सूचना

कृपया ध्यान रखें कि ग्राहक सहायता टीम, डिसप्ले के लिए सेट की गई आपकी मौजूदा भाषा में समस्या हल करने से जुड़ी सेवाएं उपलब्ध नहीं कराती. सहायता टीम के स्टाफ़ से संपर्क करने के लिए, कृपया अंग्रेज़ी या कोई ऐसी भाषा (स्पैनिश, पॉर्चगीज़ या जैपनीज़) पर स्विच करें जिसमें समस्या हल करने से जुड़ी सेवाएं उपलब्ध कराई जाती हैं. 

Search Ads 360 उपयोगकर्ता के खाते को Adobe Analytics से लिंक करना

लिंक करने से पहले

शेयर किए गए Floodlight कॉन्फ़िगरेशन

अगर Search Ads 360 उपयोगकर्ता का खाता, शेयर किए गए Floodlight कॉन्फ़िगरेशन का हिस्सा है, तो उस उपयोगकर्ता का सिर्फ़ पैरंट खाता ही Adobe Analytics से लिंक किया जा सकता है. इसकी वजह यह है कि Floodlight कन्वर्ज़न ऐक्शन सिर्फ़ पैरंट खाते से बनाया जा सकता है. हालांकि, सभी चाइल्ड खातों के पास, पैरंट खाते में बने Floodlight कन्वर्ज़न ऐक्शन का ऐक्सेस होगा.

Search Ads 360 में, उपयोगकर्ता के उस खाते में साइन इन करें जो Campaign Manager 360 उपयोगकर्ता के पैरंट खाते से जुड़ा है. इसके बाद, इस खाते को Adobe Analytics से लिंक करें. Search Ads 360 उपयोगकर्ता के इस खाते को ऐक्सेस करने के लिए, आपके पास मैनेजर खाते या सब-मैनेजर खाते की अनुमतियां होनी चाहिए.

अगर Campaign Manager 360 उपयोगकर्ता का पैरंट खाता, Search Ads 360 उपयोगकर्ता के खाते से लिंक नहीं किया गया है, तो Search Ads 360 उपयोगकर्ता का खाता बनाएं. इसके बाद, उसे Campaign Manager 360 उपयोगकर्ता के पैरंट खाते से लिंक करें. Search Ads 360 के नए वर्शन में सब-मैनेजर खाता बनाने का तरीका जानें.

Search Ads 360 उपयोगकर्ता के खाते को Adobe Analytics से लिंक करना

यहां सब-मैनेजर खाते को लिंक करने की पूरी प्रोसेस दी गई है. इस लेख में, इसके बारे में पूरी जानकारी बाद में दी गई है:

  1. Adobe Developer Console में OAuth Server-to-Server क्रेडेंशियल बनाएं. Search Ads 360 इसका इस्तेमाल, Adobe Analytics से रिपोर्टिंग डेटा को डाउनलोड करने की अनुमति पाने के लिए करता है.
  2. Search Ads 360 में, Conversion API और Adobe Analytics इंटिग्रेशन चालू करें. इस इंटिग्रेशन में Campaign Manager 360 Conversions API का इस्तेमाल किया जाता है. इसके लिए, आपके Campaign Manager 360 खाते में अनुमतियां मौजूद होती हैं.
ध्यान दें: नए Adobe Analytics इंटिग्रेशन को Search Ads 360 में लिंक करने या फिर से लिंक करने के लिए, OAuth Server-to-Server क्रेडेंशियल की ज़रूरत होगी, ताकि JSON Web Token (JWT) क्रेडेंशियल से माइग्रेट किया जा सके. फ़िलहाल, JWT के मौजूदा उपयोगकर्ताओं को माइग्रेट करने की ज़रूरत नहीं है. ज़्यादा जानकारी के लिए, Adobe JWT के माइग्रेशन से जुड़ी टाइमलाइन देखें.

Adobe Developer Console में OAuth Server-to-Server क्रेडेंशियल बनाना

  1. Adobe Developer Console खाते में साइन इन करें.
  2. OAuth Server-to-Server क्रेडेंशियल लागू करने की गाइड को देखने के लिए, Adobe की साइट पर दिए गए निर्देशों का पालन करें.
  3. एपीआई जोड़ने के बाद, Adobe Developer Console में अपने प्रोजेक्ट पर क्लिक करें. साथ ही, पक्का करें कि "Products & services" में Adobe Analytics API मौजूद है.

