सूचना

कृपया ध्यान रखें कि ग्राहक सहायता टीम, डिसप्ले के लिए सेट की गई आपकी मौजूदा भाषा में समस्या हल करने से जुड़ी सेवाएं उपलब्ध नहीं कराती. सहायता टीम के स्टाफ़ से संपर्क करने के लिए, कृपया अंग्रेज़ी या कोई ऐसी भाषा (स्पैनिश, पॉर्चगीज़ या जैपनीज़) पर स्विच करें जिसमें समस्या हल करने से जुड़ी सेवाएं उपलब्ध कराई जाती हैं. 

बल्क ऐक्शन को पहले जैसा करना

एक साथ कई बदलाव करने के दौरान, हो सकता है कि आपको उन्हें पहले जैसा करना पड़े. इस लेख में, उन बदलावों को पहले जैसा करने के लिए, "पहले जैसा करें" सुविधा का इस्तेमाल करने का तरीका बताया गया है.

शुरू करने से पहले

  • "पहले जैसा करें" सुविधा की मदद से, एक साथ कई नए बदलाव किए जाते हैं. इनके तहत, किए गए बदलावों को पहले जैसा करने की कोशिश की जाती है. उदाहरण के लिए, अगर आपके कैंपेन के बजट में एक साथ कई बदलाव लगातार दो बार किए जाते हैं और फिर आपको पहली बार किए गए बदलावों को पहले जैसा करना है, तो बजट अपनी उस वैल्यू पर वापस आ जाएगा जो पहली बार किए गए बदलावों के समय थी. हालांकि, दूसरी बार, एक साथ किए गए कई बदलावों से कोई असर नहीं पड़ेगा. इसे उसी तरह से प्रोसेस करके लॉग किया जाएगा जिस तरह एक साथ कई बदलाव किए जाते हैं.
  • अगर हटाए गए आइटम जैसी कुछ चीज़ों को पहले जैसा नहीं किया जा सकता, तो ऐसी स्थिति में आपको ठीक वैसी गड़बड़ी दिखेगी जैसी एक साथ कई कार्रवाइयां करते समय दिखती है. एक साथ कई बदलाव करने के बारे में ज़्यादा जानें.
  • अगर "कार्रवाई या अगले चरण" कॉलम में "पहले जैसा करें" बटन मौजूद नहीं है, तो हो सकता है कि उस कार्रवाई को पहले जैसा नहीं किया जा सकता या उसे पहले जैसा किया जा चुका है.
  • पहले जैसा करने के बाद, यह विकल्प उपलब्ध नहीं होगा. भले ही, पहले जैसा करने की कार्रवाई पूरी हुई हो या नहीं.

निर्देश

पहले जैसे किए जा सकने वाले सभी बल्क ऐक्शन (बदलावों, नियमों, और किए गए अपलोड) की सूची देखने के लिए, यह तरीका अपनाएं:

  1. अपने नए Search Ads 360 खाते में साइन इन करें.

  2. टूल और सेटिंग आइकॉन पर क्लिक करें.
    • ज़रूरी नहीं: कैंपेन या विज्ञापन ग्रुप जैसी किसी कैटगरी से जुड़े नियम और कार्रवाइयां देखने के लिए सबसे पहले, पेज मेन्यू से आइटम चुनें.
  3. सभी बल्क ऐक्शन को चुनें.
  4. आपको जिस बल्क ऐक्शन को पहले जैसा करना है उसके "कार्रवाई या अगले चरण" कॉलम से पहले जैसा करें चुनें.
ध्यान दें: अगर कोई बदलाव नहीं किया गया है, तो “पहले जैसा करें” विकल्प उपलब्ध नहीं होगा.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
true
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
18206178841670347710
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
5055977
false
false