सूचना

कृपया ध्यान रखें कि ग्राहक सहायता टीम, डिसप्ले के लिए सेट की गई आपकी मौजूदा भाषा में समस्या हल करने से जुड़ी सेवाएं उपलब्ध नहीं कराती. सहायता टीम के स्टाफ़ से संपर्क करने के लिए, कृपया अंग्रेज़ी या कोई ऐसी भाषा (स्पैनिश, पॉर्चगीज़ या जैपनीज़) पर स्विच करें जिसमें समस्या हल करने से जुड़ी सेवाएं उपलब्ध कराई जाती हैं. 

SA360-Analytics रिपोर्टिंग: परिचय और अहम जानकारी

अगर आपकी साइट या ऐप्लिकेशन पर होने वाली गतिविधियों को ट्रैक करने के लिए, Google Analytics 4 का इस्तेमाल किया जाता है, तो इकट्ठा किए जाने वाले कुछ डेटा को Analytics, Search Ads 360 के साथ शेयर कर सकता है. Search Ads 360 पर यह डेटा उपलब्ध होने के बाद, इनमें से कोई भी काम किया जा सकता है:

ध्यान दें:

  • Google Analytics 4 में एक्सपोर्ट किए गए हर मुख्य इवेंट के लिए, डेटा-ड्रिवन एट्रिब्यूशन मॉडल और लास्ट क्लिक एट्रिब्यूशन मॉडल में से किसी एक को चुना जा सकता है. ऐसा कन्वर्ज़न ऐक्शन की सेटिंग बदलते समय किया जा सकता है.
  • Google Analytics 4 के मुख्य इवेंट के लिए, क्रॉस-चैनल लास्ट क्लिक एट्रिब्यूशन मॉडल, डिफ़ॉल्ट एट्रिब्यूशन मॉडल है.
  • Search Ads 360 की "गिनती" सेटिंग से, इंपोर्ट किए गए Google Analytics कन्वर्ज़न पर कोई असर नहीं पड़ता. Google Analytics में, मुख्य इवेंट की गिनती के तरीके को "हर इवेंट के लिए एक बार" या "हर सेशन के लिए एक बार" पर सेट किया जा सकता है.

Search Ads 360 में Google Analytics 4 के डेटा के बारे में अहम जानकारी

Search Ads 360 की रिपोर्ट में, Google Analytics 4 का डेटा इन आइटम के लिए उपलब्ध होता है:

  • कीवर्ड
  • डाइनैमिक टारगेट
  • टेक्स्ट विज्ञापन
  • शॉपिंग विज्ञापन
  • प्रॉडक्ट के ग्रुप
  • सोशल और क्लाइंट खातों में मौजूद आइटम

अगर आपको Google Analytics 4 के डेटा में, कन्वर्ज़न रिपोर्टिंग में अंतर दिख रहा है, तो इन संभावित वजहों को देखें:

  • Google Analytics से Search Ads 360 में एक्सपोर्ट किया गया डेटा, इवेंट के स्कोप वाला होता है. हालांकि, Google Analytics में Search Ads 360 का डेटा, सेशन के स्कोप वाले डेटा के तौर पर दिखता है. ट्रैफ़िक सोर्स डाइमेंशन के स्कोप के बारे में ज़्यादा जानें.
  • Search Ads 360 और Google Analytics 4, अलग-अलग समय अंतराल पर कन्वर्ज़न की रिपोर्ट करते हैं. इसलिए, वे अलग-अलग संख्या दिखा सकते हैं.
  • अगर Google Analytics 4 के डेटा के लिए एट्रिब्यूशन मॉडल और Google Analytics में विश्लेषण के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले मॉडल में कोई अंतर है, तो डेटा में अंतर हो सकता है.
  • अनुमानित कन्वर्ज़न डेटा, Google Analytics से Search Ads 360 में शेयर नहीं किया जाता.
  • मोबाइल ऐप्लिकेशन के विज्ञापन के इस्तेमाल होने वाले उदाहरणों के लिए सीमित सहायता
    • अगर आपका कैंपेन किसी ऐप्लिकेशन से लिंक है, तो हो सकता है कि Google, Search Ads 360 की विज़िट को ट्रैक न करे. साथ ही, Google Analytics और Google Ads जैसे दूसरे प्रॉडक्ट से मिले क्लिक को एट्रिब्यूट किए गए कन्वर्ज़न की रिपोर्ट भी न दे.