ध्यान दें: पक्का करें कि Adobe Developer Console में OAuth2 Server-to-Server क्रेडेंशियल बनाने वाले उपयोगकर्ता के पास, ऐसे report suite और eVars (कन्वर्ज़न वैरिएबल) को ऐक्सेस करने की अनुमति हो जिन्हें आपको Search Ads 360 से इंपोर्ट करना है. अगर Adobe Developer Console में क्रेडेंशियल बनाने वाले उपयोगकर्ता के पास ज़रूरी अनुमतियां नहीं हैं, तो Search Ads 360 इंटिग्रेशन के पास Adobe के report suite और eVars का ऐक्सेस नहीं होगा. आम तौर पर, इस उपयोगकर्ता के पास सिस्टम एडमिन की अनुमतियां होनी चाहिए. हालांकि, कुछ मामलों में Web Services API की अनुमतियां काफ़ी हो सकती हैं. Adobe Analytics के बारे में ज़्यादा जानें.

4. बाईं ओर मौजूद नेविगेशन मेन्यू में, “Credentials” में जाकर, OAuth Server-to-Server पर क्लिक करें. ऐसा करने पर, आपको क्रेडेंशियल की यह जानकारी दिखेगी, जिसे Search Ads 360 में कॉपी करना होगा:

  • क्लाइंट आईडी
  • क्लाइंट सीक्रेट
  • Technical Account ID

Adobe Analytics इंटिग्रेशन को कॉन्फ़िगर करना

खास अनुमतियां होनी चाहिए

Search Ads 360 में, आपके Google खाते के पास मैनेजर या सब-मैनेजर खाते की अनुमति होनी चाहिए.

इंटिग्रेशन चालू करने का तरीका

  1. Search Ads 360 में, ऐसे सब-मैनेजर खाते पर जाएं जो CM360 उपयोगकर्ता के पैरंट खाते से जुड़ा हो.
  2. Search Ads 360 को Adobe Analytics की प्रॉपर्टी से लिंक करें:
    1. पेज मेन्यू में, “टूल और सेटिंग” में जाकर, सेटअप पर क्लिक करें. इसके बाद, लिंक किए गए खाते पर क्लिक करें.
    2. “लिंक करने के लिए उपलब्ध है” सेक्शन में, “Adobe Analytics” पर जाएं.
    3. जानकारी पर क्लिक करें. इसके बाद, Adobe Analytics लिंक करें पर क्लिक करें.
    4. “क्लाइंट आईडी” में, Adobe Developer Console में मौजूद क्लाइंट आईडी डालें.
    5. “क्लाइंट सीक्रेट” में, Adobe Developer Console में मौजूद क्लाइंट सीक्रेट डालें.
    6. “टेक्निकल खाता आईडी” में, Adobe Developer Console में मौजूद टेक्निकल खाता आईडी डालें.
    7. सेव करें पर क्लिक करें.
    8. अनुमति की पुष्टि का मैसेज दिखने के बाद, उस विंडो को बंद करें. इसके बाद, सेव करें पर क्लिक करें.

ऐसा करने से Search Ads 360, आपके Adobe Developer Console इंटिग्रेशन से कनेक्ट होने लगता है. कनेक्ट होने के बाद, एडिट पैनल बंद हो जाता है और सूचना केंद्र में नोट दिखता है.

कनेक्ट न होने पर, एडिट पैनल पर गड़बड़ी का मैसेज दिखता है. पक्का करें कि आपने सही क्लाइंट आईडी और सीक्रेट डाला है.

ध्यान दें: Search Ads 360, विज्ञापन देने वाले उन लोगों या कंपनियों को सहायता देता है जो पहले से ही दूसरे सर्वर को ऐक्सेस करने के लिए OAuth सर्वर का इस्तेमाल कर रही हैं और नए इंटिग्रेशन के लिए, क्लाइंट सीक्रेट में बदलाव करना चाहती हैं.

