अप या अपडेट करते समय, नीचे दी गई कन्वर्ज़न कैटगरी की पूरी सूची में से विकल्प चुना जा सकता है:
कारोबार का लक्ष्य | अपडेट की गई कन्वर्ज़न श्रेणियां |
---|---|
बिक्री |
|
लीड |
|
ज़्यादा श्रेणियां |
|
किसी Floodlight कन्वर्ज़न कार्रवाई में बदलाव करें
- Search Ads 360 के नए वर्शन में साइन इन करें.
- सब-मैनेजर खाते पर जाएं.
- पेज मेन्यू में, “टूल और सेटिंग” में जाकर, कन्वर्ज़न पर क्लिक करें.
- खास जानकारी पर क्लिक करें.
- खास जानकारी वाले टैब में, उस कन्वर्ज़न लक्ष्य के नाम पर क्लिक करें जिसमें आपको बदलाव करना है. इसके अलावा, अपने सभी कन्वर्ज़न लक्ष्यों को देखने के लिए, "सभी कन्वर्ज़न ऐक्शन देखें" को चुनें.
- जानकारी वाले पेज में, सेटिंग में बदलाव करें पर क्लिक करें.
- अगर किसी सेटिंग में बदलाव किया जा सकता है, तो सेक्शन को बड़ा करने के लिए उस पर क्लिक करें. बदलाव करें, फिर सेव करें पर क्लिक करें.
- "लक्ष्य और ऐक्शन ऑप्टिमाइज़ेशन" के लिए ऐरो पर क्लिक करें.
- आपने कन्वर्ज़न ऐक्शन को सबसे बेहतर तरीके से दिखाने वाला लक्ष्य चुनें.
- इस कन्वर्ज़न ऐक्शन के लिए ऐक्शन ऑप्टिमाइज़ेशन सेटिंग चुनें. इसके लिए, “बिडिंग ऑप्टिमाइज़ेशन के लिए इस्तेमाल किया गया प्राइमरी ऐक्शन” या “बिडिंग ऑप्टिमाइज़ेशन के लिए इस्तेमाल न किया गया सेकंडरी ऐक्शन” बॉक्स पर सही का निशान लगाएं.
- बदलाव करने के बाद, सेव करें पर क्लिक करें.
- “सेटिंग” पेज पर, हो गया पर क्लिक करें.