कभी-कभी एजेंसियां, Search Ads 360 के नए वर्शन और Campaign Manager 360 में विज्ञापन देने वालों की हैरारकी बनाती हैं, ताकि एजेंसी के विज्ञापन यूनिट को व्यवस्थित करने का तरीका दिखाया जा सके. इसके तहत, Campaign Manager 360 में पैरंट एडवर्टाइज़र, Floodlight कन्वर्ज़न ऐक्शन, टैग, और सेटिंग (इसे "Floodlight कॉन्फ़िगरेशन" कहा जाता है) के कलेक्शन के बारे में बताता है. साथ ही, सभी चाइल्ड एडवर्टाइज़र को कॉन्फ़िगरेशन की जानकारी मिलती है.
यह जानना कि कॉन्फ़िगरेशन शेयर किया गया है या नहीं
यह देखने के लिए कि Search Ads 360 के नए वर्शन में आपका सब-मैनेजर खाता अपना Floodlight कॉन्फ़िगरेशन शेयर करता है या नहीं, Campaign Manager 360 में साइन इन करें और Floodlight सेटिंग देखें. पक्का करें कि आपने उसी Google खाते का इस्तेमाल किया हो जिसे Campaign Manager 360 का ऐक्सेस मिला हो.
शेयर किए गए कॉन्फ़िगरेशन में बदलाव करना
Search Ads 360 के नए वर्शन में, चाइल्ड सब-मैनेजर खाते में शेयर किए गए Floodlight कॉन्फ़िगरेशन में बदलाव नहीं किया जा सकता. इसके अलावा, Campaign Manager 360 में मौजूद किसी चाइल्ड एडवर्टाइज़र में भी बदलाव नहीं किया जा सकता. आपको Search Ads 360 के नए वर्शन में मौजूद पैरंट सब-मैनेजर खाते में या Campaign Manager 360 के पैरंट एडवर्टाइज़र में, Floodlight सेटिंग में बदलाव करना होगा.
अगर आपको सिर्फ़ Search Ads 360 के नए वर्शन में कॉन्फ़िगर करने के लिए, Floodlight सेटिंग में बदलाव करना है, तो आपको Search Ads 360 के नए वर्शन में एक ऐसा सब-मैनेजर खाता बनाना होगा जो Campaign Manager 360 में किसी पैरंट एडवर्टाइज़र से जुड़ा हो. इसके बाद, आप इस नए सब-मैनेजर खाते में, शेयर किए गए Floodlight कॉन्फ़िगरेशन को मैनेज कर सकते हैं.
Search Ads 360 के नए वर्शन का यूज़र इंटरफ़ेस (यूआई) में मैसेज
अगर आपको Search Ads 360 के नए वर्शन में, हाल ही में बनाए गए सब-मैनेजर खाते के लिए Floodlight सेटिंग मैनेज करनी है, तो आपको यह मैसेज दिख सकता है:
यह सब-मैनेजर खाता, किसी दूसरे सब-मैनेजर का फ़्लडलाइट कॉन्फ़िगरेशन शेयर करता है. बदलाव करने के लिए, फ़्लडलाइट कॉन्फ़िगरेशन के मालिक से संपर्क करें. शेयर किए गए Floodlight कॉन्फ़िगरेशन के बारे में ज़्यादा जानें.
इसका मतलब है कि Search Ads 360 के नए वर्शन में कोई दूसरा सब-मैनेजर खाता, उन Floodlight सेटिंग का पैरंट है जिन्हें मैनेज करना है.
- अगर यह सब-मैनेजर खाता, Campaign Manager 360 में किसी पैरंट एडवर्टाइज़र से लिंक नहीं है, तो आपको Campaign Manager 360 के पैरंट एडवर्टाइज़र में कन्वर्ज़न ऐक्शन को मैनेज करना होगा.
- Search Ads 360 के नए वर्शन का कोई दूसरा सब-मैनेजर खाता, Campaign Manager 360 में किसी पैरंट एडवर्टाइज़र से जुड़ा है, तो आपको दूसरे सब-मैनेजर खाते में Floodlight सेटिंग में बदलाव करना होगा.
Campaign Manager 360 के पैरंट एडवर्टाइज़र में या Search Ads 360 के नए वर्शन के दूसरे सब-मैनेजर खाते में किए जाने वाले बदलाव, बनाए गए नए सब-मैनेजर खाते पर लागू हो जाते हैं.