सूचना

कृपया ध्यान रखें कि ग्राहक सहायता टीम, डिसप्ले के लिए सेट की गई आपकी मौजूदा भाषा में समस्या हल करने से जुड़ी सेवाएं उपलब्ध नहीं कराती. सहायता टीम के स्टाफ़ से संपर्क करने के लिए, कृपया अंग्रेज़ी या कोई ऐसी भाषा (स्पैनिश, पॉर्चगीज़ या जैपनीज़) पर स्विच करें जिसमें समस्या हल करने से जुड़ी सेवाएं उपलब्ध कराई जाती हैं. 

Microsoft Advertising के मल्टीमीडिया विज्ञापन फ़ॉर्मैट वाला विज्ञापन बनाना

Bing Ads का आइकॉन यह लेख सिर्फ़ Search Ads 360 के नए वर्शन में शामिल Microsoft Advertising खातों पर लागू होता है.

मल्टीमीडिया विज्ञापनों की मदद से, अपने विज्ञापन की इमेज, हेडलाइन, और जानकारी जैसी एसेट को अपने प्रॉडक्ट या सेवाओं के विज़ुअल विज्ञापनों में एक साथ इस्तेमाल किया जा सकता है.

हर मल्टीमीडिया विज्ञापन ग्रुप में तीन विज्ञापन शामिल किए जा सकते हैं.

निर्देश

  1. अपने Search Ads 360 खाते में साइन इन करें.
  2. क्लाइंट खाते पर जाएं.
  3. बाईं ओर मौजूद पेज मेन्यू में, विज्ञापनों की एसेट पर क्लिक करें.
  4. पहले प्लस बटन पर और फिर मल्टीमीडिया विज्ञापन पर क्लिक करें.
  5. फ़ाइनल यूआरएल डालें.
  6. कारोबार का नाम डालें.
  7. अपने विज्ञापन के लिए कोई इमेज चुनें. नई इमेज अपलोड करें, एसेट लाइब्रेरी से मौजूदा इमेज चुनें या अपनी वेबसाइट और सोशल मीडिया प्रोफ़ाइल से सुझाई गई इमेज चुनें. यहां इमेज के लिए ज़रूरी आसपेक्ट रेशियो और कम से कम डाइमेंशन के बारे में बताया गया है.

     

    आसपेक्ट रेशियो (लंबाई-चौड़ाई का अनुपात) कम से कम डाइमेंशन (पिक्सल)
    1.91 : 1 703 x 368
    1 : 1 470 x 470
    4 : 1 608 x 152
    1 : 2 470 x 940

    इमेज चुनने वाले टूल में, चुनी गई इमेज को ऊपर दिए गए किसी आसपेक्ट रेशियो में काटा जा सकता है.

    आपको 1.91 : 1 और 1 : 1 आसपेक्ट रेशियो वाली कम से कम एक-एक इमेज चुनना ज़रूरी है.

    इन फ़ाइल फ़ॉर्मैट वाली इमेज अपलोड की जा सकती हैं: .JPEG और .PNG.

  8. हेडलाइन का टेक्स्ट जोड़ें
  9. लंबी हेडलाइन जोड़ें
  10. जानकारी के लिए टेक्स्ट जोड़ें.
  11. कॉल-टू-ऐक्शन के लिए कोई भाषा और ऐक्शन टेक्स्ट चुनें.
  12. फ़ॉर्म भरने के बाद, "वर्शन की झलक" में आपके विज्ञापन की झलक तुरंत दिखने लगेगी. हर इमेज फ़ॉर्मैट वाले विज्ञापन की अलग-अलग झलक दिखेगी.
  13. यह पक्का करने के बाद कि आपका नया मल्टीमीडिया विज्ञापन पूरी तरह से सही है, सेव करें पर क्लिक करें.

ग्राहकों को आपका सेव किया गया विज्ञापन दिखाने से पहले, विज्ञापन प्लैटफ़ॉर्म विज्ञापन टेक्स्ट की समीक्षा करके पक्का करता है कि वह उनकी नीतियों के मुताबिक हो. टेक्स्ट मंज़ूर होने पर, आपके विज्ञापन की स्थिति "मंज़ूर किया गया" या "योग्य" में बदल जाती है.

इसी विषय से जुड़े कुछ लिंक

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
Google ऐप
मुख्य मेन्यू
11455281320480309965
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
5055977
false
false
false
false