सूचना

कृपया ध्यान रखें कि ग्राहक सहायता टीम, डिसप्ले के लिए सेट की गई आपकी मौजूदा भाषा में समस्या हल करने से जुड़ी सेवाएं उपलब्ध नहीं कराती. सहायता टीम के स्टाफ़ से संपर्क करने के लिए, कृपया अंग्रेज़ी या कोई ऐसी भाषा (स्पैनिश, पॉर्चगीज़ या जैपनीज़) पर स्विच करें जिसमें समस्या हल करने से जुड़ी सेवाएं उपलब्ध कराई जाती हैं. 

Search Ads 360 के नए वर्शन में, कस्टम Floodlight मेट्रिक और डाइमेंशन के बारे में जानकारी

कस्टम Floodlight वैरिएबल, हर उस कन्वर्ज़न के बारे में जानकारी जोड़ते हैं जो Floodlight कन्वर्ज़न ऐक्शन रिकॉर्ड करता है. उदाहरण के लिए, उपयोगकर्ता ने जो फ़िल्म खरीदी है उसकी शैली, उपयोगकर्ता को असाइन की गई कस्टमर वैल्यू, शिपिंग का शुल्क वगैरह.

Search Ads 360 के नए वर्शन में, कस्टम Floodlight वैरिएबल के डेटा का इस्तेमाल, इनमें से कोई भी काम करने के लिए किया जा सकता है:

  • सेगमेंट के हिसाब से कन्वर्ज़न देखने के लिए
    • उदाहरण के लिए, आपकी साइट पर उपयोगकर्ताओं की खरीदी गई मूवी की हर शैली के कन्वर्ज़न की संख्या देखी जा सकती है.
  • खास विशेषताओं वाले कन्वर्ज़न पर फ़ोकस करने वाली बिडिंग की रणनीतियां बनाएं
    • उदाहरण के लिए, एक ऐसी बिडिंग की रणनीति बनाई जा सकती है जो कन्वर्ज़न जनरेट करने के लिए, "ज़्यादा" कस्टमर वैल्यू वाले कन्वर्ज़न को ज़्यादा अहमियत देती है और "कम" कस्टमर वैल्यू वाले कन्वर्ज़न को कम अहमियत देती है.
  • अपने कस्टम Floodlight वैरिएबल से, संख्या वाले डेटा की रिपोर्ट करना
    • उदाहरण के तौर पर सभी कन्वर्ज़न के लिए, शिपिंग के लिए खरीदार से लिए गए कुल शुल्क की रिपोर्ट दी जा सकती है.

Search Ads 360 के नए वर्शन में, कस्टम Floodlight वैरिएबल को इस्तेमाल करने का तरीका

  1. Campaign Manager 360 में साइन इन करें और कस्टम Floodlight वैरिएबल बनाएं.
  2. अपनी साइट पर, Floodlight टैग या इवेंट स्निपेट में कस्टम Floodlight वैरिएबल जोड़ें.
    • उदाहरण के लिए, नीचे दिए गए इवेंट स्निपेट में दो कस्टम वैरिएबल (u1 और u2) शामिल हैं. इनका इस्तेमाल, ग्राहक लॉयल्टी और शिपिंग के लिए खरीदार से लिए गए शुल्क की रिपोर्ट के लिए किया जाता है:

<!--
धन्यवाद देने के लिए, http://www.example.com/thanks पर दिया गया इवेंट स्निपेट: कृपया न हटाएं.
इस स्निपेट को उन पेजों पर इवेंट के साथ डालें जिन्हें ट्रैक किया जा रहा है.
बनाने की तारीख: 11/01/2017
-->
<script>
gtag('event', 'conversion', {
  'allow_custom_scripts': true,
  'send_to': 'DC-1234567/group1/thank123+transactions',
  'transaction_id': '012345',
  'value': '129.97',
  'u1': $customer_loyalty,
  'u2': $shipping_cost
});
</script>
<noscript>
<img src="https://ad.doubleclick.net/ddm/activity/src=1234567;type=thank123;cat=group1;
dc_lat=;dc_rdid=;tag_for_child_directed_treatment=;tfua=;npa=;ord=1?"
width="1" height="1" alt="">
</noscript>
<!-- इवेंट स्निपेट की खत्म: कृपया न हटाएं -->

इवेंट स्निपेट में दिखने वाले फ़ील्ड के बारे में जानें. अगर Search Ads 360 के नए वर्शन का इस्तेमाल करके, कॉल सेंटर से होने वाली बिक्री जैसे ऑफ़लाइन कन्वर्ज़न ट्रैक किए जाते हैं, तो Search Ads 360 API से कस्टम डेटा अपलोड किया जा सकता है.

