Search Ads 360 में, कन्वर्ज़न ऐक्शन या ग्राहकों के लिए तय किए गए ऐक्शन, कन्वर्ज़न लक्ष्यों के तौर पर एक साथ ग्रुप किए जाते हैं. उदाहरण के लिए, “परचेज़” कन्वर्ज़न लक्ष्य में वे सभी कन्वर्ज़न ऐक्शन शामिल होते हैं जिनमें ग्राहक खरीदारी करते हैं.
कन्वर्ज़न ट्रैकिंग सेट अप किए जाने के दौरान, आपको तय किए गए लक्ष्य के साथ काम करने वाले प्राइमरी और सेकंडरी कन्वर्ज़न ऐक्शन चुनने होंगे:
- प्राइमरी ऐक्शन: ये कन्वर्ज़न ऐक्शन, आपकी रिपोर्ट के “कन्वर्ज़न” कॉलम में दिखते हैं. साथ ही, बिडिंग के लिए भी इनका इस्तेमाल किया जा सकता है. हालांकि, इसके लिए ज़रूरी है कि वे जिस स्टैंडर्ड लक्ष्य का हिस्सा हैं उनका इस्तेमाल बिडिंग के लिए किया जा रहा हो.
- सेकंडरी ऐक्शन: ये कन्वर्ज़न ऐक्शन सिर्फ़ निगरानी के लिए हैं. इनकी मदद से, आपकी रिपोर्ट के “सभी कन्वर्ज़न” कॉलम में रिपोर्टिंग की जाती है. इन कन्वर्ज़न ऐक्शन का इस्तेमाल बिडिंग के लिए नहीं किया जाता. भले ही, ये ऐसे लक्ष्य में शामिल हों जिनका इस्तेमाल बिडिंग के लिए किया जा रहा हो. अगर सेकंडरी ऐक्शन किसी कस्टम लक्ष्य का हिस्सा होता है, तो बिडिंग के लिए उसका इस्तेमाल किया जा सकता है.
- हर कन्वर्ज़न लक्ष्य में कम से कम एक प्राइमरी ऐक्शन होना चाहिए. जोड़ा गया पहला कन्वर्ज़न ऐक्शन, अपने-आप प्राइमरी के तौर पर सेट हो जाएगा.
- ज़्यादातर कन्वर्ज़न ऐक्शन को प्राइमरी या सेकंडरी, दोनों में से किसी भी तौर पर सेट किया जा सकता है. हालांकि, कुछ कन्वर्ज़न ऐक्शन को इनमें से किसी एक तरह से ही सेट किया जा सकता है. उदाहरण के लिए, स्टोर में होने वाली बिक्री से जुड़े सीधे तौर पर होने वाले कन्वर्ज़न ऐक्शन को प्राइमरी ऐक्शन के तौर पर सेट नहीं किया जा सकता. साथ ही, स्टोर विज़िट को सेकंडरी ऐक्शन के तौर पर सेट नहीं किया जा सकता.
- स्टोर में होने वाली बिक्री से सीधे तौर पर होने वाले कन्वर्ज़न ऐक्शन का इस्तेमाल बिडिंग के लिए नहीं किया जा सकता. भले ही, उन्हें कस्टम लक्ष्य में शामिल किया गया हो.
- स्टोर विज़िट और स्टोर में होने वाली बिक्री, दोनों लक्ष्यों को एक साथ बिडिंग के लिए इस्तेमाल नहीं किया जा सकता. आपको इनमें से किसी एक को चुनना होगा. अगर आपको अपना लक्ष्य बदलना है, तो पहले मौजूदा लक्ष्य को हटाना होगा. इसके बाद, आपको जो लक्ष्य इस्तेमाल करना है उसे जोड़ना होगा. उदाहरण के लिए, पहले स्टोर विज़िट को लक्ष्य से हटाएं. इसके बाद, स्टोर में होने वाली बिक्री को जोड़ें.
उदाहरण
आपके पास “परचेज़” नाम का एक स्टैंडर्ड लक्ष्य हो सकता है, जो आपके खाते में मौजूद सभी कैंपेन पर डिफ़ॉल्ट तौर पर लागू होता हो. “परचेज़” लक्ष्य में, आपके पास दो कन्वर्ज़न ऐक्शन हो सकते हैं:
- “सदस्यता” कन्वर्ज़न ऐक्शन, जिसे आपने प्राइमरी ऐक्शन के तौर पर मार्क किया है
- “वन-टाइम परचेज़” कन्वर्ज़न ऐक्शन, जिसे आपने सेकंडरी ऐक्शन के तौर पर मार्क किया है. प्राइमरी ऐक्शन को “कन्वर्ज़न” कॉलम में रिपोर्ट किया जाएगा. साथ ही, इसका इस्तेमाल उन सभी कैंपेन में बिडिंग के लिए किया जाएगा जो “परचेज़” लक्ष्य का इस्तेमाल करते हैं. सेकंडरी ऐक्शन का इस्तेमाल, सिर्फ़ निगरानी के लिए किया जाएगा.
कन्वर्ज़न ऐक्शन के लिए प्राइमरी और सेकंडरी सेटिंग अपडेट करना
-
अपने Search Ads 360 खाते में साइन इन करें.
- पेज मेन्यू में, "टूल और सेटिंग" में जाकर, कन्वर्ज़न पर क्लिक करें.
- खास जानकारी पर क्लिक करें.
- ध्यान दें: कन्वर्ज़न की खास जानकारी में, स्टैंडर्ड लक्ष्य और उनके ग्रुप वाले कन्वर्ज़न ऐक्शन अपने-आप दिखती हैं. ये लक्ष्य, आपकी कन्वर्ज़न कार्रवाइयों के आधार पर बनाए जाते हैं. कस्टम लक्ष्य, पेज पर सबसे नीचे दिखाए जाते हैं.
- वह लक्ष्य ढूंढें जिसमें मौजूद कन्वर्ज़न ऐक्शन में आपको बदलाव करना है. इसके बाद, लक्ष्य में बदलाव करें पर क्लिक करें.
- आपको जो कन्वर्ज़न ऐक्शन अपडेट करना है उसके बगल में मौजूद ड्रॉप-डाउन मेन्यू पर क्लिक करके, प्राइमरी ऐक्शन या सेकंडरी ऐक्शन चुनें.
- बदलाव सेव करें पर क्लिक करें.