सूचना

कृपया ध्यान रखें कि ग्राहक सहायता टीम, डिसप्ले के लिए सेट की गई आपकी मौजूदा भाषा में समस्या हल करने से जुड़ी सेवाएं उपलब्ध नहीं कराती. सहायता टीम के स्टाफ़ से संपर्क करने के लिए, कृपया अंग्रेज़ी या कोई ऐसी भाषा (स्पैनिश, पॉर्चगीज़ या जैपनीज़) पर स्विच करें जिसमें समस्या हल करने से जुड़ी सेवाएं उपलब्ध कराई जाती हैं. 

एक से ज़्यादा खातों के नियमों की मुद्रा और समय क्षेत्र सेटिंग

मुद्रा चुनना

एक से ज़्यादा खाते मैनेज करते समय, आपको खुद से बनाए गए हर नियम के लिए सिर्फ़ एक मुद्रा चुननी होगी. कोई मुद्रा चुनने के बाद, अन्य सभी मुद्राओं वाले खातों को खाते के बॉक्स से हटा दिया जाता है. इसके बाद, उन्हें आपके नियम के लिए नहीं चुना जा सकेगा.

उदाहरण के लिए, अगर आप अपने नियम के लिए यूरो मुद्रा चुनते हैं, तो खाता बॉक्स में सिर्फ़ यूरो मुद्रा वाले खाते चुन सकेंगे.

अभी यह सुविधा Search Ads 360 के नए वर्शन में नहीं दी गई है. बिडिंग के साथ-साथ, उपलब्ध सुविधाओं के बारे में अप-टू-डेट रहने के लिए, एक्सपीरियंस हब देखें.

समय क्षेत्र और एक से ज़्यादा खाते

अगर आपके अलग-अलग समय क्षेत्रों में कई खाते काम कर रहे हैं, तो नियम के चलने का समय और नियम का मूल्यांकन करने वाले डेटा पर असर पड़ता है. Search Ads 360 के नए वर्शन में टाइम ज़ोन के बारे में ज़्यादा जानें.

खाते के समय क्षेत्र के चलने के समय में अंतर

अगर अलग-अलग टाइम ज़ोन में खाते मैनेज किए जा रहे हैं, तो नियम, खाता मालिक के टाइमज़ोन के हिसाब से होगी. भले ही, खाता किसी भी तरह का हो. मालिक, मैनेजर या सब-मैनेजर हो सकता है.

उदाहरण: मान लें कि आपका सब-मैनेजर खाता पैसिफ़िक टाइम ज़ोन पर और क्लाइंट खाता पूर्वी समय पर सेट है जो उससे तीन घंटे आगे है. आपका ग्राहक अपने टाइम ज़ोन के मुताबिक सोमवार, सुबह 9 बजे जूतों की बिक्री शुरू करने जा रहा है और आप उसके लिए एक ऐसा नियम बनाना चाहते हैं जो “जूतों की बिक्री” टेक्स्ट वाले सभी विज्ञापनों को चालू करेगा. अगर आप नियम को सोमवार, सुबह 9 बजे पर तय करते हैं, तो वह पैसिफ़िक समय के अनुसार सुबह 9 बजे चलेगा, जो दरअसल पूर्वी समय के अनुसार दोपहर 12 बजे होगा.
ध्यान दें: Search Ads 360 के सभी मैनेजर खाते, पैसिफ़िक स्टैंडर्ड टाइम (पीएसटी) का इस्तेमाल करते हैं. टाइम ज़ोन की इस सेटिंग को बदला नहीं जा सकता.

खाते के समय क्षेत्र के डेटा में फ़र्क़

समय क्षेत्र पर ध्यान देना तब और भी ज़रूरी हो जाता है, जब आप किसी नियम की फ़्रीक्वेंसी के लिए दिन का कोई ऐसा समय चुनते हैं जो समय क्षेत्रों के बीच के अंतर की वजह से दो दिन आगे भी खिंच सकता है. इससे नियम के चलने पर मूल्यांकन किए गए डेटा पर असर पड़ सकता है.

उदाहरण: मान लें आपका खाता पूर्वी समय पर सेट है, लेकिन आपके ग्राहक का खाता पैसिफ़िक समय में है. आप पिछले दिन के डेटा का इस्तेमाल करके, रोज़ सुबह 1 बजे चलने वाला नियम सेट अप करते हैं. नियम आपके टाइम ज़ोन के मुताबिक चलता है, लेकिन क्लाइंट खाते के डेटा पर निर्भर करता है. इसलिए, वह आपके लिए सुबह 1 बजे चलेगा जो आपके क्लाइंट खाते के लिए रात 10 बजे है. यह नियम, आपके समय क्षेत्र के बजाय क्लाइंट खाते के समय क्षेत्र के आधार पर, एक दिन पहले का डेटा इस्तेमाल करेगा. इसका मतलब यह है कि दो दिन पुराना डेटा इस्तेमाल किया गया है. ऐसा भी हो सकता है कि आप किसी नियम को “बीते हुए कल के आंकड़ों” पर आधारित करना चाहें, लेकिन ध्यान रखें कि समय क्षेत्र के आधार पर 'बीते हुए कल' शब्द की परिभाषा अलग-अलग हो सकती है.
आपका समय क्लाइंट टाइम नियम के मूल्यांकन में इस्तेमाल किए गए डेटा का समय

आप हर दिन का नियम सेट करते हैं.

  • यह आज शुक्रवार को पूर्वी समय के मुताबिक रात 1 बजे चलता है
क्लाइंट खाते के नज़रिए से, नियम पैसिफ़िक समय के मुताबिक गुरुवार को रात 10 बजे चलता है बुधवार, पैसिफ़िक

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
true
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
Google ऐप
मुख्य मेन्यू
15691102613321615646
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
5055977
false
false
false
false