Google Analytics 4 का डेटा, कस्टम कॉलम में दिखेगा. अगर “कन्वर्ज़न” कॉलम शामिल किए गए हैं, तो यह डेटा उन कॉलम में भी उपलब्ध होगा.

सलाह: यह पक्का करने के लिए कि रेवेन्यू मेट्रिक में सही वैल्यू मौजूद है, "वैल्यू" (रेवेन्यू) का डेटा भेजते समय "मुद्रा" सेट करें.

सिर्फ़ Search Ads 360 पर रिकॉर्ड की गई विज़िट से जुड़ा डेटा

Google Analytics 4 सिर्फ़ उन गतिविधियों का डेटा भेजता है जो Search Ads 360 के कैंपेन या क्लिक से मिली विज़िट के दौरान हुई हों. Google Analytics 4, चुने गए एट्रिब्यूशन मॉडल के आधार पर ऐसा करता है. उदाहरण के लिए:

  1. मान लीजिए कि कोई ग्राहक, पेड सर्च वाले ऐसे विज्ञापन पर क्लिक करता है जो Search Ads 360 के ज़रिए दिखाया गया हो.
  2. ऐसा होने पर, उस विज्ञापन के ट्रैकिंग यूआरएल के पैरामीटर की वैल्यू, Search Ads 360 को मिलेगी. इसके बाद, Search Ads 360 उन वैल्यू को विज़िट के तौर पर रिकॉर्ड करेगा.
  3. जब ग्राहक आपकी साइट पर जाएगा, तो Analytics उसे नए सेशन के तौर पर रिकॉर्ड करेगा या किसी मौजूदा सेशन में मेट्रिक जोड़ेगा. इसके बाद, Analytics उस सेशन की गतिविधियों से जुड़ा सभी डेटा, Search Ads 360 को भेजेगा. ऐसा तब होगा, जब पहले चरण में सेशन या कन्वर्ज़न की वजह, Search Ads 360 का कैंपेन या क्लिक हो.

Google Analytics 4 आपकी साइट की अन्य गतिविधियों का डेटा नहीं भेजता. जैसे, डायरेक्ट ट्रैफ़िक से शुरू हुए सेशन या पेड सर्च वाले ऐसे विज्ञापन से शुरू हुए सेशन जिन्हें Search Ads 360 से मैनेज नहीं किया जा रहा हो.

Google Analytics 4, उपयोगकर्ता सेशन को Search Ads 360 की विज़िट से कैसे जोड़ता है, इसके बारे में ज़्यादा जानें.

Google Analytics में पेड सर्च की मेट्रिक

Search Ads 360 और Google Analytics को लिंक करने पर, Google Ads और Microsoft Advertising जैसे Search Ads 360 के क्लाइंट का यह डेटा, Analytics में दिखता है: कैंपेन, लागत डेटा, और पेड सर्च की मेट्रिक.

इंटिग्रेशन की सुविधा चालू होने पर, Search Ads 360 और Google Analytics, दोनों का डेटा ज़्यादातर एक जैसा होता है. हालांकि, दोनों सिस्टम में डेटा प्रोसेसिंग में अंतर होने की वजह से डेटा में मामूली फ़र्क़ दिख सकता है.

Google Analytics 4 और Google Ads को लिंक करने पर, आपको Analytics में वह डेटा दिखेगा जो Google Ads उसे भेजता है. किसी कैंपेन के लिए, Search Ads 360 के डेटा और Analytics में Google Ads से मिलने वाले डेटा में फ़र्क़ हो सकता है. इसकी ये वजहें हो सकती हैं:

  • Search Ads 360, वह डेटा दिखाता है जो Search Ads 360 पर रिकॉर्ड की गई विज़िट से जुड़ा हो. वहीं, Analytics में मौजूद Google Ads की रिपोर्ट में, Google Ads पर मिलने वाले क्लिक से जुड़ा डेटा दिखता है.
  • Search Ads 360 और Analytics, डेटा को अलग-अलग प्रोसेस करता है. इसलिए, दोनों प्लैटफ़ॉर्म पर डेटा प्रोसेस होने के समय में कुछ अंतर हो सकता है.
  • दोनों प्लैटफ़ॉर्म को जब लिंक किया जाता है, उस दिन से Search Ads 360 में Analytics का डेटा दिखना शुरू होता है. लिंक किए जाने से पहले शुरू हुई किसी Analytics रिपोर्ट का डेटा, Search Ads 360 और Analytics दोनों में अलग-अलग होगा.