Search Ads 360 से Adobe OAuth पर माइग्रेट करना

  1. Service Account (JWT) क्रेडेंशियल से OAuth Server-to-Server क्रेडेंशियल पर माइग्रेट करने के लिए, Adobe की migration guide देखें. SA360 के यूज़र इंटरफ़ेस (यूआई) में माइग्रेट करने से पहले, इन चरणों को पूरा करें.
    • अहम जानकारी: अपने मौजूदा JWT क्रेडेंशियल को अनलिंक न करें. ऐसा करने से, Adobe के डेटा पर निर्भर अन्य सिस्टम, जैसे कि ऑटोमेटेड बिडिंग की सुविधा पर अनचाहा और गंभीर असर पड़ सकता है.
  2. अपने Search Ads 360 खाते में साइन इन करें.
  3. उस सब-मैनेजर खाते पर जाएं जहां आपका इंटिग्रेशन कॉन्फ़िगर किया गया है.
  4. पेज मेन्यू में, “टूल और सेटिंग” में जाकर, सेटअप पर क्लिक करें.
  5. लिंक किए गए खाते पर क्लिक करें.
  6. “लिंक किए गए खाते” पेज पर, “Adobe Analytics” बार में मैनेज करें और लिंक करें पर क्लिक करें.
  7. पीले रंग के सूचना बार में, माइग्रेट करें पर क्लिक करें. माइग्रेट करें बटन पर क्लिक करने पर, पुष्टि करने वाला पॉप-अप खुलता है.
  8. “मैंने Adobe Developer Console में, OAuth Server-to-Server क्रेडेंशियल पर माइग्रेट कर लिया है” पर सही का निशान लगाकर पुष्टि करें कि आपने Adobe की साइट पर OAuth माइग्रेशन की प्रोसेस पूरी कर ली है.
  9. Search Ads 360 में, OAuth माइग्रेशन पूरा करें पर क्लिक करें.

Adobe Analytics से खाते को अनलिंक करना

अगर आपका Search Ads 360 खाता पहले से ही Adobe Analytics से लिंक किया गया है और आपको उसे अनलिंक करना है, तो आपके खाते से लिंक किए गए किसी भी report suite से मिलने वाले नए डेटा को ऐक्सेस नहीं किया जा सकेगा. साथ ही, उन report suite का इस्तेमाल करके ट्रैक की जा रही मेट्रिक को भी ऐक्सेस नहीं किया जा सकेगा.

इसके अलावा, अपने Search Ads 360 खाते को अपने Adobe खाते से अनलिंक करने के लिए, इन बातों को समझना ज़रूरी है:

  • Search Ads 360 खाते से, आपके सभी मौजूदा report suite हटा दिए जाएंगे.
  • अब आपको उन report suite और उनमें मौजूद रिपोर्ट मेट्रिक या कन्वर्ज़न ऐक्शन का कन्वर्ज़न डेटा नहीं मिलेगा.
  • अगर आपको उसी खाते को फिर से लिंक करना है, तो फिर से report suite और कन्वर्ज़न ऐक्शन बनाने होंगे. साथ ही, उन्हें उन रिपोर्ट मेट्रिक से लिंक करना होगा जिनके लिए आपको कन्वर्ज़न डेटा चाहिए. इसके अलावा, अगर आपने खाते को फिर से लिंक करने का विकल्प चुना है, तो अब आपको OAuth क्रेडेंशियल का इस्तेमाल करना होगा.

इसका असर उन सिस्टम पर पड़ सकता है जो शायद रिपोर्टिंग या बिडिंग के लिए उस डेटा का इस्तेमाल करते हैं. इसलिए, खाते को सावधानी से अनलिंक किया जाना चाहिए.

अगर आपका कोई सवाल है, तो हमारा सुझाव है कि आप खाते को अनलिंक करने से पहले हमसे संपर्क करें.

अगले चरण

Adobe Analytics खाते से Search Ads 360 खाते को लिंक करने के बाद, उसे उन report suite और रिपोर्ट मेट्रिक की सूची ट्रांसफ़र करने में समय लगेगा जिनका ऐक्सेस आपके पास है. Adobe Analytics के report suite को Search Ads 360 में जोड़ने का तरीका.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
Google ऐप
मुख्य मेन्यू
5340936047947883118
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
5055977
false
false
false
false