सूचना

कृपया ध्यान रखें कि ग्राहक सहायता टीम, डिसप्ले के लिए सेट की गई आपकी मौजूदा भाषा में समस्या हल करने से जुड़ी सेवाएं उपलब्ध नहीं कराती. सहायता टीम के स्टाफ़ से संपर्क करने के लिए, कृपया अंग्रेज़ी या कोई ऐसी भाषा (स्पैनिश, पॉर्चगीज़ या जैपनीज़) पर स्विच करें जिसमें समस्या हल करने से जुड़ी सेवाएं उपलब्ध कराई जाती हैं. 

Search Ads 360 के नए वर्शन में Adobe Analytics की मेट्रिक जोड़ना

अपने Search Ads 360 सब-मैनेजर खाते में Adobe Analytics का report suite जोड़ने के बाद, Search Ads 360 में रिपोर्टिंग और ऑटोमेटेड बिडिंग के लिए Adobe Analytics की मेट्रिक जोड़ी जा सकती हैं.

खास अनुमतियों की ज़रूरत है

Search Ads 360 में Adobe Analytics की मेट्रिक जोड़ने से Floodlight कन्वर्ज़न ऐक्शन बनता है. इसलिए, आपके Search Ads 360 उपयोगकर्ता खाते के पास ये सभी अनुमतियां होनी चाहिए:

  • Search Ads 360 में, आपके पास मैनेजर खाते या सब-मैनेजर खाते की अनुमतियां होनी चाहिए
  • आपके खाते के साथ Campaign Manager 360 उपयोगकर्ता की प्रोफ़ाइल भी जुड़ी होनी चाहिए. साथ ही, ये अनुमतियां होनी चाहिए:
    • Floodlight: पूरा ऐक्सेस
    • Campaign Manager 360 API का ऐक्सेस
      Campaign Manager 360 में मौजूद कई उपयोगकर्ता प्रोफ़ाइल वाले Google खातों को Search Ads 360 में ऐक्सेस नहीं किया जा सकता. अगर Campaign Manager 360 में आपके Google खाते से कई उपयोगकर्ता प्रोफ़ाइलें जुड़ी हैं, तो Search Ads 360 खाते को Adobe Analytics से लिंक नहीं किया जा सकता. भले ही, आपके Campaign Manager 360 प्रोफ़ाइलों के पास सही भूमिकाएं हों.

report suite से मेट्रिक जोड़ना

  1. CM360 उपयोगकर्ता के पैरंट खाते से जुड़े किसी सब-मैनेजर खाते पर जाएं.
  2. पेज मेन्यू में, “टूल और सेटिंग” में जाकर, कन्वर्ज़न पर क्लिक करें.
  3. खास जानकारी पर क्लिक करें.
  4. +कन्वर्ज़न ऐक्शन बनाएं पर क्लिक करें. इसके बाद, “इंपोर्ट करें” चुनें.
  5. "Adobe Analytics" के बगल में मौजूद रेडियो बटन को चुनें.
  6. कैटगरी चुनें पर क्लिक करें और ड्रॉप डाउन से सही कैटगरी चुनें.
  7. कोई report suite चुनें पर क्लिक करें. इसके बाद, जारी रखें पर क्लिक करें.
  8. अपनी कार्रवाई के लिए लक्ष्य की कैटगरी चुनें.
  9. कन्वर्ज़न को कोई नाम दें.
  10. अब आपको Adobe Analytics के report suite से वे वैरिएबल चुनने होंगे जिन्हें ट्रैक करना है.
    • अगर आपने खरीदारी की कोई कैटगरी पहले से चुनी हुई है, तो आपको यहां दो वैरिएबल चुनने होंगे. पहला वैरिएबल लेन-देन की संख्या दिखाएगा और दूसरा, उनसे मिलने वाला रेवेन्यू दिखाएगा.
    • अगर कोई ऐसी कैटगरी चुनी जाती है जो खरीदारी से जुड़ी नहीं है, तो report suite से सिर्फ़ वह वैरिएबल चुनना होगा जो आपके बनाए जा रहे कन्वर्ज़न ऐक्शन पर मैप करता है.
  11. बनाएं पर क्लिक करें और सेटअप पूरा करें.

अगर कैलकुलेट की गई मेट्रिक, Adobe Analytics में सही उपयोगकर्ता के साथ शेयर नहीं की जाती हैं, तो हो सकता है कि वे Search Ads 360 में उपलब्ध न हों. अपने Adobe Analytics report suite से लिंक करते समय, Search Ads 360 के साथ इंटिग्रेशन के ज़रूरी हिस्से के तौर पर आपको “तकनीकी खाता आईडी” देना होगा. कैलकुलेट की गई मेट्रिक को इसी तकनीकी खाता आईडी के साथ शेयर किया जाना चाहिए, ताकि वह बाद में इंटिग्रेशन में मेट्रिक के तौर पर इस्तेमाल के लिए उपलब्ध हो सके. कैलकुलेट की गई मेट्रिक शेयर करने के तरीके के बारे में ज़्यादा जानें.

ध्यान दें: report suite में, एक समय पर एक कन्वर्ज़न ऐक्शन में सिर्फ़ एक वैरिएबल का इस्तेमाल किया जा सकता है. अगर आपको कोई ऐसी नई मेट्रिक जोड़नी है जो उपलब्ध सूची में नहीं है, तो नीचे दिया गया तरीका अपनाएं:

  1. पुष्टि करें कि मेट्रिक मान्य है, जो Search Ads 360 पर काम करती है.
  2. देखें कि वह Adobe Analytics के report suite में है या नहीं.
  3. ऊपर दिए गए दोनों चरण पूरे करने के बाद, आखिर में यह देखें कि किसी दूसरे कन्वर्ज़न ऐक्शन में उसका इस्तेमाल तो नहीं हो रहा है.
  4. अगर किसी दूसरे कन्वर्ज़न ऐक्शन में उस मेट्रिक का इस्तेमाल किया जा रहा है, तो फिर से उसका इस्तेमाल करने के लिए आपको उसे वहां से हटाना होगा.

Search Ads 360 में मेट्रिक टाइप बदलना

अगर किसी मेट्रिक को ऐक्शन मेट्रिक के तौर पर जोड़ा जाता है और बाद में आपको उसे रेवेन्यू की रिपोर्ट करने वाली मेट्रिक में बदलना है, तो आपको Search Ads 360 से ओरिजनल मेट्रिक को हटाना होगा. इसके बाद, नई रेवेन्यू मेट्रिक जोड़ी जा सकती है.

रेवेन्यू मेट्रिक को ऐक्शन मेट्रिक में बदलने के लिए भी आपको इसी तरह की प्रक्रिया अपनानी होगी. ओरिजनल मेट्रिक को हटाकर, उस टाइप की नई मेट्रिक जोड़ें जिसका आपको इस्तेमाल करना है.

अगले चरण

रिपोर्ट या बिडिंग की रणनीतियों में Adobe Analytics के डेटा का इस्तेमाल करना

report suite और मेट्रिक जोड़ने के बाद एक दिन इंतज़ार करें. इसके बाद, Adobe Analytics के डेटा की रिपोर्टिंग शुरू करें. Search Ads 360 को Adobe Analytics से रिपोर्टिंग डेटा इंपोर्ट करने में पूरा दिन लग सकता है.

इसी विषय से जुड़े कुछ लिंक

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
Google ऐप
मुख्य मेन्यू
4610617233488330446
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
5055977
false
false
false
false