ध्यान दें: पक्का करें कि विज्ञापन देने वाले लोगों या कंपनियों का वेब सर्वर या रीडायरेक्शन सेवा gclid और gclsrc पैरामीटर, utm पैरामीटर या अन्य पैरामीटर को लैंडिंग पेज यूआरएल से न हटाए.

अगर आपने ऑटो-टैगिंग की सुविधा चालू की है, तो gclid और gclsrc पैरामीटर, Google Ads खातों के लिए अपने-आप जुड़ जाएंगे. वहीं, अन्य खातों के लिए ऐसा तब होगा, जब Search Ads 360 के सब-मैनेजर खाते को Analytics के साथ लिंक किया गया हो.

Search Ads 360 में Analytics का डेटा अपडेट होना

Search Ads 360 की रिपोर्ट में, Analytics की मेट्रिक को अपडेट होने में कुछ समय लग सकता है. ये मेट्रिक, रीयलटाइम (एक मिनट से कम समय) में अपडेट होने से लेकर, एक दिन (24 घंटे या उससे ज़्यादा) तक का समय भी ले सकती हैं. डेटा अपडेट होने में लगने वाला समय, Analytics प्रॉपर्टी की डेटा सीमा और सेवा स्तर समझौतों (एसएलए) पर निर्भर करता है.

स्केलिंग की वजह से, आपकी रिपोर्ट में अंतर हो सकता है. यह अंतर रिपोर्ट की तारीख की सीमा और रिपोर्ट बनाई जाने की तारीख की वजह से हो सकता है. उदाहरण के लिए, अगर आपने 5 जनवरी को 4-5 जनवरी तक की समयसीमा के लिए कोई रिपोर्ट बनाई है, तो पूरे हुए लक्ष्यों की संख्या 100 हो सकती है. वहीं, इसी समयसीमा के लिए 7 जनवरी को रिपोर्ट बनाने पर पूरे हुए लक्ष्यों की संख्या 103 हो सकती है.

Search Ads 360 में Analytics का पूरा डेटा

Analytics में मौजूद रिपोर्ट कभी-कभी सैंपल डेटा दिखाती हैं. हालांकि, Search Ads 360 की रिपोर्ट में Analytics का पूरा डेटा दिखता है.

Search Ads 360 को अनलिंक करना

Search Ads 360 और Analytics को अनलिंक करने पर, ये नतीजे देखने को मिलेंगे:

  • Search Ads 360 में: आपको अब Search Ads 360 में Analytics का नया डेटा नहीं दिखेगा. Search Ads 360 को लिंक किए जाने से लेकर अनलिंक किए जाने के समय तक का पुराना डेटा मौजूद रहेगा. Analytics की रिपोर्ट के कॉलम अब भी उपलब्ध रहेंगे. हालांकि, उनमें सिर्फ़ अनलिंक किए जाने से पहले का डेटा मौजूद रहेगा. Analytics डेटा का इस्तेमाल करने वाली बिडिंग की रणनीतियों के लिए सही डेटा का इस्तेमाल नहीं होगा.
  • Analytics में: आपको अब Analytics में Search Ads 360 के नए वर्शन का डेटा नहीं दिखेगा. Analytics को अनलिंक करने से पहले इकट्ठा किया गया पुराना डेटा मौजूद रहेगा. अगर आपने Google Ads को Analytics से लिंक किया हुआ है, तो आपको अब भी Analytics में वह डेटा दिखेगा जो Google Ads उसे भेजता है.

Search Ads 360 को Analytics से दोबारा लिंक करने पर:

  • Search Ads 360 को किसी Analytics प्रॉपर्टी से दोबारा लिंक करने पर, आपको वह सारा डेटा दिखेगा जो पिछली बार लिंक किए जाने पर इकट्ठा किया गया था. जिस दिन Analytics प्रॉपर्टी को दोबारा लिंक किया गया है उस दिन से नया डेटा भी दिखेगा. जब Analytics प्रॉपर्टी को अनलिंक कर दिया गया था, तो उस दौरान हुई किसी भी गतिविधि का डेटा, Search Ads 360 में नहीं दिखेगा.
  • अगर Search Ads 360 को किसी दूसरी Analytics प्रॉपर्टी से लिंक किया जाता है, तो आपको पुरानी Analytics प्रॉपर्टी से जुड़ा डेटा नहीं दिखेगा. Search Ads 360 के मैनेजर खाते में एक बार में सिर्फ़ एक Analytics प्रॉपर्टी का डेटा दिखता है.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
Google ऐप
मुख्य मेन्यू
15983939849110649567
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
5055977
false
false
false
false