सूचना

कृपया ध्यान रखें कि ग्राहक सहायता टीम, डिसप्ले के लिए सेट की गई आपकी मौजूदा भाषा में समस्या हल करने से जुड़ी सेवाएं उपलब्ध नहीं कराती. सहायता टीम के स्टाफ़ से संपर्क करने के लिए, कृपया अंग्रेज़ी या कोई ऐसी भाषा (स्पैनिश, पॉर्चगीज़ या जैपनीज़) पर स्विच करें जिसमें समस्या हल करने से जुड़ी सेवाएं उपलब्ध कराई जाती हैं. 

Google के एसएफ़टीपी का एंडपॉइंट बनाना

अगर अक्सर कई बड़ी डेटाशीट अपलोड की जाती हैं, तो एसएफ़टीपी एंडपॉइंट पर अपलोड करने के लिए, खुद का सॉफ़्टवेयर इस्तेमाल किया जा सकता है. एसएफ़टीपी का इस्तेमाल करके बड़ी डेटाशीट को सुरक्षित तरीके से अपलोड करने के बारे में ज़्यादा जानें.

अगर Google के एसएफ़टीपी का इस्तेमाल किया जा रहा है, तो Search Ads 360, बड़ी डेटाशीट में होने वाले बदलावों का अपने-आप पता लगाकर उन्हें अपलोड कर देता है.

मैनेजर, सब-मैनेजर या क्लाइंट खाते से, Google एसएफ़टीपी एंडपॉइंट बनाए और मैनेज किए जा सकते हैं.

Search Ads 360 के नए वर्शन से जनरेट किए गए उपयोगकर्ता नाम और पासवर्ड में बदलाव नहीं किया जा सकता. बंद करें पर क्लिक करने के बाद, आपको पासवर्ड दोबारा नहीं दिखेगा. पासवर्ड खो जाने पर, उसे रीसेट किया जा सकता है. इन्हें किसी पासवर्ड मैनेजर में कॉपी करें.
  1. अपने नए Search Ads 360 खाते में साइन इन करें..
  2. टूल और सेटिंग आइकॉन पर क्लिक करें. 
  3. "बल्क ऐक्शन" में जाकर, अपलोड पर क्लिक करें.
  4. शेड्यूल टैब पर क्लिक करें.
  5. प्लस बटन पर क्लिक करें.
  6. अगर ज़रूरी हो, तो कैंपेन, विज्ञापन ग्रुप, टेक्स्ट विज्ञापन, रिस्पॉन्सिव सर्च विज्ञापन (सर्च क्वेरी के हिसाब से ढल जाने वाले विज्ञापन), रिस्पॉन्सिव डिसप्ले विज्ञापन (स्क्रीन के हिसाब से साइज़ बदलने वाले विज्ञापन), कीवर्ड या नेगेटिव कीवर्ड के लिए ज़रूरी टेंप्लेट चुनने और डाउनलोड करने के लिए, डाउनलोड करें पर क्लिक करें.
  7. शेड्यूल का नाम में, कनेक्शन की जानकारी देने वाला नाम डालें. यह नाम सिर्फ़ Search Ads 360 के नए वर्शन में दिखता है. 
  8. सोर्स में, Google के एसएफ़टीपी का इस्तेमाल करें चुनें.
  9. पहले चरण “कनेक्शन बनाएं” में, कनेक्शन का मकसद में जाकर अपने एसएफ़टीपी एंडपॉइंट का मकसद चुनें.
    • एक से ज़्यादा मकसद चुने जा सकते हैं. अपनी फ़ाइल को रूट फ़ोल्डर के बजाय, किसी खास सब-फ़ोल्डर में छोड़ें, ताकि सिस्टम, कनेक्शन के मकसद को पहचान सके.  
  10. एक से ज़्यादा खाते या यह खाता चुनें.
    • बदलाव सिर्फ़ आपकी फ़ाइल में शामिल किसी भी खाते में लागू हो सकते हैं.
  11. अगर ज़रूरी हो, तो अपलोड पूरा होने पर ईमेल पाएं को चुनकर, जानकारी डालें.
  12. बनाएं पर क्लिक करें.
  13. “एसएफ़टीपी क्रेडेंशियल की समीक्षा करना” वाला दूसरा चरण पूरा करें.
    • किसी Password Manager में अपना पासवर्ड सेव करें.
  14. सेव करें पर क्लिक करें.

एंडपॉइंट बनाया गया. Google के एसएफ़टीपी से अपलोड करने का नया शेड्यूल, शेड्यूल टैब के निचले हिस्से में, "शेड्यूल" टेबल में दिया गया है.

इसी विषय से जुड़े कुछ लिंक

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
13296638928923542321
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
5055977
false
false