  1. Search Ads 360 के नए वर्शन में, कस्टम Floodlight वैरिएबल को कस्टम मेट्रिक और डाइमेंशन से जोड़ें.
  2. अब इनमें से कोई भी काम किया जा सकता है:

कस्टम मेट्रिक और डाइमेंशन के बारे में अहम जानकारी

भेजे जा सकने वाले डेटा की सीमा

डाइमेंशन के तौर पर सेट किए गए हर कस्टम Floodlight वैरिएबल के लिए, Search Ads 360 का नया वर्शन, वैरिएबल पर रिपोर्टिंग के लिए उपलब्ध डेटा की संख्या और साइज़ को सीमित कर देता है.

  • कस्टम डाइमेंशन अपने लाइफ़टाइम में, Search Ads 360 के नए वर्शन में 1,00,000 यूनीक वैल्यू भेज सकता है. यह 1,00,000 की सीमा, इवेंट लेवल की रिपोर्टिंग पर लागू नहीं होती.
ध्यान दें: Campaign Manager के लिए यह सीमा 100 यूनीक वैल्यू की है, जबकि रिपोर्ट बिल्डर के लिए यह सीमा 1,00,000 वैल्यू की है.
  • हर वैल्यू में ज़्यादा से ज़्यादा 100 ASCII वर्ण हो सकते हैं.

उदाहरण

अगर u1 में उन शहरों का डेटा इकट्ठा किया जाता है जहां कोई ऑर्डर शिप किया गया है. साथ ही, आपने u1 को कस्टम डाइमेंशन के तौर पर सेट अप किया है, तो u1 हर दिन ज़्यादा से ज़्यादा 1,00,000 अलग-अलग शहरों का डेटा ही इकट्ठा कर सकता है. अगर मुंबई में 500 ऑर्डर शिप किए जाते हैं और 500 ऑर्डर दिल्ली भेजे जाते हैं, तो आपको रोज़ाना की तय सीमा के हिसाब से सिर्फ़ दो यूनीक शहर मिलेंगे.

ज़्यादा से ज़्यादा 100 कस्टम Floodlight वैरिएबल उपलब्ध हैं

Campaign Manager 360 में, ज़्यादा से ज़्यादा 100 कस्टम Floodlight वैरिएबल बनाए जा सकते हैं. साथ ही, उन सभी का इस्तेमाल Search Ads 360 के नए वर्शन में किया जा सकता है.

Search Ads 360 के नए वर्शन में, डेटा को रिपोर्ट में दिखने में कितना समय लगेगा?

Floodlight टैग जैसे ही किसी कन्वर्ज़न को रिपोर्ट करता है, कस्टम डेटा और स्टैंडर्ड Floodlight डेटा, दोनों एक ही समय पर उपलब्ध हो जाते हैं.

डेटा कितना पुराना है?

Search Ads 360 के नए वर्शन में कस्टम डेटा बैकफ़िल नहीं होता. इसका मतलब है कि कस्टम डेटा, सिर्फ़ उस दिन से उपलब्ध होता है जब Search Ads 360 के नए वर्शन में किसी वैरिएबल के लिए डेटा टाइप सेट किया जाता है. भले ही, आपके Floodlight टैग इस डेटा को Search Ads 360 के नए वर्शन में सेट अप करने से पहले से रिकॉर्ड कर रहे हों.

सिर्फ़, कुछ ही तरह के एट्रिब्यूशन मॉडल इस्तेमाल किए जा सकते हैं

जानें कि कस्टम मेट्रिक और डाइमेंशन पर, किस तरह के एट्रिब्यूशन मॉडल लागू किए जा सकते हैं.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
3522845575498477953
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
5055977
false
false